बुधवार, अप्रैल 21, 2010

महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ 24 को नाम मात्र शुल्क पर मिलेगें उपकरण

महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ 24 को नाम मात्र शुल्क पर मिलेगें उपकरण

मानव सेवा के लिए अनूठी पहल

भिण्ड 20 अप्रैल 2010

       भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा भिण्ड और श्रीशांताकमल भण्डारी चेरीटेवल इन्दौर के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय भिण्ड के न्यू ओपीडी सेमिनार कक्ष में 24 अप्रैल को शाम 4.30 बजे महावीर मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति माननीय श्री अखिलेश श्रीवास्तव म.प्र. उच्च न्यायालय प्रशासनिक न्यायाधिपति खण्ड पीठ ग्वालियर होगें। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति माननीय श्री ईश्वरसहाय श्रीवास्तव म.प्र.उच्च न्यायालय खण्ड पीठ इन्दौर करेगें।

       मेडीकल इक्यूपमेंट बैंक की स्थापना होने से जरूरत मंद रोगियों को घर पर इलाज के दौरान लगने वाले आवश्यक उपकरण जिसमें मेडीकल बैंड, व्हील चैयर, आक्सीजन सिलेण्डर, बाटर वेग, ट्रेक्सन सामग्री, सक्शन मशीन, नेबोलायजर, बेशाखी, वाकर एवं अन्य उपकरण नाम मात्र के शुल्क पर लोटाये जाने की शर्त पर उपलब्ध कराये जाएगें।

 

सरपंच, सचिव को नोटिस रोजगार नही देने पर हुई कार्यवाही

सरपंच, सचिव को नोटिस रोजगार नही देने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 20 अप्रेल 2010

       ग्राम पंचायत सौरा तहसील अटेर के सरपंच एवं सचिव को मनरेगा के तहत कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुरू किये गये निर्माण कार्यो की सही जानकारी नही देने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये जाकर तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये है।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अटेर एसएल सोनी ने बताया कि ग्राम मल्लपुरा के 26 व्यक्तियों द्वारा कलेक्टर को सामूहिक रूप से दिये गये आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत सौरा के सरपंच एवं सचिव द्वारा महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना उन्हे पंचायत में शुरू हुये रोजगार मूलक निर्माण कार्यो की सही जानकारी नही दी जा रही है। जबकि वे ग्राम पंचायत में निवास करते है और जाबकार्ड धारी व्यक्ति है। रोजगार मूलक कार्य नही मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर  सरपंच एवं सचिव को पदीय दायित्व के निर्वाहन में उदासीनता बरतने के कारण नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया हैे। निर्धारित तीन दिवस की अवधि में संतुष्टिकारक जबाव प्रस्तुत नही करने पर सरपंच सचिव को पद से प्रथक करने की एक पक्षीय कार्यवाही की भी जाएगी। 

 

बारह दिवसीय डीएफपी का विशेष प्रचार अभियान संम्पन्न

बारह दिवसीय डीएफपी का विशेष प्रचार अभियान संम्पन्न

भिण्ड 20 मई 2010

       भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय और जिला प्रशासन भिण्ड के सहयोग से आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में गोहद अंचल में 12 दिवसीय विशेष प्रचार अभियान का समापन ग्राम झांकरी और खडेर में द्वारा सम्पन्न। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाइयॉ प्रदाय की गई। साथ ही आगनबाडी केन्द्रों में बच्चों का बजन लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। जनपद पंचायत गोहद के सीईओ द्वारा कृषकों को परामर्श दिया जाकर समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के निर्माण का संकल्प दिलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।

       8 अप्रैल से आरंभ हुए इस अभियान के दौरान 24 गॉवों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित समग्र स्वच्छता अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, माध्यन्ह भोजन तथा एकीकृत महिला बाल विकास कार्यक्रमों पर समझाईश दी गई। अभियान के दौरान प्रचार दल द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के असामाजिक कृत्यों को समाज से पूर्णत: खत्म करने पर जोर दिया गया।

       इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों, शालाओं और ग्राम बैठकों के माध्यम से बडी संख्या में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान स्वस्थ्य शिशु एवं, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण जन सहित छात्र / छात्राओं सहित विभिन्न वर्गो को जोडा गया। जन जागरूकता कार्यक्रमों में फिल्म शो, सामूहिक चर्चा, चित्र पोस्टर एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस अभियान में  उपनिदेशक श्रीमती पदमा ऑगमों के निर्देशन में ग्वालियर एवं मदसौर इकाईयों ने भाग लिया। प्रचार अभियान दल में नोडल अधिकारी  अजय उपाध्याय, डीएफपी ग्वालियर के सीएस सिंह और मदसौर इकाई के डीएस परमार ने हिस्सा लिया। ग्रामीणजनों को जागरूक बनाने में सक्रिय योगदान दिया।

सब पढे, सब बढें के नारे लगाये ग्रामीण बच्चों ने

       विशेष प्रचार अभियान के तहत ग्राम लहचूरा एवं चितौरा में जन जाग्रति शिविरों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में प्रश्न मंच के दौरान स्कूली बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। प्रश्न मंच कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्य वाक्य सब पढे सब बढे के नारे लगाये। बच्चों से सर्व शिक्षा अभियान के बारे में प्रश्न पूछने गये बच्चो द्वारा पूछे गए प्रश्नों में सही-सही उत्तर दिए गये।

       ग्रामीणों द्वारा एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, किशोरी बालिका स्वास्थ्य, समग्र स्वच्छता अभियान, कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह आदि विषयों पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर दिये गये। कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता के तहत तीन बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम को जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस सरयाम ने संबोधित किया और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुये कृषकों से खेतो में मेढ बंधान कराने पर जोर दिया गया इस अवसर पर एक कृषक के खेत में श्रमदान कार्य सम्पन्न किया गया मेढ बंधान के लिए श्रमदान किया।

 

संबिदा शिक्षक काउसलिंग में 26 पद रिक्त 23 तक होगी काउसलिंग

संबिदा शिक्षक काउसलिंग में 26 पद रिक्त 23 तक होगी काउसलिंग

भिण्ड 20 अप्रैल 2010

       जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के पदो की पूर्ति के लिए 3 अप्रैल से शुरू की गई काउसलिंग के तहत 19 अप्रैल तक की गई काउसलिंग के बाद 26 पद जनपद पंचायतों में रिक्त है। काउसलिंग कार्य 23 अप्रैल तक जारी रहेगा। जनपद पंचायत भिण्ड में संबिदा शाला शिक्षक वर्ग 3 के 8, अटेर में 1, मेहगांव में 11, गोहद में 5 तथा लहार में एक पद रिक्त है। रिक्त पदों की अदतन जानकारी जनपद पंचायत वार जिले की व्यवसाईट .डण्त्दड्ड.द्र.ढ़दृध्.त्द पर भी देखी जा सकेगी। कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष 230023 और 230032 क्रमांक पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

 

भोनपुरा एवं अटेर में खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन आज

भोनपुरा एवं अटेर में खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन आज

       विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में 21 अप्रैल को खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। भिण्ड ब्लॉक के ग्राम भोनपुरा में और अटेर ब्लॉक के अटेर में उक्त शिविर आयोजित किये गये है। संबंधित क्षेत्र के सीईओ जनपद पंचायत एंव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा ग्रामीणजनों से खण्ड स्तरीय शिविर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।

 

जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का कैलेण्डर निर्धारित

जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविरों का कैलेण्डर निर्धारित

जिला स्तरीय 18 और खण्ड स्तरीय 72 शिविर होगें वित्तीय वर्ष में

भिण्ड 20 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा क्षेत्रीय जन शिकायतों का तत्परता से समाधान कराने, विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का बैहतर क्रियान्वयन कराने तथा जिला प्रशासन की गतिविधियों को जन्नोमुखी बनाने के लिए जिला एवं खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित करने के लिए वित्तीय वर्ष का कैलेण्डर निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी विकास खण्डों में तीन-तीन जिला स्तरीय और बारह-बारह खण्ड स्तरीय शिविर लगेगें। जिला स्तरीय शिविर प्रत्येक चार माह में और खण्ड स्तरीय शिविर प्रतिमाह आयोजित होगें।

जिला स्तरीय शिविरों की तिथि एवं ग्रामों का निर्धारण

       भिण्ड ब्लॉक में 18 अगस्त को ग्राम बाराकला, 15 दिसम्बर को ग्राम ऊमरी और 16 मार्च011 को नयागांव में जिला स्तरीय शिविर होगें। अटेर ब्लॉक में 12 मई को ग्राम सुरपुरा, 15 सितम्बर को ग्राम मसूरी और 18 फरवरी 011 को ग्राम प्रतापपुरा में शिविर होगें। मेहगांव ब्लॉक में 16 जून को ग्राम गाता में, ग्राम अमायन में 20 अक्टूबर को और ग्राम सोनी में 24 दिसम्बर को गोहद विकास खण्ड के ग्राम शेरपुर में 16 जुलाई को, ग्राम बडेरा मौ में 19 नवम्बर को तथा ग्राम अंगसोली में 18 मार्च 2011 को, विकास खण्ड रौन के ग्राम रोन में 19 मई को, ग्राम मछण्ड में 27 अगस्त को, तथा ग्राम मानगढ में 24 नवम्बर को विकास खण्ड लहार के ग्राम लहार में 25 जून को, ग्राम अमाहा में 29 सितम्बर को और ग्राम असवार में 28 जनवरी 2011 को जिला स्तरीय शिविर होगें।

खण्ड स्तरीय शिविरों के ग्रामों एवं तिथि की जानकारी

       खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर के आयोजन के क्रम में भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम भोनपुरा में 21 अप्रैल को, ग्राम डिडी में 12 मई को, ग्राम बिलाव में 11 जून को, ग्राम सगरा में 14 जुलाई को, ग्राम बाराकला में 18 अगस्त को, ग्राम नुन्हाटा में 15 सितम्बर को, ग्राम कोट में 13 अक्टूबर को, ग्राम स्योढा में 12 नवम्बर को, ग्राम ऊमरी में 15 दिसम्बर को, ग्राम सराया में 12 जनवरी2011 को, ग्राम कनावर में 18 फरवरी 2011, तथा ग्राम नयागांव में 16 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       अटेर विकास खण्ड के अटेर में 21 अप्रैल को, ग्राम सुरपुरा में 12 मई को, ग्राम जम्होरा में 11 जून को, ग्राम परा में 14 जुलाई को, ग्राम पावई में 18 अगस्त को, ग्राम मसूरी में 15 सितम्बर को, ग्राम पिडोरा में 13 अक्टूबर को, ग्राम सकराया में 12 नवम्बर को, ग्राम ऐतहार में 15 दिसम्बर को, ग्राम कनेरा में 12 जनवरी2011 को, ग्राम प्रतापपुरा में 18 फरवरी 2011 को तथा ग्राम गढा में 16 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम सिलोली में 28 अप्रैल को, ग्राम कुठौदा में 14 मई को, ग्राम गाता में 16 जून को, ग्राम खेरियातोर में 16 जुलाई को, ग्राम बरासों 20 अगस्त को, ग्राम मेघपुरा में 24 सितम्बर को, ग्राम अमायन में 20 अक्टूबर को, ग्राम भारौली खुर्द में 19 नवम्बर को, ग्राम सोनी में 24 दिसम्बर को, ग्राम तेजपुरा में 19 जनवरी 2011 को, ग्राम ददरौआ में 23 फरवरी 2011 को तथा ग्राम कनाथर में 18 मार्च2011 को शिविर होगें।

       गोहद विकास खण्ड के रायतपुरा में 28 अप्रैल को, ग्राम रायकी पाली में 14 मई को, ग्राम देहगांव में 16 जून को, ग्राम शेरपुर में 16 जुलाई को, ग्राम गुरीखा में 20 अगस्त को,, ग्राम खडेर में 24 सितम्बर को, ग्राम कन्यानपुरा में 20 अक्टूबर को, ग्राम बडेरा मौ में 19 नवम्बर को, ग्राम झांकरी में 24 दिसम्बर को, ग्राम मघन में 19 जनवरी2011 को, ग्राम खुर्द में 23 फरवरी 2011 को, ग्राम अंगसौली में 18 मार्च को शिविर होगें।

       रौन विकास खण्ड के ग्राम अचलपुरा में 23 अप्रैल को, ग्राम रौन में 19 मई को, ग्राम पचोखरा में 25 जून को, ग्राम असनेहट में 23 जुलाई को, ग्राम मछण्ड में 27 अगस्त को, ग्राम निवसाई में 29 सितम्बर को, ग्राम विस्वारी में 27 अक्टूबर को, ग्राम मानगढ में 24 नवम्बर को, ग्राम बिरखडी में 29 दिसम्बर को, ग्राम मेहदवा में 28 जनवरी 2011 को, ग्राम बसंतपुरा में 23 फरवरी2011 को, ग्राम मूरतपुरा में 23 मार्च 2011 को शिविर होगें।

       विकास खण्ड लहार के ग्राम सिकरी जागीर में 23 अप्रैल को , ग्राम जगनपुरा में 19 मई को, ग्राम लहार में 25 जून को, ग्राम महुआ में 23 जुलाई को, ग्राम बरहा में 27 अगस्त को, ग्राम अमहा में 29 सितम्बर को, ग्राम गंगेपुरा में 27 अक्टूबर को, ग्राम राहुलीउव को 24 नवम्बर को, ग्राम बडागांव में 29 दिसम्बर को,  ग्राम असवार में 28 जनवरी2011 को, ग्राम फरदुआ में े 23 फरवरी 2011 को, ग्राम बेसपुरा में 23 मार्च2011 को शिविर होगें।