गुरुवार, अप्रैल 22, 2010

कृषि स्थाई समिति की बैठक 26 को

कृषि स्थाई समिति की बैठक 26 को

भिण्ड 21 अप्रैल 2010

       जिला पंचायत भिण्ड की कृषि स्थाई समिति की बैठक 26 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में वर्ष 2009-10 में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना अन्तर्गत प्राप्त आवंटन एवं व्यय भूमि संरक्षण विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष में कराये गये निर्माण कार्य की विकास खण्ड के ग्राम वार कृषक सूची की जानकारी सदस्यों को दी जाएगी। बैठक राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत उद्यान विभाग को वर्ष 2009-10 में प्राप्त आवंटन एवं व्यय तथा लाभान्वित कृषक की जानकारी पर चर्चा होगी।

 

आंगनबाडी नियुक्ति की शिकायतों की अपील आज सुनेगें कलेक्टर

आंगनबाडी नियुक्ति की शिकायतों की अपील आज सुनेगें कलेक्टर

डाइट में होगी सुनवाई

भिण्ड 21 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड जिले की आंगनबाडियों में वर्ष 2007 में हुई नियुक्तियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों की अपील 22 अप्रैल को डाइट भवन भिण्ड में सुनेगें। नियुक्ति के संबंध में जो शिकायतें मिली है उनकी सुनवाई प्रात:9 बजे से शुरू होगी।

 

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

भिण्ड 21 अप्रैल 2010

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि 24 अप्रैल को जिला चिकित्सालय भिण्ड तथा 28 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अटेर और प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र फूफ में पुरूष एवं महिला नसबंदी के लिए परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेगें। जारी अप्रैल माह में पुरूष एवं महिला नसबंदी के 13 नसबंदी शिविर आयोजित किये जा चुके है।

 

मजदूरी हेतु प्रेरित करने के शिविर प्रभावी रूप से हो-कलेक्टर

मजदूरी हेतु प्रेरित करने के शिविर प्रभावी रूप से हो-कलेक्टर

क्लस्टर में आयोजित किये जाए शिविर मेहगांव के गोरमी से शुरू होगा शिविर

भिण्ड 21 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के जाब कार्ड धारी लोगों को रोजगार अर्जित कराने के लिए पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो में मजदूरी करने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित होने वाले शिविर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किये जाए। उक्त शिविर 6-8 ग्रामों के क्लस्टर के रूप में आयोजित किये जाए। शिविरों में जाबकार्ड धारी परिवारों के व्यक्तियों को उपस्थित होने की सूचना दी जाकर और उन्हें ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो में कार्य करने के लिए प्रेरित करने मजदूरों को प्रतिदिन के मान से मजदूरी करने तथा टास्क दर के आधार पर कार्य करने तथा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कौन कौन से निर्माण कार्य जारी है उन कार्यो की जानकारी जाबकार्ड धारी लोगों को दी जाए।

       चम्बल संभागायुक्त के निर्देश के पालन में जिले के जाबकार्ड धारी व्यक्तियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए शिविरों का आयोजन 23 अप्रैल से मेहगांव विकास खण्ड के गोरमी से शुरू हो रहा है। इस दिन गोहद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खुर्द के ग्राम बगुलरी में शिविर होगा।  24 अप्रैल को अटेर ब्लॉक के ग्राम प्रतापपुरा तथा भिण्ड ब्लॉक के ग्राम ऊमरी में और 26 अप्रैल को रौन ब्लॉक के ग्राम बिरखडी तथा लहार ब्लॉक के ग्राम दबोह में शिविर आयोजित किये गये है।