रविवार, अप्रैल 25, 2010

प्रतापपुरा एवं ऊमरी में गरीब सम्मेलन सम्पन्न

प्रतापपुरा एवं ऊमरी में गरीब सम्मेलन सम्पन्न

कृषकों को मेढ बंधान के लिए बनाया गया जागरूक

भिण्ड 167/127

       जिले में शुरू हुये गरीब सम्मेलन के क्रम में शनिवार को अटेर विकास खण्ड के ग्राम प्रतापपुरा और भिण्ड ब्लॉक के ग्राम ऊमरी में सम्पन्न गरीब सम्मेलन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले तथा मनरेगा के जाब कार्ड धारी व्यक्तियों को

 

उ.प्र.से आने वाले बडे वाहनों की हर पल चौकसी के निर्देश

उ.प्र.से आने वाले बडे वाहनों की हर पल चौकसी के निर्देश

वाहन में लदी सामग्रियों का ब्यौरा पंजी में दर्ज हो

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने उत्तरप्रदेश सीमा से आने वाले प्रत्येक बडे वाहनों की हर पल चौकसी करने और वाहनों में लाई जा रही सामग्रियों का ब्यौरा एक पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिये है। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश सीमा से आने वाले प्रत्येक प्रवेश बिन्दु पर वाहनों की सघन जॉच हर पल की जाए। इस कार्य में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सक्रिय सहयोग ले भिण्ड जिले की उत्तरप्रदेश से लगी सभी सीमाओं पर आने जाने वाले बडे वाहनों पर कडी नजर रखते हुये उसमें लादे गये सामग्रियों की जानकारी एक पंजी में दर्ज की जाए। यदि वाहनों में उत्तरप्रदेश से गेहूं लाना पाया जाता है और गेहूं मण्डी समितियों सहित स्थापित किये गये समर्थन मूल्य केन्द्रों पर बिक्री के लिए लाया गया है। तो ऐसे गेहूं को मय लोडिंग वाहन के जप्त किया जाए।

 

ग्रीष्म छुट्टियों में 10 से 11 के बीच बटे मध्यान्ह भोजन

ग्रीष्म छुट्टियों में  10 से 11 के बीच बटे मध्यान्ह भोजन

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को प्रात: 10 से 11 बजे के बीच मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जारी निर्देश में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों खण्ड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यो सहित संबंधित अन्य महकमों निर्देश दिये गये है कि निर्धारित समय पर बच्चों को अनिवार्य रूप से बच्चों  को मध्यान्ह भोजन प्रदाय किया जावे।

 

वाहनों की नम्बर प्लेट पर नम्बर के अलावा कुछ भी लिखना अवैध

वाहनों की नम्बर प्लेट पर नम्बर के अलावा कुछ भी लिखना अवैध

उल्लंघन पर 300 रूपये का जुर्माना

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1989की धारा 50 एवं 51 के तहत वाहनों की नम्बर प्लेट पर पंजीयन नम्बर के अलावा कुछ भी लिखना गैर कानूनी होगा। उल्लंघन होने पर 300 रूपये का जुर्माना लगेगा। प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मोटरयान नियम में वाहनों में लगाई जाने वाली नम्बर प्लेट के संदर्भ में प्रसारित निर्देश में कहा गया है कि नम्बर प्लेट पर पंजीयन नम्बर अग्रेजी अंक में लिखे जाएगें व्यवसायिक वाहन की नम्बर प्लेट पीले रंग की होगी और उस पर काले रंग से अक्षर लिखे जाएगे। जबकि वाहन अन्य वाहनों की नम्बर प्लेट की पृष्ठ भूमि सफेद होगी और काले रंग से पंजीयन नम्बर लिखे जाएगे। दो और तीन पहिया वाहनों की नम्बर प्लेट का आकार 200न्100 मिली मीटर की होगी। जबकि हल्के और भारी मोटरयान की नम्बर प्लेट 340न्200 मिली मीटर का आकार होगा। दो पहिए एवं चार पहिऐ वाहनों की नम्बर प्लेट पर 35 मिली मीटर आकार के अक्षर लिखाना अनिवार्य होगा। नम्बर प्लेट पर पंजीयन नम्बर के अतिरिक्त कुछ भी लिखा जाना अवैध होगा।

 

श्रमिक दिवस से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन

श्रमिक दिवस से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन

कृषि मण्डी भिण्ड में होगा आयोजन

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हरिश्चन्द्र शर्मा के निर्देशन में श्रमिक दिवस एक मई से विधिक सहायता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृखंला में कृषि उपज मण्डी भिण्ड, चौधरी यदुनाथ शीतगृह भिण्ड, गणपति आयल मिल भिण्ड, भगवती शीतगृह भिण्ड तथा नगर पालिका प्रांगण भिण्ड, में साप्ताहिक, विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इन शिविरों के जरिए उपेक्षित तथा पीडित एवं आर्थिक कमजोरी के चलते ऐसे नागरिक जो श्रमिक कार्य के द्वारा अपनी अजीविका चला रहे है। उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराने तथा कानून द्वारा उपलब्ध कराये गये अधिकारों की जानकारी देने के साथ साथ कल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न जानकारी दी जाकर लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भिण्ड जिले के मेहगांव, गोहद एवं लहार न्यायायिक तहसीलों पर भी उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। लोगों को शिविर में उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

गृह राज्यमंत्री ने स्व. संजीव गुप्ता के घर जाकर संवेदना प्रकट की

गृह राज्यमंत्री ने स्व. संजीव गुप्ता के घर जाकर संवेदना प्रकट की

पत्नी और परिजनों को ढांढस बंधाया

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       प्रदेश के गृह ,परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शनिवार को गोहद के  वार्ड नम्बर 6 में स्थित स्वर्गीय संजीव पुत्र बाबूलाल गुप्ता के निवास पर जाकर उनकी धर्मपत्नी एवं परिवजनों से भेंटकर शोक संबेदना प्रकट की। उनके साथ भिण्ड एवं दतिया संसदीय क्षेत्र के सांसद अशोक अर्गल, आईजी संजय झा, डीआईजी मुरैना डीपी गुप्ता ,कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर भी उपस्थित थे।

 व्यापारी संजीव गुप्ता की 17 अप्रैल को अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या की घटना पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने स्वर्गीय संजीव की धर्मपत्नी एवं परिजनों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि हत्या करने वाले लोगों को बक्शा नही जायेगा उन्हें शीघ्र ही पकडा जाएगा। इस हेतु  आईजी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है।

       गृह राज्यमंत्री को सोपे गये मांग पत्र में व्यापारियों द्वारा हत्यारें की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई।

 

तहसील भिण्ड के जनगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 26 से

तहसील भिण्ड के जनगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 26 से

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       तहसीलदार भिण्ड द्वारा बताया गया कि तहसील भिण्ड का ग्रामीण जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 एवं 27 अप्रैल को जेन महाविद्यालय भिण्ड पर सम्पन्न होगा। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में समस्त प्रगणक, सुपर वाईजर एवं कर्मचारियों को प्रात:10 बजे उपस्थित होने की सलाह दी गई है।

 

दो दिवसीय जनगणना प्रशिक्षण डाईट में 28 से

दो दिवसीय जनगणना प्रशिक्षण डाईट में 28 से

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       तहसीलदार अटेर द्वारा बताया गया कि जनगणना कार्य में लगे प्रगणक पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण डाईट भवन भिण्ड में 28 एवं 29 अप्रैल को प्रात:10.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। तहसील अटेर के संबंधित सभी कर्मचारी डाईट भवन भिण्ड में 28 एवं 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

 

मछण्ड एवं दबोह में गरीब सम्मेलन 26 को

मछण्ड एवं दबोह में गरीब सम्मेलन 26 को

भिण्ड 24 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त की पहल पर आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत विकास खण्ड लहार की ग्राम पंचायत मछण्ड एवं दबोह में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राही परिवारों का गरीब सम्मेलन 26 अप्रैल को आयोजित किया गया है। सम्मेलन के जरिए उपस्थित परिवारों के सदस्यों से मनरेगा योजना में जारी श्रमिक मूलक कार्यो में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा अजा एवं अजजा परिवारों को उनके खेत की मेढों पर मेढ बंधान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

 

सामाजिक हितों के कार्य प्रमुखता से हो-संभागायुक्त

सामाजिक हितों के कार्य प्रमुखता से हो-संभागायुक्त

गरीब सम्मेलन बगुलरी एवं गोरमी में सम्पन्न

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने भिण्ड जिले के गोहद एवं मेहगांव विकास खण्ड के गोरमी में शुक्रवार को सम्पन्न गरीब सम्मेलन में ग्रामीणों का आव्हान किया कि सामाजिक हितों से जुडे कार्य जन सहभागिता से सम्पन्न  कराए। उन्होंने कहा कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में क्षेत्रीय जरूरत के हिसाब से समाज के हितों से जुडे अच्छे कार्य में सब लोगों की जनभागीदारी हो। उन्होंने कहा कि जल संबर्द्वन आज की महति जरूरत है। जल समस्या के निदान के लिए शासन और प्रशासन और आम लोगों को मिलकर कार्य करना होगा। गरीब सम्मेलन में कलेक्टर भिण्ड गोहद एवं मेहगांव के एसडीएम तथा  जनपद पंचायतों के सीईओ खण्ड स्तरीय अधिकारी के अलावा विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने ग्रामीणों का आव्हान किया कि विद्युत एवं पेयजल संकट के निदान के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि वर्षाऋतु के जल को संरक्षित करने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसमें सहभागिता निभाए। छोटे छोटे कृषक खेतों पर मेढबंदी करें। जल संबर्द्वन के लिए कृषक खेत तालाब योजना का लाभ ले। उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रोकने के लिए मनरेगा में मेढ बंधान के साथ साथ ग्राम की जल संरचना को पुर्नजीवित करने की महती जरूरत है।

गुटखा खाना एवं नशा करना छोडे

चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने गोहद विकास खण्ड की ग्राम पंचायत खुर्द के ग्राम बगुलरी और नगर पंचायत गोरमी में आयोजित गरीब सम्मेलन में ग्रामीणों का आव्हान किया कि वे नशा करना छोडे और गुटखा खाने की प्रवृत्ति से दूर रहे। उन्होंने कहा कि गुटखा खाने से व्यक्ति के दांत खराब होते है और धीरे-धीरे मुह में घातक बीमारी फैलने का खतरा बढ जाता है। नशे से बचने के लिए हर व्यक्तियों को संकल्प लेना होगा।

बच्चों को शाला जाने के लिए प्रेरित करे

चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने गरीब सम्मेलन में बताया कि शाला जाने योग्य सभी बच्चों को पढने के लिए प्रेरित करें। पारिवारिक परिस्थितियों वश कई बच्चे शाला जाने से वंचित रहते है। माता पिता एवं सामाजिक संगठन से जुडे लोगों को शाला जाने योग्य सभी बच्चों को शाला भेजने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने चिंता जताई कि आज शाला से लोटकर घर में बच्चें नही पढते है और माता पिता द्वारा पढने के लिए कहे जाने पर बच्चे उनकी बातों को अनसुना करते है। बच्चों में आज संस्कारिक एवं नैतिक शिक्षा जाग्रत करना भी जरूरी है।

कलेक्टर भिण्ड ने गरीब सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये बताया कि मनरेगा में श्रमिकों के कार्य नही करने की कठिनाई सामने आने पर उनसे चर्चा करने के उद्देश्य से संभागायुक्त के निर्देश पर इन सम्मेलनों का आयोजन किया गया। जिसके जरिए लोगों को ग्राम पंचायत क्षेत्र में शुरू हुए श्रमिक मूलक कार्यो की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी तथा टास्क दर के आधार पर कार्य करने के घण्टे और ग्राम पंचायत क्षेत्र में कहॉ कहॉ रोजगार मूलक कार्य चल रहे है तथा जल संबर्द्वन कार्यो के लिए मेढ बंधान करने के लिए ब्लॉक वार गरीब सम्मेलन आयोजित किये गये।

बडी संख्या में मिले आवेदन

संभागायुक्त एसडी अग्रवाल और कलेक्टर भिण्ड के भ्रमण के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बडी संख्या में क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिये गये। अनेक ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों को आयुक्त एवं कलेक्टर द्वारा परीक्षण किया जाकर यथासंभव निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।

 

एसडीएम द्वारा मिहोना कृषि मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण लावारिस हाल में दो ट्राली खाद्यान्न जप्त

एसडीएम द्वारा मिहोना कृषि मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण लावारिस हाल में दो ट्राली खाद्यान्न जप्त

खरीदी बंद होने पर रिकार्ड जप्त

मण्डी सचिव के निलंबन का प्रस्ताव तैयार

पंजीकृत व्यावसाइयों को शासकीय कार्य में बाधा डालने पर नोटिस

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा भिण्ड जिले में स्थापित किये गये समर्थन मूल्य केन्द्रों पर क्रय किये जा रहे गेहूं की व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाने के लिए एसडीएम लहार रिंकेश बेश्य द्वारा शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी मिहोना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मिहोना मण्डी में उत्तर प्रदेश से बिक्री के लिए लाई गई दो ट्रेक्टर ट्राली गेहूं  लावारिस हाल में पाये जाने से ट्राली मय खाद्यान्न के जप्त कर  मण्डी एक्ट में कार्यवाही शुरू की गई।

कृषि मण्डी मिहोना की जांच में 21 अप्रैल तक खरीदी होना पाया गया।  22 एवं 23 अप्रैल को खरीदी कार्य बंद होने के चलते एसडीएम द्वारा सेवा सहकारी संस्था मिहोना के रिकार्ड जप्त किये जाकर समिति एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू की गई। निरीक्षण में मण्डी सचिव मिहोना के रिकार्ड की जांच की गई। रिकार्ड प्रमाणित नही पाये जाने पर रिकार्ड की फोटो कांपी कराकर छायाप्रति जप्त की गई तथा मण्डी समिति के सचिव के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर भिण्ड के माध्यम से आयुक्त को भेजने की कार्यवाही शुरू की गई। उधर 9 पंजीकृत व्यापारी जो मण्डी में खाद्यान्न को खरीदने का कार्य करते है की पंजी जप्त की गई। पंजियों के सत्यापन के लिए व्यापारियों को समक्ष में बुलाए जाने पर सत्यापन कार्यवाही में सहयोग करने से व्यापारियों द्वारा मना किया गया। जिससे जप्त की गई रिकार्ड पंजी को शील्ड करने में परेशानियॉ आई। जिसके चलते पंचनामा बनाया गया और पंजीकृत व्यापारियों द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर धारा 353 के तहत नोटिस देने की कार्यवाही शुरू की गई।

 

सुरक्षा की दृष्टि से चैक से भुगतान होगा

सुरक्षा की दृष्टि से चैक से भुगतान होगा

कृषकों एवं व्यापारियों के हित में प्रशासन ने लिया निर्णय

भिण्ड 23 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल, आईजी संजय झा, कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन और पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विशम्बर अग्रवाल एवं सचिव तथा सदस्य और कृषि मण्डी गोहद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को गोहद रेस्टहाउस में सम्पन्न बैठक में व्यापारियों एवं कृषकों के हित में निर्णय लिये गये। जिसके तहत मण्डी में विक्रय के लिए आने वाले कृषकों को भुगतान चैक के माध्यम से होगा। कृषकों को भुगतान के लिए भटकना नही पडेगा। उक्त निर्णय हाल ही में गोहद में गठित घटना के मद्देनजर व्यापारियों एवं कृषकों के हित में जिला प्रशासन द्वारा लिया गया।

       प्रशासन द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों के हित में लिये गये निर्णय से जानमाल के नुकसान की आशंका नही होगी। व्यापारीगण कृषकों से खरीदे गये खाद्यान्न भुगतान के लिए बडी राशि लेकर आते है। इसी तरह कृषक भी खाद्यान्नों की बिक्री करके अपने साथ बडी राशि नगद लेकर चलते है। जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है। बैंक के जरिए कारोबार करने से जानमाल की सुरक्षा के साथ साथ कारोबार में पारदर्शिता बनी रहती है और साथ ही कृषकों के अनावश्यक खर्च में भी रोक लगती है और कृषकों द्वारा नशे के लिए खर्च की जाने वाली राशि में भी प्रतिबंध लगता है।

 

योजना समिति के ग्रामीण सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न

योजना समिति के ग्रामीण सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न

14 सदस्य हुए निर्वाचित

भिण्ड 23  अप्रैल 2010

       पीठासीन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड छोटे सिंह ने बताया कि जिला योजना समिति भिण्ड के ग्रामीण क्षेत्रीय सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसमें 14 सदस्यों का निर्वाचन हुआ । सदस्यों के निर्वाचन के लिए 21 सदस्यों में से 19 सदस्य सम्मेलन में उपस्थित हुये। दो सदस्य अनुपस्थित रहे। सदस्यों के निर्वाचन के लिए 15 नाम निर्देशन प्राप्त हुए। जिसमें 14 नामांकन बैध पाए गये। उम्मेद सिंह यादव का आवेदन विधिमान्य नही पाने से निरस्त हुआ। अभ्यर्थियों के पक्ष में डाले गये मत में अमृतलाल माहौर और रजनी श्रीवास्तव  को 6-6, ओमप्रकाश पुरोहित को 5, कुसमा देवी और पुष्पा को 12-12, केशव सिंह जादौन, जनवेद सिंह, दातार सिंह, पूनम कुशवाह, लोंगश्री, विद्यावती भदौरिया, सुनीता देवी उर्फ रेखा और सोनकली प्रत्येक  को 14-14, प्रथ्वीराज दउआ को 13 मत मिले।