सोमवार, मई 03, 2010

अत्याचार निवारण में पीडित 47 व्यक्तियों को 6,68,500 की सहायता

अत्याचार निवारण में पीडित 47 व्यक्तियों को 6,68,500 की सहायता

भिण्ड  2 मई 2010

       म.प्र. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम में निहित प्रावधानों के अनुसार  भिण्ड जिले के 47 व्यक्तियों को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर 6,68,500 की सहायता राशि स्वीकृति की गई है।

 

नि:शक्त छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क एवं निर्वहन नही पात्रता

नि:शक्त छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क एवं निर्वहन नही पात्रता

म.प्र.मूल निवासी होना अनिवार्य, वार्षिक आय 96 हजार से अधिक नही हो

भिण्ड 2 मई 2010

       महाविद्यालयों में मेडीकल इजीनियरिंग, कम्प्यूटर विज्ञान तथा प्रबंधन में स्नातक एवं स्नातकोतर शिक्षा प्राप्त करने वाले नि:शक्त छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क एवं निर्वहन भत्ता तथा परिवहन भत्ते का लाभ मिलेगा। ऐसे विकलांग जो 40 प्रतिशत या अधिक नि:शक्त है।और जो मेडीकल बोर्ड से प्रमाणित है वे संबंधित प्राचार्य से अपना आवेदन पत्र उप संचालक सामाजिक न्याय को प्रस्तुत कर सकेगें।

 

एक शस्त्र लायसेंस निलंबित

एक शस्त्र लायसेंस निलंबित

भिण्ड 2 मई 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3) बी में निहित प्रावधानों  के तहत ग्राम ककहेरा थाना नयागांव जिला  भिण्ड के निवासी राघवेन्द्र सिंह पुत्र कप्तान सिंह का शस्त्र लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किये है।

 

उप आंगनबाडी कार्यकर्ता नियुक्ति शिकायतो का निराकरण 6 को

उप आंगनबाडी कार्यकर्ता नियुक्ति  शिकायतो का निराकरण 6 को

भिण्ड 2 मई 2010

       जिले के मेहगांव विकास खण्ड में उप आंगनबाडी कार्यकर्ता की नियुक्तियों के संबंध में प्राप्त शिकायत एवं आपत्तियो की निराकरण की कार्यवाही जिला पंचायत भिण्ड में 6 मई को की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती उपासना राय ने समस्त शिकायतकर्ता को शिकायत से संबंधित मूल दस्तावेज साक्ष्य के रूप में उपस्थित रहने की अपील की है।

 

पीएचई मंत्री श्री बिसेन का भ्रमण आज पेयजल एवं गेहूं उपार्जन की समीक्षा करेगें

पीएचई मंत्री श्री बिसेन का भ्रमण आज पेयजल एवं गेहूं उपार्जन की समीक्षा करेगें

भिण्ड 2 मई 2010

       प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमबार 3 मई को भिण्ड आएगें। और कलेक्ट्रेट में आयोजित पेयजल आपूर्ति तथा गेहूं उपर्जान की समीक्षा करेगें। पीएचई मंत्री 11.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेगें। वे वहॉ जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं तथा आमजन से मुलाकात करेगें। तत्पश्चात श्री बिसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित जिला स्तरीय पेयजल एवं गेहूं उपार्जन की समीक्षा करेगें। वे दोपहर 2.30 बजे भिण्ड से दतिया जिले के लिए प्रस्थान करेगें।

 

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण 6 मई से

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण 6 मई से

तैयारियॉ शुरू संचालन समिति की बैठक 4 को

भिण्ड 1 मई 2010

       खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 6 मई से राजीव गांधी स्पोर्ट काम्पलेक्स स्टेडियम, बाल भवन खेल प्रांगण, एसएएफ खेल मैदान एवं जीवाजी क्लब में भिण्ड होगा। जिसके तहत एथलेटिक्स, खौ-खौ, कबड्डी, बालीवाल, फुटबाल, बेटमिटन, टेबिल टेनिस, हॉकी एवं वैटलिफटिंग, कराटे एवं पावर लिफ्टिंग खेलों का आयोजन 6 मई से 5 जून तक प्रतिदिन प्रात: 5.30 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा। इच्छुक खिलाडी इन खेलों हेतु भी आवेदन कर सकते है।

 प्रशिक्षण शिविर में 8 से 18 तक के बालक बालिका खिलाडियों भाग ले सकेगें।  जिला मुख्यालय के अलावा  विकास खण्डों पर भी प्रशिक्षण शिविर होगा। शिविर का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदउपयोग करते हुये श्रेष्ठ खिलाडियों का वर्ष भर के प्रशिक्षण के लिए चयन करना है। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी, क्षेत्रीय प्राचार्य, पीटीआई को में बैठक आयोजित का खेल प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा तैयार की जावेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार इस वर्ष जिला मुख्यालय पर बेडमिटन एवं हॉकी के प्रशिक्षण शिविर लगाना अनिवार्य है।

       खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु 10 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर कार्यालयीन समय पर आवेदन प्राप्त कर सकते है। जिला खेल अधिकारी द्वारा जिले के सभी अभिभावकों, प्राचार्यो से आग्रह किया है कि वे अपने बालक बालिका खिलाडियों को जिनकी उम्र 8 से 18 वर्ष के बीच है। उन्हें इस खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु भेजे।

 

श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

श्रमिक दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

भिण्ड 1 मई 2010

       एक मई श्रमिक दिवस के अवसर पर कृषि उपज मण्डी भिण्ड एवं चौधरी यदुनाथ शीतगृह प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न हुए। शिविर में आरके वर्मा और आरपी अहिरवार, जेएम एफसी भिण्ड, एडवोकेट रामदास सोनी, रामनिवास राठौर, श्रम निरीक्षक अशोक पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता शिवभान सिंह राठौर भी उपस्थित थे।

       इस अवसर पर आरके वर्मा ने श्रमिक दिवस आयोजन के उद्देश्य के अलावा श्रमिकों के लिए कौन कौन से कानूनी अधिकार है। श्रमिकों को कानून में क्या संरक्षण प्राप्त होते है। तथा शोषण मुक्त जीवन जीने के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्रमिक विभाग द्वारा संगठित श्रमिक एवं असंगठित श्रमिक के उत्थान के लिए संचालित प्रस्तु सहायता योजना, चिकित्सा सहायता, विवाह सहायता, मृत्यु पर अंत्यष्ठी सहायता आदि की जानकारी दी गई।

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिश्चन्द्र शर्मा के निर्देशन में श्रमिक दिवस से संकलावध विधिक सहायता शिविरों का आयोजन का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में गणपति आयल मिल, भगवती शीत गृह, नगर पालिका भिण्ड में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित होगें। आयोजित शिविरों के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे व्यक्ति जो श्रमिक कार्य के जरिए अपनी अजीविका चला रहे है। उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

कृषक विद्युत राहत योजना में 11 करोड का सरचार्ज माफ

कृषक विद्युत राहत योजना में 11 करोड का सरचार्ज माफ

भिण्ड 1 मई 2010

       दीनदयाल अत्योदय समिति की समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री एसके त्रिवेदी ने समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह एवं समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुय बताया कि कृषक विद्युत राहत योजना में भिण्ड जिले के कृषकों का 11 करोड रूपये का सरचार्ज माफ हुआ है। जबकि 100 पम्प के ऊर्जीकरण का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में जापानी बैक के सहयोग से तीन वर्ष में तीन उपकेन्द्र स्थापित किये जाकर 22 किलो मीटर लम्बाई की विद्युत लाईन विस्तार कार्य सम्पन्न। उन्होंने बताया कि जिले की गोहद नगर पालिका क्षेत्र में एपीडीआरपी योजना अन्तर्गत 8 करोड रूपये की योजना का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा गया है। इसी तरह जिले की ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुद्रढ करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना अन्तर्गत 44 करोड के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए प्रेषित किये गये है।

फर्जी दस्तावेज से नियुक्ती पाने की जॉच होगी उम्मीदवारों के दस्तावेज सार्वजनिक किये जाएगे

       जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में समिति के अध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की जानकारी में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि भिण्ड में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिन उम्मीदवारों की नियुक्ति आंगनबाडी केन्द्रों के लिए हुई है। उन सभी उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जॉच कराई जा रही है और चयनित सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सार्वजनिक किये जाएगें। चयनित ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने फर्जी दस्तावेज में नियुक्ती प्राप्त की है। और जो नियुक्ती से अपना नाम वापिस लेना चाहते है वे अपना नाम वापिस ले सकेगें। लेकिन दस्तावेजों की जॉच की वैधानिक कार्यवाही शुरू होने पर चयनित ऐसे उम्मीदवार जिनके दस्तावेज फर्जी पाये जाते है उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

पेयजल आपूर्ति बनाए रखने सर्ताकता बरते

       लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए आगामी दो माह सर्ताकता बरतते हुये कार्य करें। पीएचई विभाग के अलावा जिले में स्थापित अन्य मदों के हैण्डपम्पों की जानकारी सार्वजनिक की जाए और वेवसाईट पर सूची उपलब्ध कराए।

अटेण्डर्स हेतु बनेगा आश्रय गृह

       स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री की जानकारी में बताया गया कि जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले रोगियों के अटेण्डर्स के लिए आश्रय गृह बनाया जाना प्रस्तावित है। इस आश्रय गृह में 60 से 70 व्यक्ति रूक सकेगें । आश्रह गृह के निर्माण पर 50 प्रतिशत राशि जन भागीदारी मद से, 25 प्रतिशत रेडक्रास से और 25 प्रतिशत राशि रोगी कल्याण समिति से उपलब्ध कराई जाएगी। जिले में 60365 व्यक्तियों के दीनदयाल उपचार योजना के व्वास्थ्य कार्ड बनाए गये। वर्ष 2009 में 834366 रूपये की राशि व्यय की गई। स्वास्थ्य कार्ड बनाए गये व्यक्तियों में से 25630 रोगियों द्वारा उपचार लाभ लिया गया। इनमें से 3884 रोगी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती हुये।

 

तीन दिनों में किये गये भ्रमण की वार्षिक भ्रमण की जानकारी दे

तीन दिनों में किये गये भ्रमण की वार्षिक भ्रमण की जानकारी दे

भिण्ड 1 मई 2010

       जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक में विभागीय समीक्षा के क्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा द्वारा गत बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किये जाने पर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये शासकीय दायित्वों के निर्वाहन में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने उप संचालक से जिले के मैदानी अंचलों में किये गये भ्रमण और पाई गई कमियों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि गत एक वर्ष में प्रति माह कितने दिवस भ्रमण कर मैदानी अंचलो में संचालित हो रहे चिकित्सालयों की स्थिति किस रूप में पाई गई। यदि चिकित्सालयों की खराब स्थिति पाई गई तो संबंधित संस्था प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई। से जुडी सभी जानकारियॉ तीन दिवस में कलेक्टर को उपलब्ध कराये। कलेक्टर द्वारा प्राप्त जानकारी प्रभारी मंत्री को प्रेषित की जाए।

 

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को गंभीरता बरतने के दिये निर्देश

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को गंभीरता बरतने के दिये निर्देश

पालन प्रतिवेदन नही देने वाले विभागों से स्पष्टीकरण ले

शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही

भिण्ड 1 मई 2010

       प्रदेश के गृह, परिवहन, जेल तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के कियान्वयन में गंभीरता से दायित्व निर्वहन करें। आपने ऐसे कार्यालय प्रमुख जिनके द्वारा पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय से संबंधित पालन प्रतिवेदन जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध नही कराया गया है उन विभागीय अधिकारियों से कलेक्टर को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि शासकीय दायित्व के निर्वाहन में शिथिलिता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी। जिन कार्यालय प्रमुख द्वारा पालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने में शिथिलिता बरती गई है के संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव को वे अपने स्तर से लिखित रूप से अवगत करायेगें। बैठक में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रम, पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, जिला अत्योदय समिति के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा राजे एवं समिति के सदस्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

गरीबों के हित के लिए जनप्रतिनिधि समय दे

       दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष  एवं प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जोर देकर कहा कि गरीबो के हित के लिए जनप्रतिनिधि कुछ समय जरूर निकाले वे सक्रियता बरते और जन कल्याणकारी योजना का लाभ आम लोगों को दिलाने के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि टीम वर्क के रूप में साथ साथ कार्य करें।

प्रभारी मंत्री ने जिला अंत्योदय समिति की बैठक में संबंधित 13 विभागों में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्व अर्जित उपलब्धि की समीक्षा करते हुये लाभान्वित हितग्राहियों की सूची तथा कराये गये विकास मूलक निर्माण कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

विकलांगता परीक्षण शिविरों का आयोजन

       जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने निर्देश दिये कि जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में खण्ड स्तरीय विकलांगता परीक्षण शिविरों का आयोजन मई माह से शुरू किया जाए। इस हेतु कलेक्टर आवश्यक कार्यवाही कराये। शिविरों के माध्यम से विकलांगों को विकलांगता संबंधी प्रमाण पत्र मौके पर उपलब्ध कराये जाए।

मंगल दिवस के आयोजन में गंभीरता बरते

       दीनदयाल अत्योदय समिति की बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आंगनबाडी केन्द्रो में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि आंगनबाडियों में मंगल दिवस के आयोजन में गंभीरता बरती जाए। कुपोषित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के कुपोषण के स्तर को दूर करने के लिए बैहतर प्रयास करें। इस कार्य में ग्रामीणों को जागरूक बनाए और उन्हें पोषण आहार ग्रहण करने के संबंध में जानकारी दी जाए।

सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन हो

       भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने समाज के गरीब तबकों की विवाह योग्य कन्याओं की शादी के लिए सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया है। दीनदयाल अत्योदय समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का समग्र रूप से लाभ दिलाने के लिए सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि आगे आए और समाज के गरीब वर्ग की लडकियों को योजना का लाभ दिलाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में निवास कर रहे गरीब परिजनों को लडकियों की शादी के लिए प्रेरित करें। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का समग्र लाभ दिलाने के लिए भिण्ड जिले में बैहतर कार्य किया जा सकता है। और जिसका लाभ गरीब परिवारों को मिलने से उनकी विवाह योग्य कन्याओं की शादी के आयोजन में मदद मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय से जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में किये जाने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी देते हुये निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों को सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन की तिथियॉ अनिवार्य रूप से दी जाए।

 

मेढ बंधान कार्य में जनप्रतिनिधि सहयोग करे

मेढ बंधान कार्य में जनप्रतिनिधि सहयोग करे

       योजना समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह कलेक्टर एवं सचिव रघुराज राजेन्द्रन ने समिति के सभी सदस्यों से जलाभिषेक अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे उनके क्षेत्र में लोगों को मेढबंधान कराने के लिए जागरूक करे। ऐसे कृषक जो मेढ बंधान करेगें उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूसरों की तुलना में सबसे पहले मिलेगा। इसके अलावा पिछडे वर्ग अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा बीपीएल परिवार के व्यक्ति मनरेगा योजना अन्तर्गत जल संबंर्द्वन एवं संरक्षण के लिए मेढबंधान करा सकेगें।

 

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष शिविर आयोजित होगें

हैण्डपम्प सुधार हेतु विशेष शिविर आयोजित होगें

एक माह चलेगा अभियान

       जिला योजना समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने भिण्ड जिले की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने की समीक्षा के क्रम में जिले में स्थापित हैण्डपम्पों को सुधार के लिए एक माह तक संचालित होने वाले विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। यह शिविर 2 मई से शुरू होकर 1 जून तक संचालित किये जाएगे। प्रभारी मंत्री ने विशेष शिविर में पीएचई महकमे के मैदानी अमले, आरआई तथा पटवारियों का एक दल बनाने के निर्देश दिये गठित किये गये दल के सदस्य ग्रामों में स्थित हैण्डपम्पों की स्थिति का जायजा लेगें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि गठित दल के सदस्य ग्रामों में सर्वे करेगें तथा चालू एवं बंद पडे हैण्डपम्पों की प्रवृष्टि पंजी में संधारित कराएगे और की गई कार्यवाही की प्रतिदिनि की जानकारी जिला मुख्यालय को देगें। विशेष अभियान में सप्ताह भर में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन उन्हें भी भेजने के निर्देश दिये गये। प्रभारी मंत्री ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी को बंद पडी नलजल योजनाओं में से सुधारी गई नलजल योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्थापित हैण्डपम्पों में से अधिकांश हैण्डपम्प खराब होने की जानकारी दिये जाने पर पीएचई एवं राजस्व अमले द्वारा सयुक्त कार्यवाही में हैण्डपम्प चालू एवं बंद होने की जानकारी तस्दीक कराने  के निर्देश दिये गये।

       पेयजल आपूर्ति को सुदृढ बनाने के लिए ग्राम पंचायते एक ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करेगी जो समग्र स्वच्छता अभियान में मैशन का कार्य  कर सकेगा साथ ही जरूरत अनुसार हैण्डपम्प संधारण का कार्य भी करेगा। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एंव समिति के सदस्यों से जिला स्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 230032 एवं 320032 पर पेयजल के संबंध में विभिन्न समस्याओं के साथ साथ किसी भी प्रकार की सूचनाओं को उपलब्ध कराने की जानकारी दी।

 

बलराम ताल्लाब निर्माण अपूर्ण रहने पर अप्रसंन्नता व्यक्त

बलराम ताल्लाब निर्माण अपूर्ण रहने पर अप्रसंन्नता व्यक्त

स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

योजना समिति की बैठक के प्रारंभ में गत बैठक में लिये गये निर्णय पर की गई कार्यवाही की जानकारी कृषि विभाग लोक निर्माण, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ विभाग से प्राप्त की गई। प्रभारी मंत्री ने उप संचालक कृषि से निर्धारित लक्ष्य अनुरूप बलराम तालाब का निर्माण नही होने पर कडी अप्रसन्नता व्यक्त की ओर कलेक्टर को संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने तथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि बलराम ताल योजना अन्तर्गत 19 तालाबों के निर्माण पूर्ण होने थे जिसके विरूद्व 6 तालाबों के निर्माण कार्य पूर्ण कराये गये।

गोरमी को तहसील के मान से मिलेगी विद्युत

       जिला योजना समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह एवं सदस्यों को जानकारी देते हुये अधीक्षण यंत्री एसके त्रिवेदी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा गोरमी को तहसील का दर्जा दिये जाने के मद्देनजर शीघ्र ही तहसील के मान से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इस संबंध में विद्युत वितरण कम्पनी को प्रस्ताव भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति शीघ्र मिलने की संभावना है। स्वीकृति मिलने पर गोरमी को तहसील के मान से प्रतिदिन 14 घण्टे की विद्युत आपूर्ति शुलभ हो सकेगी।

भिण्ड शहर की विद्युत आपूर्ति सुदृढ बनाने एपीडीआरपी योजना का सर्वे जारी

       अधीक्षण यंत्री एसके त्रिवेदी ने जिला योजना समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह की जानकारी में बताया कि भिण्ड शहर की विद्युत आपूर्ति सुदृढ बनाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की एपीडीआरपी योजना के तहत 35 करोड का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु विद्युत वितरण कम्पनी के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है। भिण्ड शहर की विद्युत आपूर्ति सुगम तरीके से बनाने के लिए एपीडीआरपी योजना में सर्वे कार्य जारी है तदउपरांत कार्य योजना तैयार कर एक पखवाडे में विद्युत वितरण कम्पनी को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। उक्त योजना में शहर की बडी बिद्युत लाईन के तार बदले जाएगे। छोटे छोटे ट्रासफार्मर लगेंगे। एलटी लाईन के स्थान पर आर्मड केबल डाली जाएगी। भारोली रोड पर नया सब स्टेशन स्थापित होगा।

 

6013 लाख लागत की ग्रामीण सडक योजना अनुमोदित 3 वर्ष में निर्मित होगी 152 सडके

6013 लाख लागत की ग्रामीण सडक योजना अनुमोदित 3 वर्ष में निर्मित होगी 152 सडके

174 गांव होगें लाभान्वित

       जिला योजना समिति भिण्ड की बैठक में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित उपस्थित सदस्यों ने जिले में बारह मासी ग्रामीण सडक की सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजनान्तर्गत तीन वर्षो में बनने वाली 152 नवीन सडक निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। सडक निर्माण कार्य पर राज्य योजना मद से 3449.29 तथा मनरेगा योजनान्तर्गत 2564.22 सहित कुल 6013.47 लाख रूपये व्यय होगें। सडक निर्माण पूर्ण होने से जिले के 174 ग्रामों की 52365 आबादी लाभान्वित होगी। तीन वर्षो में कुल 278.11 किलो मीटर लम्बाई की सडके बनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री की पहल पर बारह मासी सडक योजना शुरू किये जाने के निर्णय के तहत वर्ष 2013 तक गैर आदवासी क्षेत्रों में 500 से कम आवादी तथा आदिवासी क्षेत्रों में 250 से कम जनसंख्या वाले ग्रामों को ग्रेवल सडके निर्माण से जोडने का लक्ष्य है। प्रथम वर्ष 2010-11 में 70 सडकों का निर्माण  होगा।   कुल  125.31  किलो  मीटर  लम्बाई  की  सडक  बनाई जाएगी। इससे 83 गांव जुडेगें सडक निर्माण कार्य पर 2724.151 लाख रूपये व्यय होगें। वर्ष 2011-12 में 62 सडके 120.50 किलो मीटर लम्बाई की बनेगी 71 गांव लाभान्वित होगें। निर्माण कार्य पर 2555.97 लाख रूपये व्यय होगें। वर्ष 2012-13 में 32.30 किलो मीटर लम्बाई की 20 सडके बनाई जाएगी जिनसे 20 गांव लाभान्वित होगें। सडक निर्माण कार्य पर 733.35 लाख रूपये व्यय होगें।

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

जिला योजना समिति द्वारा बारहमासी ग्रामीण सडक योजना शुरू करने की पहल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह सहित विधायकगण अरविन्द भदौरिया, राकेश शुक्ला,जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा राजे सहित विधायक प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

जनप्रतिनिधियों से प्राप्त 12 सडक निर्माण का प्रस्ताव अनुमोदित

स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय

जिला योजना समिति द्वारा जनप्रतिनिधियों से 12 नवीन सडक निर्माण के प्राप्त प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाकर अनुमोदित किये गये प्रस्ताव को सक्षम स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। अनुमोदित की गई 12 सडकों की लम्बाई 149.23 किलो मीटर है जिसकी लागत 4378.93 लाख रूपये है।

 

प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर बनाने में सहयोग जरूरी-प्रभारी मंत्री कुशवाह

प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर बनाने में सहयोग जरूरी-प्रभारी मंत्री कुशवाह

योजना समिति की बैठक में लिये गये जन हितैषी निर्णय

भिण्ड 30 अप्रैल 2010

       प्रदेश के समग्र विकास में सभी का सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार की भावना से प्रदेश को अग्रणी बनाने की गतिविधि सतत जारी है। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है और उनका बैहतर क्रिन्यावन सुनिश्चित कराया गया है। यह बात प्रदेश के गृह,परिवहन एवं जेल तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में सम्पन्न जिला योजना समिति की बैठक में कही।बैठक में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन, पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, राजेन्द्र शर्मा (राजे), जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह कुशवाह, विधायकगण अरविन्द्र भदौरिया, राकेश शुक्ला सहित भिण्ड गोहद एवं लहार विधायक के प्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य सहित अपर कलेक्टर छोटेसिंह एवं विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

       समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले के समग्र विकास के लिए जन हितेषी निर्णय लेते हुये सर्व शिक्षा अभियान की प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना की तीन वर्षीय कार्ययोजना को संवेदनशीलता से अनुमोदित किया। सर्वशिक्षा अभियान के प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना 2010-11 के तहत प्रत्येक एक किलो मीटर पर प्राथमिक और प्रत्येक तीन किलो मीटर पर माध्यमिक शाला की सुविधा मुहैया हो सकेगी। अप्रवेशी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा मे लाया जावेगा। शाला आकस्मिक निधि से 742 शालाओं को प्रति शाला 7 हजार के मान से राशि दी जा सकेगी। प्राथमिक स्तर पर 4591 और माध्यमिक स्तर पर 2392 शिक्षकों के लिए प्रति शिक्षक 500 रूपये के मान से टीएलएम वितरित करने हेतु शिक्षक ग्रान्ट दी जाएगी। भिण्ड जिले के 6 बीआरसी भवन तथा 151 सीआरसी केन्द्रों के लिए 259.15 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। जबकि जिला शिक्षा केन्द्र एमआईएस सुद्रढीकरण हेतु 155.68 लाख का प्रावधान हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रावधान किये गये है। बालिका शिक्षा योजना में 100 सीटर बालिका छात्रावास भिण्ड विकास खण्ड में शुरू कराना प्रस्तावित किया गया है।