सोमवार, मई 17, 2010

22 मई को मनाया जायेगा अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस

22 मई को मनाया जायेगा अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस

भिण्ड 16 मई 2010

       आगामी 22 मई शनिवार को भिण्ड जिले में भी अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस मनाया जायेगा। लोगों में जैव विविधिता की महता एवं जागरूकता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1992 से 2010 तक अन्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। लोगों में जेव विविधिता एवं संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जैेव विविधिता दिवस पर कार्यक्रम, सेमीनार, संगोष्ठियाँ, निबंध एवं चित्रकला तथा प्रश्न उत्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, प्राचार्य एमजेएस स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड, जिला शिक्षा अधिकारी तथा उत्कृष्ट उमावि प्राचार्य भिण्ड को विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। अर्न्तराष्ट्रीय जैव विविधिता दिवस मनाया जाने हेतु विस्तृत जानकारी .ङ्ढडड्डत्द  एवं .द्रद्मडडदृध्दढ़ पर जानकारी डाउन लोड की जा सकती है।

 

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शादी समारोह में घरेलू गैस का उपयोग न करें

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं शादी समारोह में घरेलू गैस का उपयोग न करें

भिण्ड 16 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों एवं होटल व्यवसायियों तथा ठैला व्यापारियों को घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग नही करने की सलाह दी है। इसी तरह शादी समारोह सहित विभिन्न मागलिक कार्यक्रमों में भी घरेलू गैस के उपयोग के बजाए व्यवसायिक गैस का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्रशासन द्वारा घरेलू गैस का दुरूपयोग रोकने के लिए छापामार कार्यवाही की। व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री दो जून को भिण्ड आएगें

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री दो जून को भिण्ड आएगें

भिण्ड 16 मई 2010

       प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव प्रदेश स्तरीय प्रवास कार्यक्रम के तहत दो जून को भिण्ड आएगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री भार्गव  ग्वालियर से सडक मार्ग द्वारा  प्रात: 9 बजे भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगें। वे अपरान्ह 12 भिण्ड में जन प्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधि से मिलेगें। तत्पश्चात वे दौपहर 2 बजे विभागीय कार्यो की समीक्षा करेगें। श्री भार्गव शाम 4 बजे विकास कार्यो का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करेगें। और 5 बजे कार द्वारा शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेगें।

 

प्रभारी मंत्री ने श्री शेखावत के निधन पर दुख प्रकट किया

प्रभारी मंत्री ने श्री शेखावत के निधन पर दुख प्रकट किया

भिण्ड 15 मई 2010

       पूर्व उप राष्ट्रपति और राजस्थान में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके श्री भेरो सिंह शेखावत के निधन पर प्रदेश के गृह,परिवहन एवं जेल तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रभारी मंत्री ने पूर्व उप राष्ट्रपति श्री शेखावत को अपूर्व व्यक्तित्व का धनी बताया। उनके निधन से देश ने एक सेवाभावी व्यक्ति को खो दिया है।

 

पटवारी चयन की मैरिट सूची अवरोही क्रम में तैयार हो

पटवारी चयन की मैरिट सूची अवरोही क्रम में तैयार हो

भिण्ड 15 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने पटवारी चयन की मैरिट लिस्ट को अवरोही क्रम में तैयार करने के निर्देश दिये है। प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख अमरेश श्रीवास्तव, एसडीएम लहार रिंकेश बैश्य और अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड को दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई के आधार पर 19 मई तक उक्त सूची अनुमोदित कराकर नेट पर प्रकाशित करने के निर्देश दिये गये है। पटवारी चयन के संबंध में जितने भी परीक्षार्थी मैरिट सूची में आये है। उनकी मैरिट लिस्ट अवरोही क्रम में तैयार होगी। जिसमें वर्ग, लिंग, एवं विकलांगता इत्यादि का प्रथक-प्रथक विवरण तैयार होगा। मैरिट लिस्ट में सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के पात्रता एवं अपात्रता का उल्लेख किया जाकर अपात्रता का कारण भी दर्शाया जायेगा।

 

परेड चौराहे से गोल बाजार तक फुटपाथ के अवैध अतिक्रमण हटाये गये

परेड चौराहे से गोल बाजार तक फुटपाथ के अवैध अतिक्रमण हटाये गये

भिण्ड 15 मई 2010

       भिण्ड शहर के मुख्य मार्ग स्थित परेड चौराहे से गोल बाजार तक शनिवार को अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें अनेक दुकानों के फुटपाथ के अतिक्रमण हटाये गये। अतिक्रमण हटाओं दस्ते में राजस्व पुलिस,विद्युत मण्डल और नगर पालिका का अमला शामिल था। एसडीएम भिण्ड मनोज माथुर ने बताया कि नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने और यातायात को सुगम बनाने के लिए नगर पालिका भिण्ड द्वारा शहर के अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है। जिसके आधार पर अतिक्रमण कर्ताओं को सूचना दी गई और शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई। अतिक्रमण हटाओं मुहिम को देख अनेक ऐसे दुकानदार जिन्होंने अतिक्रमण किया था वे स्वयं किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए आगे आये। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत नगर में अभियान के रूप में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत की जाएगी। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं से उनके अवैध अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है।

अतिक्रमण हटाओं अभियान को मील का पत्थर बनाने में नागरिक करे सहयोग

       भिण्ड नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए शुरू हुये अतिक्रमण हटाओं अभियान को मील का पत्थर बनाने के लिए समाज के सभी तबकों का सहयोग जरूरी है। इस अभियान में व्यवसायी एवं दुकानदार, आम नागरिक ,ं जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि सभी को आगे आकर सहयोग करना होगा।

मिसाल बने और अतिक्रमण हटाने आगे आये

       जिला प्रशासन ने नागरिक अपील में कहा है कि अतिक्रमण हटाओं अभियान में अतिक्रमण कर्ता खुद मिसाल बने और किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए आगे आये। भिण्ड नगर की  आवागमन व्यवस्था मेें काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है। शहर में क्या पैदल वाहन बड गये है आवागमन भी बडा है। क्या दो पहिया और क्या चार पहिये धारी आवागम सभी को शहर के मुख्य मार्ग के आवागमन में दिन प्रतिदिन अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडता है। नगर के अतिक्रमण को हटाने की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त और समुचित रूप प्रदान करने के लिए यहॉ के सभी नागरिकों को हर संभव मदद करना होगी। अतिक्रमण हटाओं अभियान नागरिको का अभियान है। इसमें नगर के सभी लोगों को पहल करना होगी।

 

प्रभारी मंत्री अमहा के सामूहिक कन्यादान विवाह में भाग लेगें

प्रभारी मंत्री अमहा के सामूहिक कन्यादान विवाह में भाग लेगें

भिण्ड 15 मई 2010

       प्रदेश के गृह परिवहन एवं जेल तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह रेहकुला माता मंदिर अमहा भिण्ड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत 16 मई को आयोजित कुशवाह समाज के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेगें। प्रभारी मंत्री ग्वालियर से प्रात:8 बजे प्रस्थान कर आलमपुर दबोह होते हुये 11 बजे रेहकुला पहुंचेगें वे अपरान्ह 12 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।

 

बाल सुरक्षा अभियान भिण्ड जिले में भी शुरू 15 जून तक संचालित होगा

बाल सुरक्षा अभियान भिण्ड जिले में भी शुरू 15 जून तक संचालित होगा

0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी जाएगी औषधियाँ

भिण्ड 15 मई 2010

       भिण्ड जिले में भी शनिवार 15 मई से राज्य व्यापी बाल सुरक्षा अभियान का शुभारंभ हुआ। 15 जून तक संचालित होने वाले इस अभियान में 0 से 5 बर्ष तक उम्र के बच्चों का समग्र एवं 6 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बाल सुरक्षा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अभियान के तहत समग्र रूप से 0 से 5 बर्ष तक के आयु के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें जरूरत अनुसार दवाईयों का सेवन कराने के निर्देश दिये गये है।

राज्य सरकार द्वारा बच्चों को छह जान लेवा बीमारियों और कुपोषण से बचाने के लिए बाल सुरक्षा अभियान की शुरूआत 15 मई से की गई है। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु तक के शत प्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य निरोधक दवाईयों का सेवन कराया जायेगा।

       गंभीर कुपोषित पाये जाने वाले बच्चों के ईलाज के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। यह अभियान 15 जून तक पूरे एक माह तक चलेगा। अभियान के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बनाई गई कार्य योजना के तहत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। 1 से 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जायेगा। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों को एक एमएल एक वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को दो एमएल बिटामिन ए घोल पिलाया जायेगा। स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिका जिनकी आयु 11 वर्ष से 17 वर्ष तक है को आयरन का सेवन कराया जायेगा।

       अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का बजन व ग्रोथ मॉनीटरिंग की जाकर कुपोषित बच्चों की सूची तैयार की जायेगी। इसमें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती करने वाले बच्चों की सूची, स्वास्थ्य कैम्प में उपचार के लिए जाने वाले बच्चों की सूची, मध्यम कुपोषित बच्चों की सूची और कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए माताश्री, मामाश्री व बुआश्री निर्धारित करने की सूची प्रथक से बनाई जायेगी। यह सभी कार्य आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा कार्यकर्ता करेगी। स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक संयुक्त रूप से पर्यवेक्षण करेगें प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर संचालित सत्र का पर्यवेक्षण पर्यवेक्षको द्वारा किया जायेगा। सेक्टर मेडीकल आफीसर, आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम की सतत मानीटरिंग की जायेगी। प्रत्येक अधिकारी को एक सेक्टर आवंटित किया गया है। तथा अपने सेक्टर की रिपोलिंग व सही सत्र संचालन के लिए सेक्टर प्रभारी जबावदार रहेगें। अभियान का आकस्मिक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी व ब्लॉक मेडीकल आफीसर द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जायेगा।

 

2 अक्टूबर तक मनेगा ग्राम सभा वर्ष

2 अक्टूबर तक मनेगा ग्राम सभा वर्ष

भिण्ड 14 मई 2010

       मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अनुसार आगामी दो अक्टूबर 2010 तक ग्राम सभा वर्ष मनाया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजय र्तिकी द्वारा  प्रदेश के कलेक्टरों को प्रेषित पत्र में सूचित किया गया है कि दो अक्टूबर 09 से से ग्राम सभा वर्ष मनाया जा रहा है। आगामी 24 जून वीरांगना दुर्गावती बलिदान दिवस 15 अगस्त एवं दो अक्टूबर विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाए। प्रस्तावित ग्राम सभाओं में स्थानीय कार्य सूची के विषयों के अतिरिक्त वार्षिक कलेण्डर 10 में उल्लेखित विषय प्राथमिकता से ऐजेण्डा में शामिल किया जाए।

 

संविदा शाला वर्ग 2 की अंतिम सूची जारी

संविदा शाला वर्ग 2 की अंतिम सूची जारी

भिण्ड 14 मई 2010

       जिला पंचायत भिण्ड द्वारा फरवरी 10 में विज्ञापित संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के नियोजन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 14 मई को शासन के नियमानुसार अंतिम सूची जारी की गई है। प्रकाशित सूची के संबंध में आगामी 10 दिवस में दावे एवं आपत्ति प्राप्त किये जाएगें। जिसके लिए कार्यालय कलेक्ट्रेट भिण्ड के अधीक्षक को नियुक्त किया गया है। प्रकाशित सूची के संबंध में संबंधित अभ्यर्थी दावे एवं आपत्ति कलेक्ट्रेट स्थित अधीक्षक कार्यालय में निर्धारित समय अवधि में आपत्ति प्रस्तुत कर सकेगें। प्रकाशित अनतिम सूची एवं निरस्त आवेदन सूची का अवलोकन कार्यालय कलेक्टर एवं कार्यालय जिला पंचायत भिण्ड के सूचना पटल पर किया जा सकेगा।

 

आदतन अपराधियों को बंदी बनवाने ईनाम घोषित

आदतन अपराधियों को बंदी बनवाने ईनाम घोषित

भिण्ड 14 मई 2010

       पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर द्वारा भिण्ड जिले के आदतन अपराधियों को बंदी बनवाने के लिए ईनाम घोषित किया गया है। अधिकृत जानकारी अनुसार देवेन्द्र सिंह पुत्र गोकुल सिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी लीटियापुरा थाना  सिहौनिया हाल तुलसी कॉलौनी गणेशपुरा जिला मुरैना, माधौ पुत्र बृन्द्रावन मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी सालोन बी थाना पण्डोखर जिला दतिया तथा मैथलीशरण पुत्र शिवदयाल तिवारी निवासी सालोन बी थाना पण्डोखर जिला दतिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्व होने से उन्हें बंदी बनवाने के लिए ईनाम घोषित किया गया है।

 

रोजगार मेले एवं सांझा चूल्हा सम्मेलन का आयोजन

रोजगार मेले एवं सांझा चूल्हा सम्मेलन का आयोजन

भिण्ड 14 मई 2010

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालय पर 17 मई को प्रात:11 बजे से रोजगार मेले एवं सांझा चूल्हा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में बैरोजगार एवं बीपीएल धारी व्यक्तियों को रोजगार प्रशिक्षण की जानकारी भी दी जाएगी।

 

प्रतिनियुक्ती पर कर्मचारियों की व्यवस्था

प्रतिनियुक्ती पर कर्मचारियों की व्यवस्था

भिण्ड 14 मई 2010

       जिले में जारी जनगणना कार्य हेतु लिपिकीय वर्ग तथा भृत्य पद की पूर्ति हेतु प्रतिनियुक्ती पर कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस संबंध में जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख को प्रेषित पत्र में इच्छुक कर्मचारियों के आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है। 

 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 196 कन्याओं का विवाह

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 196 कन्याओं का विवाह

भिण्ड 14 मई 2010

       मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भिण्ड जिले में जारी मई माह में 196 कन्याओं के विवाह सम्पन्न होगें। जिसके तहत जनपद पंचायत लहार में 103, गोहद में 22 और नगर पालिका भिण्ड में 70 विवाह  विभिन्न तिथियों में आयोजित किये गये है। उप संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड द्वारा बताया गया कि लहार की ग्राम पंचायत बरौआ एवं अमहा में 15 मई को 6-6,  16 मई को ग्राम पंचायत रिहाकोला देवी मंदिर प्रांगण में 26 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में 21 और 27 मई को लहार मुख्यालय पर 43 कन्याओं के विवाह सम्पन्न होगें। जनपद पंचायत गोहद में प्रजापति समाज द्वारा 16 मई को 22 कन्याओं के विवाह कराये जा रहे है। जबकि नगर पालिका भिण्ड द्वारा 17 मई को 41 और 28 मई को लोधी समाज की 30 कन्याओं के विवाह सम्पन्न होगें।

 

कुपोषित बच्चों की मॉ के कुपोषण को दूर करने आयोग करेगा पहल शासन को भेजेगें सुझाव

कुपोषित बच्चों की मॉ के कुपोषण को दूर करने आयोग करेगा पहल शासन को भेजेगें सुझाव

महिला आयोग की अध्यक्ष ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का किया निरीक्षण

भिण्ड मई 2010

       मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड के मेटरनिटी वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र तथा गहन शिशु चिकित्सा इकाई का निरीक्षण किया। उनके साथ श्रीमती महिमा चौहान, मुख्य चकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राकेश शर्मा, सिविल सर्जन डा केएन शर्मा भी उपस्थित थे। गहन शिशु चिकित्सा इकाई मे कुपोषित 7 बच्चें उपचार के लिए भर्ती थे। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन से अति कुपोषित बच्चों की माँ के कुपोषण स्तर को दूर करने के लिए बनाई जाने वाले कार्य योजना और उन्हें पोषित बनाने के लिए  क्या किया जा सकता है की जानकारी ली।  और इस हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों पोषित बनाने के लिए जरूरी है कि कुपोषित माँ को भी पोषित बनाया जाए। इस हेतु राज्य महिला आयोग की ओर से  शासन को सुझाव भेजे जाएगे।

       श्रीमती तोमर ने गहन शिशु चिकित्सा इकाई केन्द्र पर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा के साथ साथ पर्याप्त साफ सफाई होने पर इस व्यवस्था को निरंतर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले के कुपोषित बच्चों को समुचित उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाए। इस हेतु मैदानी अंचलों में विशेष पहल की जाए। जो कुपोषित बच्चें उपचार के लिए चिकित्सालय नही लाये जा रहे है उन्हें समुचित उपचार के लिए भर्ती कराया जाए।

घरेलू हिंसा अधिनियम में दो प्रकरण दर्ज

       राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने बताया कि घरेलू हिंसा से पीडित दो महिलाए उनके समक्ष उपस्थित हुई। महिलाओं की व्यथा सुनने के बाद श्रीमती तोमर ने घरेलू हिंसा अधिनियम में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये। श्रीमती तोमर को भिण्ड नगर पुरानी बस्ती विलवार मोहल्ला की श्रीमती विमला देवी और वाटर वर्क्स की श्रीमती रानी देवी ने अपनी व्यथा सुनाई।

 

वर्ष 2010-11 परिवार कल्याण वर्ष घोषित , जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरणा योजना क्रियान्वित

वर्ष 2010-11 परिवार कल्याण वर्ष घोषित , जनसंख्या नियंत्रण हेतु प्रेरणा योजना क्रियान्वित

भिण्ड 13 मई 2010

       प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2010-11 को परिवार कल्याण वर्ष घोषित किया गया है। जनसंख्या स्थिरीकरण तथा प्रदेश के चहुमुखी विकासकरण में सहयोग प्रदान करने आम जन को छोटे परिवार की महत्ता के लिए जागरूक बनाने तथा परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित करना परिवार कल्याण वर्ष का मुख्य उद्देश्य है। जिसके तहत वर्ष 2010-11 में  जिले की कुल जनसंख्या के मान से एक प्रतिशत नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य को अर्जित करने के लिए प्रथम एवं द्वितीय त्रैमास में 15-15 तृतीय त्रैमास में 40 तथा चतुर्थ त्रैमास में 30 प्रतिशत लक्ष्य दम्पतियों की नसबंदी की जाएगी।

       मुख्यमंत्री द्वारा छोटा परिवार सुखी परिवार एवं जनसंख्या नियंत्रण के लिए भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में भी 30 मार्च 2010 से प्रेरणा योजना शुभारंभ की गई है। योजना गरीबी रेखा वाले दम्पति लाभान्वित होगें। योजनान्तर्गत बालिका का विवाह 19 वर्ष या अधिक आयु में होना चाहिए। विवाह के दो वर्ष बाद (महिला की आयु 21 वर्ष या उसके बाद) प्रथम संतान का जन्म होना चाहिए। महिला की आयु 24 वर्ष या उसके बाद अर्थात प्रथम संतान के तीन वर्ष बाद द्वितीय संतान का जन्म हो। द्वितीय संतान के जन्म के एक वर्ष के भीतर महिला या पुरूष द्वारा नसबंदी कराई गई हो। ऐसे परिवार के दम्पति को विवाह के साथ साथ दोनों संतानों के जन्म का पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। प्रथम दो मापदण्ड पूरा करने पर संतान के रूप में यदि पुत्री होती है तो 12 हजार और पुत्र होने पर 10 हजार रूपये के किसान विकास पत्र की पुरस्कार राशि मिलेगी। अगले दो मापदण्ड पूरा करने पर पुत्री होने की स्थिति में 7 हजार और पुत्र होने पर 5 हजार रूपये के किसान विकास पत्र से पुरस्कार किया जाएगा।

 

दीनपुरा सहकारी खरीदी का कार्य समाप्त अनियमित्ता पर हुई कार्यवाही

दीनपुरा सहकारी खरीदी का कार्य समाप्त अनियमित्ता पर हुई कार्यवाही

गेहूं खरीदी हेतु जॉच दल गठित

भिण्ड 13 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा सेवा सहकारी संस्था मर्यादित दीनपुरा को सौपा गया समर्थन मूल्य का खरीदी कार्य  अनियमितता जाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद किया जाकर संस्था द्वारा की गई गेहूं खरीदी कार्य की जॉच के लिए तीन सदस्यीय दल गठित किया गया है। गठित दल सात दिवस में जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगा। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा तहसीलदार भिण्ड द्वारा जांच की जाएगी।

 

अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही जारी

अवैध विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही जारी 

अब तक 78 लोगों के खिलाफ कार्यवाही

भिण्ड 11 मई 2010

       भिण्ड शहर के अवैध कनेक्शनधारी विद्यत उपभोक्ताओं के खिलाफ 11 मई को की गई छापामार कार्यवाही में 09 उपभोक्ताओं पर धारा 135 केतहत प्रकरण पंजीबद्व किये गये।  इसे मिलाकर अब तक 78 लोगों के खिलाफ  कार्यवाही की गई है।  11 मई को 9 लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई जिसमें  श्रीमती रमेश रामसहाय बाथम, कुसुमा देवी बिजयराम शर्मा, रामअवतार शर्मा, कुसुम शिवकुमार सक्सैना, धीर सिंह कुशवाह, जागेश्वर सिंह पहलवान सिंह यादव, टीकाराम छुटकन सिंह कुशवाह, प्रदीप निरजन थापक सभी निवासी हनुमान नगर जामना भिण्ड पर कार्यवाही की गई।