सोमवार, मई 24, 2010

पंच पद के उप निर्वाचन हेतु पंचायतों में दावे आपत्ति प्राप्त अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ

पंच पद के उप निर्वाचन हेतु पंचायतों में दावे आपत्ति प्राप्त अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ

भिण्ड 18 मई 2010

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड द्वारा बताया गया कि भिण्ड जिले के समस्त 6 विकास खण्डों में पंचों के रिक्त 397 पदों के उप निर्वाचन हेतु 179 ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रारंभिक सूची का प्रकाशन  किया जाकर दावे एवं आपत्ति प्राप्त किये गये। तथा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निराकरण के उपरांत परिवर्तन, संशोधन, एवं विलोपन सूची का मुद्रण कराया जाकर मूल सूची में सलग्नीकरण की कार्यवाही 18 मई को की गई। तथा इसी दिवस को अंतिम प्रकाशन भी किया गया।

 

अब तक 26316 मेट्रिक टन गेहूं खरीदी

अब तक 26316 मेट्रिक टन गेहूं खरीदी

भिण्ड 18 मई 2010

       भिण्ड जिले में स्थापित किये गये 26 समर्थन मूल्य के केन्द्रों पर अब तक 26316.7 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई है। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति भिण्ड ने दी।

 

अनियमितता पाने पर 5.83 लाख मूल्य का पेट्रोल डीजल जप्त

अनियमितता पाने पर 5.83 लाख मूल्य का पेट्रोल डीजल जप्त

भिण्ड 18 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा जिले के पेट्रोल पम्पों की अनियमितताओं की सतत जॉच कराई जा रही है। इसीक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड द्वारा गत दिवस गोरमी स्थित कुसल फिलिंग सेन्टर की जांच की गई । जॉच में अनियमितता पाऐ जाने तथा वेध अनुज्ञप्ति नही होने से 5012 लीटर पेट्रोल 7377 लीटर डीजल जप्त किया गया। जप्त किये गये पेट्रोल एवं डीजल कुल लागत 5 लाख 42 हजार 896 रूपये है।

 

मान्यता एवं नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर आपत्ति आमंत्रित

मान्यता एवं नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों पर आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 18 मई 2010

       कलेक्ट्रेट स्थित एस.सी.शाखा के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि जिले में संचालित हो रहे अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री शालाओं की नवीन मान्यता एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं से नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से कराई गई। तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से निरीक्षण के उपरांत प्राप्त प्रकरण को सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्राप्त हुये आवेदन पर आपत्ति एवं तथ्य आमंत्रित किये गये है। जिले की कोई निजी संस्था एवं व्यक्ति उक्त संबंध में कोई तथ्य एवं जानकारी तथा आपत्ति और अभिमत देना चाहते है तो वे समक्ष में उपस्थित हो सकते है। अथवा  डण्त्दड्डदत्ड़.ड़दृ पर मेल से जानकारी भेज सकते है।

 

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 18 मई 2010

       विकलांग कल्याण संघ सुखलिया इन्दौर में संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण  केन्द्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 जुलाई से प्रारंभ होगा। उक्त संस्था के पुनर्वास अधिकारी योगेश चन्द्र रावत ने बताया कि संस्थान में कम्प्यूटर प्रशिक्षण आपसेट प्रिटिंग तथा जरदोजी सिलाई प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। अस्थिबादित एवं श्रवण बाधित बाधित कक्षा 10 वींर् उत्तीण आवेदक कम्प्यूटर के लिए, कक्षा 8 वींर् उत्तीण आवेदक आपसेट प्रटिंग हेतु तथा कक्षा 5 वींर् उत्तीण आवेदन जरदोजी सिलाई के लिए आवेदन कर सकेगें।

       भिण्ड जिले के विकलांगता से ग्रस्त ऐसे व्यक्ति जो व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। वे अपना नाम पता शैक्षणिक योग्यता विकलांगता प्रमाण पत्र तथा विकलांगता दर्शाते हुये एक फोटो सहित आवेदन 20 जून तक विकलांग कल्याण संघ चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा (एमआर10) सुखलिया इन्दौर के पते पर आवेदन भेज सकते है। अस्थिवादित विकलांगों की न्यूनतम विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक अनिवार्य है।