शनिवार, जून 05, 2010

रोवर रेजर ट्रेकिंग अभियान में 8 छात्र उत्तरांचल रवाना 10 जून तक आधार शिविर में लेगें भाग

रोवर रेजर ट्रेकिंग अभियान में 8 छात्र उत्तरांचल रवाना 10 जून तक आधार शिविर में लेगें भाग

भिण्ड 31 मई 2010

       शासकीय अनुसूचित जाति पोस्टमेंट्रिक बालक छात्रावास भिण्ड के 8 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय रोवर रेजर साहसिक अभियान के आधार शिविर हेतु हुआ है। चयनित छात्र उत्तरांचल के सोगबागेश्वर स्थित इन्टर कॉलेज के बसाकैम्प में 1 से 10 जून तक आयोजित ट्रेकिंग अभियान में भाग लेगें। छात्रावास के अधीक्षक राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा छात्रों को गत दिवस भिण्ड रेल्वे स्टेशन से उत्तरांचल के लिए रवानगी दी गई। शिविर में भाग लेने वाले छात्रों की व्यवस्था नि:शुल्क आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा की गई है।

 

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम : 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र छात्राएं हुये उत्तीण

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम : 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 प्रतिशत स्वाध्यायी छात्र छात्राएं हुये उत्तीण

भिण्ड 31 मई 2010

       भिण्ड जिले में हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में 24.24 प्रतिशत नियमित और 12.30 स्वाधयायी छात्र-छात्राएर् उत्तीण घोषित हुये है। नियमित छात्रों में 30 हजार 10 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित हुये। सफल छात्रों में 5 हजार 174 छात्र और 2101 छात्राओं सहित 7275र् उत्तीण हुये है। प्रथम श्रेणी में 1939 छात्र 824 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में 2704 छात्र और 1073 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 531 छात्र और 204 छात्राएंर् उत्तीण हुई है। इसके अलावा 4153 छात्रों और 1899 छात्राओं सहित कुल 6052 छात्र छात्राओं को पूरक  परीक्षा की पात्रता आई है। नियमित छात्रों में 11142 छात्र और छात्राओं में 5541 सहित कुल 16683 छात्र छात्राएं र्अनुत्तीण घोषित हुये है।

अनुसूचित जाति के 383 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में हुयेर् उत्तीण

       अनुसूचित जाति वर्ग  के नियमित छात्रों का परीक्षा परिणाम 16.27 प्रतिशत रहा। जिसमें 18.24 प्रतिशत  छात्र और 11.43प्रतिशत छात्राएें शामिल हैं । अजा वर्ग में 7975 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित किये गये। जिनमें से 1034 छात्र और 264 छात्राओं सहित कुल 1298 छात्र छात्राएंर् उत्तीण घोषित हुये है। इस वर्ग में 306 छात्र और 77 छात्राओं तथा 383 प्रथम श्रेणी में 598 छात्र तथा 150 छात्राओं सहित कुल 748 द्वितीय श्रेणी में और 130 छात्र तथा  37 छात्राओं सहित 167 तृतीय श्रेणी मेंर् उत्तीण हुये है। अजा वर्ग में 1426 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। जबकि 5251 छात्र छात्राएं फैल हुये है।

अनुसूचित जन जाति का परिणाम 17.05 प्रतिशत रहा

       हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में अनुसूचित जनजाति के 17.05 प्रतिशत छात्र छात्राएं सफल रहे है। इस वर्ग में 129 छात्र छात्राओं के परिणाम घोषित किये गये। जिसमें 22र् उत्तीण घोषित हुये है।  33 को पूरक मिली है और 74 र्अनुत्तीण घोषित हुये है। इस वर्ग में 6 छात्र और एक छात्रा प्रथम श्रेणी में 12 छात्र द्वितीय श्रेणी में और एक छात्र तथा दो छात्राएं तृतीय श्रेणी में सफल हुई है।

ओबीसी वर्ग में 2473 छात्र छात्राएं रहे सफल

       हाईस्कूल परीक्षा में अन्य पिछडा वर्ग के 11506 शामिल छात्र छात्राओं में से 2473र् उत्तीण रहे है। इस वर्ग के 650 छात्र और 217 छात्राओं सहित 867 प्रथम श्रेणी में 1013 छात्र तथा  336 छात्राओं सहित 1349 द्वितीय श्रेणी में और 192 छात्र तथा 65 छात्राओं सहित 257 तृतीय श्रेणी मेंर् उत्तीण हुये है।

सामान्य वर्ग के 33.48 छात्र छात्राएं रहे सफल

       हाईस्कूल कक्षा 10वीं में शामिल 10400 छात्र- छात्राओं में से 3482र् उत्तीण घोषित हुये है। जबकि 4677 छात्र छात्राएं र्अनुत्तीण हुये है। इस वर्ग में 2241 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। इस वर्ग में 977 छात्र और 529 छात्राओं सहित 1506 प्रथम श्रेणी में 1081 छात्र और 587 छात्राओं सहित 1668 द्वितीय श्रेणी में और 208 छात्र और 100 छात्राओं सहित 308 तृतीय श्रेणी में सफल रहे है।

स्वाध्यायी छात्रों का परिणाम

       स्वाध्यायी छात्र छात्राएं के रूप में शामिल 772 के परिणाम घोषित किये गये जिसमें से 81 छात्र और 14 छात्राओं सहित 95 सफल रहे। प्रथम श्रेणी में 18 छात्र और दो छात्राएं द्वितीय श्रेणी में 42 छात्र और 5 छात्राएं तथा तृतीय श्रेणी में 21 छात्र और 7 छात्राएं सफल रही है।  147 छात्र छात्राओं को पूरक मिली है। जबकि 279 छात्र और 251 छात्राओं सहित 530 र्अनुत्तीण हुये है।

 

बाढ आपदा से निपटने कोई कमी न रखे बचाव एवं राहत कार्य तत्काल किये जाए

बाढ आपदा से निपटने कोई कमी न रखे बचाव एवं राहत कार्य तत्काल किये जाए

बाढ में डूबने वाली पुल पुलियाओं एवं ग्रामों में बचाव कार्य हेतु कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे

भिण्ड 31 मई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले में मानसून सत्र में बाढ आने एवं अतिवृष्टि की संभावना के चलते आपदा से निपटने के लिए किये जाने वाले कार्यो को पुख्ता  कार्य योजना बनाने और कोई कमी नही रखने के निर्देश दिये है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमबार को सम्पन्न बैठक में अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर, संबंधित 18 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिले के विकास खण्ड मुख्यालयों पर बचाव एवं राहत कार्य हेतु होमगार्ड के तैराकों की सूची एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्णय दिया गया।

       बैठक में अतिवृष्टि होने या बाढ आने की स्थिति में कौन कौन सी आपदा आ सकती है और उनसे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर क्या कार्य योजना कारगर सिद्व होगी और कौन कौन सी सामग्री की जरूरत पडेगी के लिए सामूहिक चर्चा कर निर्णय लिये गये। कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन की स्थिति में मैदानी अमले को पीडित लोगों को बचाने के लिए तत्परता पूर्वक समाधान कारक कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव कार्यवाही की जाए किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। बचाव एवं राहत कार्य की पूर्व तैयारी सजगता एवं सतर्कता से की जाए। बाढ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिए अधिकारियों से पूर्व के अनुभव के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य की कार्ययोजना बनाने हेतु चर्चा की गई।

       अपर कलेक्टर भिण्ड ने लोक निर्माण विभाग को जिले की ऐसी पुल एवं पुलिया जहॉ बाढ आने से आपदा आ सकती है। उन्हे चिन्हित करने और अग्रिम रूप से बचाव एवं राहत कार्य हेतु पुलपुलिया वार कर्मचारियों की अग्रिम तैनाती करने और लगाये गये कर्मचारियों की जानकारी की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। इसी तरह जिले के ऐसे नेशनल हाइवे जहॉ की पुल एवं पुलिया वर्षा से बाधित हो सकती है उनकी सूची तैयार करने और कर्मचारियों की तैनाती करने और  जिले के ऐसे नगरीय क्षेत्र जहॉ पानी का भराव होता है उन स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये।

बाढ से प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी नागरिक दे

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहॉ अतिवृष्टि एवं बाढ आने की आशंका है उन ग्रामों की जानकारी ग्रामीणों से देने की अपील की है। बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले ग्रामों की जानकारी बताने के लिए ग्राम वासी क्षेत्रीय एसडीओ राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित कलेक्ट्रेट स्थित अधीक्षक भू अभिलेख को उपलब्ध करा सकते है।

रेडक्रास ने उपलब्ध कराया 50 हजार

       कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ से निपटने के लिए जिला रेडक्रास की ओर से 50 हजार रूपये का कटेजेंसी फण्ड उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराई गई राशि से जरूरत अनुसार बचाव एवं राहत कार्यो पर खर्चा की जाएगी।