गुरुवार, जून 10, 2010

महिला आयोग की अध्यक्ष का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज

महिला आयोग की अध्यक्ष का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज

भिण्ड 9 जून 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर का भिण्ड जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 10 जून से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्रीमती तोमर गुरूवार को सर्किटहाउस भिण्ड में प्रात:11 बजे से घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेगी एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगी। वे गुरूवार 11 जून को ग्रामीण क्षेत्र लहार में आयोजित कार्यक्रम में प्रकरणों की जांच करेगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगी।

 

समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए क्रियान्यवित किये गऐ कल्याणकारी कार्यक्रम

समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए क्रियान्यवित किये गऐ कल्याणकारी कार्यक्रम

सामाजिक हित में ईमानदारी सर्वोपरि

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण मेेंं 2 करोड की सौगातें दी

भिण्ड 9 जून 2010

       प्रदेश के जेल, परिवहन एवं गृह राज्यमंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को भिण्ड जिले के अटेर एवं भिण्ड विकास खण्ड के ग्रामीण अंचलों के भ्रमण में 2 करोड रूपये से अधिक लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न विकास मूलक कार्यो की आधारशिला रखी। प्रभारी मंत्री ने भिण्ड विकास खण्ड के ग्राम बघपुरा में ग्राम भोनपुरा तक 74 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली 5 किलो मीटर लम्बे मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक मार्ग तथा सुरपुरा में 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड की आधारशिला रखी। ग्राम अटेर में लगभग 71 लाख लागत की नलजल आवर्धन योजना, अटेर में 32 लाख लागत से बनने वाले 30 सीटर छात्रावास और भिण्ड अटेर रोड पर ग्राम बलारपुरा से ग्राम बघेलन का पुरा में 16 लाख रूपये लागत से 1.01 किलो मीटर तक निर्मित होने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक तथा ग्राम परा मे 3 नवीन हैण्डपम्पों के खनन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरविन्द भदौरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष अटेर श्रीमती बेबी उमेश सिंह भदौरिया, राजेश शर्मा राजे,पुष्कर सिंह भदौरिया, केदार सिंह कुशवाह सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन तथा अपर कलेक्टर छोटेसिंह, जनपद पंचायत भिण्ड एवं अटेर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई विमल कुमार सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राकेश शर्मा, सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

       इस अवसर पर प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  समाज के प्रत्येक वर्ग के स्वप्न को साकार करने के लिए  विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं जिनका प्रभावी क्रियान्वयन शुरू किया गया है। जो आम लोगों के  जीवन स्तर के साथ साथ आर्थिक स्तर को ऊचा उठाने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सामाजिक सरोकार की भावना से मूलभूत सुविधाओं से जुडे कार्यो को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी से क्रियान्वयन करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से सामाजिक सरोकार की भावनाओं को महत्ता दी है।

       प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि  जिले के अटेर विकास खण्ड सहित अन्य पिछडे क्षेत्रों में समग्र विकास के लिए प्राथमिकता से कल्याणकारी कार्यक्रमों का क्रियान्वयन शुरू कराया जा रहा है।  आपने ग्राम बघपुरा में विद्युत स्टेशन की स्थापना के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिन्होंने कहा कि विद्युत सब स्टेशन की स्थापना में राशि उपलब्ध कराने के लिए कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी।

पिछडे क्षेत्रों का कायाकल्प होगा मुख्यमंत्री सडक योजना से

       परिवहन एवं गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना से पिछडे क्षेत्रों का कायाकल्प हो सकेगा । उन्होंने  बताया  कि  500  की आवादी वाले ऐसे ग्राम जो मुख्य पहुंच मार्ग की सुविधा से कोसो दूर है उन्हें जोडने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना कारगर सिद्व होगी। उन्होने बताया कि अटेर विधानसभा में अटेर एवं भिण्ड विकास खण्ड के मुख्यमंत्री सडक योजना अन्तर्गत 31 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये है। यह कार्य वर्ष 10-11 एवं 11-12 में पूर्ण होगें।

       प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश की जनता की आस्था और उम्मीद को कायम रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश की जनता ने प्रदेश का दोबारा नेतृत्व करने की जो जिम्मेदारी सौपी है उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए शेष बचे कार्यकाल में रणनीति के आधार पर आम लोगों के हितो से जुडे कार्यक्रमों एवं योजनाओं का  कियान्वयन कराया जावेगा।

जन्म दिन समर्पित किया ग्रामीणों को

       प्रदेश के गृह परिवहन एवं जेल तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपना जन्म दिन ग्रामीणों को समर्पित किया। विधानसभा अटेर के ग्राम बघपुरा, सुरपुरा, परा, बलारपुरा एवं अटेर वासियों के लिए प्रभारी मंत्री का जन्मदिन अनेक सौगाते लेकर आया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों के साथ न सिर्फ अपने जन्मदिन की खुशिया बांटी वरन उन्हें विकास मूलक कार्यो की सौगाते दी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे जनता की आस्था और उम्मीद को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगें। ग्रामीण जनों ने भी प्रभारी मंत्री के उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।

       अटेर के विधायक अरविन्द भदौरिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पिछडे क्षेत्रों में जरूरत अनुसार विकास मूलक कार्यो के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। इसी तरह जरूरत अनुसार ग्रामों में हैण्डपम्प खनित कराये जाएगे। विद्युत सुविधा विहीन बघुपरा  क्षेत्र में विद्युत उलब्ध कराने के लिए सब स्टेशन स्वीकृत कराया जायेगा। इस कार्य में प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री से सहयोग लिया जायेगा। श्री भदौरिया ने बताया कि 5-7 ग्रामों को मिलाकर आम लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेगें। तथा आवश्यक औषधियों का प्रबंध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परा से सुरपुरा मार्ग का निर्माण बर्षा के बाद शुरू होगा। जबकि परा से वौरेश्वर तक 1 करोड 34 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले 4.29 किलो मीटर लम्बे मार्ग निर्माण का कार्य स्वीकृत हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए बजट में राशि का प्रावधान होना शेष है।  20 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ऊमरी से पत्तापुरा मार्ग का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है।

कनेरा योजना शुरू कराने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से करेगें सम्पर्क

       विधायक अटेर अरविन्द भदौरिया ने बताया कि कनेरा योजना अटेर विधानसभा क्षेत्र वासियों की जीवन रेखा सिद्व होगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए वे वर्षा के उपरांत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शेष औपचारिकताए पूरी कराएंगे। तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री से योजना को शुरू कराने के लिए सम्पर्क करेगें। इस योजना के शुरू होने से लगभग 85 ग्राम के लोगों को सिचाई का लाभ मिलेगा।

 

पंच पद हेतु अन्तिम दिन तक 381 नामांकन दाखिल . 16 पद रिक्त, समीक्षा आज

पंच पद हेतु अन्तिम दिन तक 381 नामांकन दाखिल . 16 पद रिक्त, समीक्षा आज

भिण्ड 8 जून 2010

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड एके चादिल ने बताया कि जिले में 397 पंच पदों के लिए होने वाले निर्वाचन के तहत अंतिम दिन 8 जून तक 381 नामांकन दाखिल किये गये। जबकि पंच पद के 16 स्थानों के लिए कोई नामांकन दाखिल नही किया गया। जमा कराये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच बुधवार 9 जून को प्रात:10.30 बजे से संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी द्वारा की जायेगी। शुक्रवार 11 जून की दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।  3 बजे के बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी और प्रतीक चिन्हों के आवंटनों की कार्यवाही की जायेगी। आवश्यक होने पर 21 जून को प्रात:8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतगणना की जायेगी। मंगलवार 22 जून को प्रात:9 बजे से खण्ड मुख्यालयों पर सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जायेगी।

 

इन्टरनेट पर उपलब्ध होगी पशु चिकित्सा सेवा के उपकेन्द्रों की सूची

इन्टरनेट पर उपलब्ध होगी पशु चिकित्सा सेवा के उपकेन्द्रों की सूची

भिण्ड 8 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने पशु चिकित्सा विभाग के जिले में संचालित उपकेन्द्रों की सूची इन्टरनेट पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उपसंचालक को निर्देशित किया गया है कि जिले में विभाग में संचालित उपकेन्द्रों की  जानकारी मय चिकित्सकों एवं अमलों के उपलब्ध कराई जाये।

       कलेक्टर ने वर्षा के पूर्व एवं वर्षा के दौरान पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए प्राथमिकता से टीकाकरण करने के निर्देश दिये है। पशु चिकित्सा विभाग में संचालित मुर्राबुल, जमुना पारी बकरा, डेयरी यूनिट एवं बकरी यूनिट से संबंधित योजनाओं में किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति में जिला कन्ट्रोल रूम के  दूरभाष क्रमांक 07534-230023 पर सम्पर्क किया जा सकता है। अथवा  त्र्ठ्ठदद्मद्वदठ्ठत्.डण्त्दड्डऋढ़ठ्ठत्थ्.ड़दृ  पर शिकायत दर्ज की जा सकेगी।

 

भिण्ड जिले में भी होगी बृहद लोक अदालत , 10 जुलाई को होगा आयोजन

भिण्ड जिले में भी होगी बृहद लोक अदालत , 10 जुलाई को होगा आयोजन

आरंभिक तैयारियॉ शुरू

भिण्ड 8 जून 2010

       जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हरिश्चन्द्र शर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले में भी 10 जुलाई को बृहद लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इस आयोजन की आरंभिक तैयारियाँ शुरू की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश भर में एक साथ बृहद लोक अदालत आयोजित की जायेगी। आयोजित लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण किया जायेगा। इस संबंध में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किये जाकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिये गये है। बृहद लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये है।

       बृहद लोक अदालत जिला मुख्यालय भिण्ड के साथ साथ जिले की न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद, लहार और राजस्व न्यायालय रौन, मिहोना, लहार, मेहगांव, गोहद, अटेर, के न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाकर पक्षकारों को लाभान्वित किया जायेगा। जिसके तहत राजीनामा योग्य प्रकरण, आपराधिक प्रकरण घरेलू हिंसा, मोटर दुघर्टना, दीमानी एवं राजस्व प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा। बृहद लोक अदालत के आयोजन से पक्षकार के मध्य आपसी सदभावना बढती है और कटुता समाप्त होती है। जिससे धन के साथ साथ समय की भी बचत होती है। आपसी समझौते से निर्णय होने पीडित पक्षो को होने वाले व्यय से भी छुटकारा मिलता है।

 

जन सुनवाई में 225 आवेदन मिले , विभागों को समाधान कारक निराकरण करने के दिये निर्देश

जन सुनवाई में 225 आवेदन मिले , विभागों को समाधान कारक निराकरण करने के दिये निर्देश

भिण्ड 8 जून 2010

       कलेक्ट्रेट प्रांगण भिण्ड में मंगलवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जन सुनवाई कार्यवाही में 225 आवेदन मिले। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ समाधान कारक कार्यवाही के लिए प्रेषित किये गये। जिला स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीण अंचलों के विभिन्न आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल को आवेदन प्राप्त किए। प्राप्त आवेदनों का जन सुनवाई स्थल पर परीक्षण किया गया और निराकरण हेतु आवेदन पर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराये गये।

 

भिण्ड में भी लगेगा तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजन की आरंभिक तैयारियॉ शुरू

भिण्ड में भी लगेगा तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजन की आरंभिक तैयारियॉ शुरू

स्टेडियम में होगा आयोजन

भिण्ड 8 जून 2010

       भिण्ड जिले के काश्तकारों को आधुनिक एवं उन्नत खेती के गुर सिखाने के लिए कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है । इस मेले में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उपाय बताये जायेगें साथ ही उन्हेंट्रेक्टर एवं अन्य आधुनिक संचालित योजनाओं तथा उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इस मेले की  आरंभिक तैयारियॉ शुरू कर दी गई है। इस मेले में खरीफ सीजन के लिए किसानों को एक ही स्थान पर खेती की अनेक जानकारी मिलेगी। कृषकों को आधुनिक तकनीक, खरीफ सीजन के दौरान खाद, बीज की उपलब्धता की जानकारी एक ही स्थान पर देने के उद्देश्य से खरीफ वर्ष 2010 में जिला स्तर पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं, कृषि में महिलाओं की भागीदारी, अजा अजजा के कृषकों के लिये प्रशिक्षण, बलराम तालाब, बैलगाडी पर अनुदान आदि क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ किसानों को खरीफ सीजन में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में आधुनिक कृषि यंत्र उपकरण, ट्रेक्टर एवं सिचाई उपकरणो का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जायेगा। कृषि आदानों, बीज, खाद, अर्वरक, खरपतवार नाशक, कीटनाशक, फफूंदनाशक औषधियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। किसानों को उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं पशु पालन से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी। कृषि मेले में पशु चिकित्सक भी उपलब्ध रहेगें कृषि मेले में मिट्टी परीक्षण की सुविधा के साथ कृषि नेट, किसान काल सेन्टर एवं कृषक पाठयशालाओं के आयोजन के बारे में भी बताया जायेगा। कृषकों को अपने उत्पादन की बिक्री हेतु कृषि उपज मण्डी द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। कृषि विज्ञान मेले में पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि उपज मण्डी, सहकारिता विभागों के अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है इस तीन दिवसीय कृषि मेले में प्रतिदिन कृषक सत्र आयोजित किये जायेगे।

 

22 तक मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना गतिविधि होगी

22 तक मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना गतिविधि होगी

भिण्ड 8 जून 2010

       भिण्ड जिले में भी प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य जारी है उल्लेखनीय है कि राज्य में जनगणना 2011 के प्रथम चर में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 7 मई से शुरू हुआ है जो 22 जून तक सम्पन्न होगा। इस अभियान में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने के लिए परिवार अनुसूची भरने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके आधार पर प्रथमत: राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार जाएगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आधार पर ही आगामी चरणो में 15 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के फोटो एवं उंगलियों के निशान भी एकत्रित किये जायेगें। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में एकत्रित सभी आंकडों को कम्प्यूटरीकृत करके भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को पहचान संख्या आवंटित करने के लिए सौपा जायेगा। कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना के तहत  प्रत्येक व्यक्ति के जन सांख्यिकीय एवं महत्वपूर्ण सामाजिक आर्थिक जानकारी एकत्रित की जाना है। यह कार्य सम्पूर्ण देश में एक निश्चित अवधि यथा 9 फरवरी 2011 से 28 फरवरी 2011 के दौरान किया जाएगा।

 

गरीबों के संचालित हाथ ठेला एवं साईकिल रिक्शा योजनाएं

गरीबों के संचालित हाथ ठेला  एवं साईकिल रिक्शा योजनाएं

भिण्ड 8 जून 2010

        प्रदेश के गरीब हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों एवं उनके परिवार के लिए लाभप्रद योजना  लागू की गई है। हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों द्वारा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिये संबंधित नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में पंजीयन करना अनिवार्य होगा। पंजीकृत हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालको को निकाय द्वारा फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी होगा। यह पंजीयन 3 वर्ष की अवधि समाप्त होने पर नवीनीकरण योग्य होगा। योजनान्तर्गत पंजीबद्व हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालकों को शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभ प्रदान किया जायेगा।

      प्रसूति सहायता के लिए पंजीबद्व हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक की पत्नी अथवा पंजीबद्व महिला चालक को अधिकतम दो प्रसूतियों के लिये निर्धारित कलेक्टर दर पर 6 सप्ताह की मजदूरी के समतुल्य राशि, पितृत्व अवकाश के रूप में 15 दिन की मजदूरी के समतुल्य राशि एवं प्रसूति व्यय के लिए रूपये एक हजार नगद भुगतान किया जायेगा।

      छात्रवृत्ति एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में पंजीबद्व चालकों के बच्चों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना 2007 में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप छात्रवृत्ति एवं मेधावी छात्र पुरस्कार स्वीकृत किये जायेगें।

      विवाह सहायता हेतु  पंजीबद्व चालक की दो पुत्रियों की सीमा तक न्यूतम 5 कन्याओं के सामूहिक विवाह के आयोजन में रूपये 6 हजार प्रति विवाह सहायता प्रदान की जायेगी। पंजीबद्व हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक के परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर शासकीय अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति 20 हजार रूपये की सीमा तक प्रतिवर्ष, प्रति परिवार दी जायेगी। इस हेतु दीनदयाल अन्तयोदय उपचार योजना के नियम व मापदण्ड लागू होगें। गंभीर बीमारी की स्थिति में उपरोक्त राशि के अतिरिक्त राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत सहायता दी जायेगी तथा आवश्यकता होने पर उपरोक्तानुसार दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी सहायता दी जायेगी।

      दुघर्टना में मृत्यु की स्थिति में अनुग्रह सहायता  पंजीबद्व हाथठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिये  2 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता परिवार के सदस्य को उपलब्ध कराई जायेगी।

      जनश्री बीमा योजना में जनश्री बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित व्यक्ति की सामान्य मृत्यु होने पर 30 हजार रूपये, दुघर्टना में मृत्यु होने पर अथवा स्वाथी रूप से पूर्ण अपंगता होने पर 75 हजार रूपये, दुघर्टना में एक ऑख् या एक हाथ या पांव अक्षम होने पर 37 हजार 500 रूपये का लाभ दिया जायेगा।

       योजना के तहत बीमित सदस्यों के बच्चों के लिए शिक्षावृत्ति का लाभ दिया जायेगा। इसमें 9 वीं से 12 वीं तक के अध्ययनरत केवल दो विद्यार्थी प्रति परिवार को प्रति माह 100 रूपये की शिक्षावृत्ति दी जायेगी। हितग्राही को शासन द्वारा वित्त पोषित एक बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा।

 

प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम आज , ग्रामीणों को मिलेगी सौगात

प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम आज , ग्रामीणों को मिलेगी सौगात

रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी भाग लेगें 

भिण्ड 8 जून 2010

       प्रदेश के गृह, परिवहन एवं जेल तथा भिण्ड जिले प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को आएगें। प्रभारी मंत्री ग्रामीण अंचलों के भ्रमण कार्यक्रमों में लोगों को अनेक विकास मूलक कार्यो की सौगात देगें तथा ग्रामीण अंचलों के भ्रमण के उपरांत शाम 7.15 बजे रोगी कल्याण समिति बैठक में भाग लेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह प्रात:8 बजे ग्वालियर से सडक मार्ग द्वारा प्रस्थान करेगें। वे 11  बजे अटेर ब्लॉक के ग्राम भोनपुरा में ग्राम बचपुरा तक निर्मित होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेगें। तत्पश्चात सुरपुरा के लिए प्रस्थान करेगें जहॉ वे लोक निर्माण द्वारा निर्मित कराये गये पहुंच मार्ग का लोकार्पण करेगें। वे दोपहर 2.10 बजे ग्राम परा में हैण्डपम्प के शिलान्यास, शाम 4 बजे अटेर में पानी की टंकी के भूमिपूजन कार्यक्रम और शाम 5 बजे अटेर में ही बीआरसी भवन के पास निर्मित होने वाले हॉस्टल निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेगें। श्री नारायण सिंह कुशवाह शाम 6.30 बजे बलारपुरा में बघेलन का पुरा मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेगें और शाम 7.15 बजे भिण्ड में रोगी कल्याण समिति की बैठक में समीक्षा करने के उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।

 

आई.ई.सी प्रचार समिति की बैठक आज

आई.ई.सी प्रचार समिति की बैठक आज

भिण्ड 7 जून  2010

       कलेक्टर भिण्ड द्वारा मंगलवार को आई.ई.सी की प्रचार समिति की बैठक में प्रचार प्रसार गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। इस हेतु शाम 5 बजे से कलेक्टर कक्ष में आयोजित बैठक में संबंधित सभी अधिकारियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

मुर्रा बुल अंशदान पर उपलब्ध होगें , 15 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य

मुर्रा बुल अंशदान पर उपलब्ध होगें , 15 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य

भिण्ड 7 जून 2010

       भैस की नस्ल सुधारने के लिए मुर्राबुल योजना लागू है। योजनार्न्तत भैस पालकों को उन्नत नस्ल का भैस पोडा अंशदान पर उपलब्ध कराया जायेगा। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा भिण्ड ने बताया कि एक मुर्रा बुल की कीमत 18 हजार रूपये निर्धारित है। सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 4500 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति हितग्राहियों को 3600 रूपये का अंशदान जमा कराये जाने पर एक माह की समय सीमा में उपलब्ध कराया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं भिण्ड से सम्पर्क कर सकते है। योजना अन्तर्गत सामान्य वर्ग के 6 और अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के 9 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। भिण्ड जिले के ऐसे आवेदक जिन्होंने मनरेगा योजना में श्रमिक के रूप में कार्य किया है उन्हें मुर्रा बुल प्रदाय करने में प्राथमिकता दी जाएगी।

       इसी तरह बकरी पालकों के लिए बकरियों की नश्ल सुधार के लिए जमुना पारी नर बकरा योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को 800 रूपये के अंशदान पर उन्नत नस्ल का जमुना पारी नर बकरा प्रदाय किया जायेगा। जमुना पारी नस्ल के नर बकरे की लागत 4 हजार रूपये है। योजना अन्तर्गत सामान्य एवं अनुसूचित जाति वर्ग के 40-40 हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है।

बकरी यूनिट योजना अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लिए 9 और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 यूनिट वितरण का लक्ष्य है। इस योजना में 10 बकरियॉ एवं नर मिलाकर हितग्राही को एक यूनिट बकरी प्रदाय की जाती है। सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को 6300 और अनूसचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर बकरी यूनिट का वितरण किया जाता है।