मंगलवार, जून 29, 2010

प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण कृषि मेला समाप्त

प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण कृषि मेला समाप्त

भिण्ड 26 जून 2010

तीन दिवसीय कृषि मेले के अंन्तिम दिन शनिवार को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को प्रकाश प्रपंच के उपयोग से कम लागत में कीट नियंत्रण करने की जानकारी दी गई। कृषकों को कीट नियंत्रण आसानी से करने के लिए समय पर समुचित उपचार करने मैदानी अंचलों के कृषि अधिकारियों से सम्पर्क करने तथा रबि फसलों में होने वाले कीट नियंत्रण से निटपने की जानकारी दी गई। कृषि मेले के समापन के अवसर पर राजेन्द्र शर्मा राजे ने कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई विधि से कृषि करते हुये लाभ कमाने पर जोर दिया। कृषि स्थायी समिति के सभापति पूनम कुशवाह ने भी कृषि कार्य में तकनीकी बातों पर अमल करने की सलाह दी। कृषकों को राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन के घटक उन्नत बीज तथा सीमित भूमि एवं जल उपलब्ध होने की स्थिति में उद्यानकी फसल से लाभ कमाने भूमि कटाव को रोकने हेतु खेतों की मेढ पर पौधे लगाने की सलाह दी गई।

 

अपराधियों को बंदी बनवाने पुरस्कार घोषित

अपराधियों को बंदी बनवाने पुरस्कार घोषित

भिण्ड 26 जून 2010

       पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने म.प्र. पुलिस अधिनियम में उल्लेखित शक्तियों के अनुसार अपराधियों को बंदी बनवाने के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। जिसके तहत खलीफा उर्फ अजमेर खॉ पुत्र आसीम निवासी मधैयापुरा थाना सुरपुरा, कमरू पुत्र आसीम खॉ निवासी सदर भिण्ड, नटवर सिंह पुत्र लटूरी सिंह भदौरिया निवासी हरीक्षा थाना गोरमी तथा शिवनंदन पुत्र लटूरी सिंह भदौरिया निवासी सदर भिण्ड के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत विभिन्न अपराध पंजीबद्व होने से प्रत्येक अपराधियों पर तीन-तीन हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

 

निर्माण श्रमिकों का पंजीयन 29 से नगरीय निकायों में होगें पंजीयन

निर्माण श्रमिकों का पंजीयन 29 से नगरीय निकायों में होगें पंजीयन

भिण्ड 26 जून 2010

       म.प्र. कर्मकार श्रमिक निर्माण योजना अन्तर्गत भिण्ड जिले में कार्यरत अपंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन 29 जून को किया जायेगा। इस हेतु सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में पंजीयन की व्यवस्था को प्रभावी रूप देने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक ग्राम पंचायतों के जरिए अपना पंजीयन करा सकते है। श्रमिक को पंचायत सचिव के पास आवेदन देना होगा। योजना अन्तर्गत भवन और अन्य निर्माण कर्मकारों को कार्य के दौरान दुघर्टना होने की स्थिति में चिकित्सा सहायता के लिए अधिकतम 20 हजार रूपये की सहायता दी जाती है। दुघर्टना के कारण कार्य पर नही जा पाने के लिए पीडित श्रमिक को अधिकतम 5 हजार रूपये की मजदूरी क्षतिपूर्ति का भुगतान दिया जाता है। पंजीकृत श्रमक की मृत्यु होने पर अत्येष्टी सहायता के लिए दो हजार रूपये तत्काल उपलब्ध होते है। 45 वर्ष से कम आयु में मृत्यु होने पर 20 हजार तथा 45 से 60 वर्ष की आयु में मृत्यु होने पर 15 हजार रूपये अनुदान राशि मिलती है। ऐसे श्रमिक जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष है और जिनका धारा 12 के अन्तर्गत पंजीयन हुआ है वे पात्र होगें। पंजीकृत श्रमिक के बच्चों के लिए शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति योजना, मैधावी छात्र छात्राओं के लिए नगद पुरस्कार योजना,प्रसूती सहायता योजना, विवाह सहायता योजना का लाभ भी सुलभ होता है।

 

कृषि मण्डियों में लगेगे पंजीयन शिविर हम्माल एवं तुलावटी होगें लाभान्वित

कृषि मण्डियों में लगेगे पंजीयन शिविर हम्माल एवं तुलावटी होगें लाभान्वित

भिण्ड 26 जून 2010

       मुख्यमंत्री मण्डी हम्माल एवं तुलावटी सहायता योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देश पर भिण्ड जिले की सभी कृषि मण्डियों में 28 जून से पंजीयन शिविर लगेगें। मण्डियों में कार्य करने वाले अपंजीकृत हम्माल एवं तुलावटी से पंजीयन कराने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत हम्माल एवं तुलावटी के परिवार को प्रसव सहायता, अंत्येष्टी सहायता, सामूहिक विवाह सहायता,मैधावी छात्र मैरिट स्कॉलरशिप, चिकित्सा सहायता, दुघर्टना में स्थाई अपंगता होने पर मिलने वाली सहायता का लाभ मिल सकेगा।

 

अ.जा.आयोग अध्यक्ष का भ्रमण आज से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें

.जा.आयोग अध्यक्ष का भ्रमण आज से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें 

भिण्ड 26 जून 2010

       म.प्र. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी का भिण्ड जिले में 2 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 27 जून से शुरू होगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री कबीरपंथी रविवार 27 जून को प्रात:9 बजे ग्वालियर से भिण्ड लिए सडक मार्ग् द्वारा प्रस्थान करेंगे। वे सडक मार्ग से मालनपुर ग्राम सर्वा गांव, गोहद चौराहा एवं मेहगांव में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेगें। वे 11 बजे मेहगांव से भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगें। भिण्ड स्थित बीटीआई रोड वार्ड नम्बर 11 में सामुदायिक भवन सुदरपुरा में आयोजित कबीर जयंन्ती कार्यक्रम में भाग लेगें। कबीरपंथी शाम 5 बजे भिण्ड से गोरमी के लिए प्रस्थान करेगें। जहॉ वे अनुसूचित जाति वर्ग के दो शिक्षकों की हुई हत्या के परिप्रेक्ष में उनके परिजनों से भेंट करेगें। श्री कबीरपंथी 28 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में विभिन्न विभागों में संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेगें वे शाम 4 बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।