बुधवार, जून 30, 2010

सस्कृत बोर्ड परीक्षा 39 नकल प्रकरण दर्ज

सस्कृत बोर्ड परीक्षा  39 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 29 जून 2010

       जिले में मंगलवार को संस्कृत बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सम्पन्न परीक्षा में 39 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। भिण्ड शहर में कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 24 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जिसके तहत शासकीय उमावि क्रमांक 2  पर 18 मुन्नालाल उमावि पर 3, शाउमावि पर 2,  तथा शाकउमावि भिण्ड पर एक प्रकरण दर्ज हुआ। लहार में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में कुल 15 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। एसडीओ राजस्व लहार रिंकेश बेश्य ने बताया कि परीक्षा में नकल कराने वाले छात्रों एवं व्यक्तियों के होंसले पस्त हुए। परीक्षा केन्द्र को पूर्ण रूप से सुरक्षा घेरे में तब्दील कर दिया गया और परीक्षा केन्द्रों की जांच के लिए राजस्व अधिकारियों के दल द्वारा सतत भ्रमण किये जाने से नकलचियों के होंसले भी पस्त हुये। अटेर एवं गोहद में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है। अटेर में कक्षा 10 वीं में 219 में से 154 छात्र उपस्थित हुये 55 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 22 में से 17 छात्र उपस्थित हुये और 5 अनुपस्थित रहे।

 

अधोहस्ताक्षर कर्ता के नाम से पत्राचार करे

अधोहस्ताक्षर कर्ता के नाम से पत्राचार करे

भिण्ड 29 जून 2010

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर विकास अर्जुन सिंह डाबर ने भिण्ड जिले के सभी शासकीय एवं अर्द्वशासकीय कार्यालयों के अधिकारियों से शासकीय एवं गोपीनीय  पत्र उनके नाम से भेजने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि श्री डाबर द्वारा 28 जून को पूर्वान्ह में सीईओ जिला पंचायत भिण्ड के पद का कारभार ग्रहण किया गया है।

 

बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में जारी खरीफ सीजन में कृषि आदानों की संधारण व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा कृषकों को मानक आदान सहित गुणवत्ता युक्त उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधियाँ मुहैया कराने के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित किये गये है। अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण भिण्ड ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण हेतु दो दल गठित किये गये है।  प्रथम दल विकास खण्ड भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद तथा द्वितीय दल अटेर, रोन एवं लहार क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें। प्रथम दल के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कायम सिंह होगें। उनके साथ जयसिंह तोमर,देशराज सिंह कुशवाह, आनंद सिंह भदौरिया रहेगें। द्वितीय दल के प्रभारी सहायक संचालक बीएल चतुर्वेदी होगे। उनके साथ आरके त्रिपाठी, डा अनिल शर्मा, रमेश सिंह भदौरिया और प्रदीप त्रिपाठी रहेगें।

 

प्रमाणित बीज उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

प्रमाणित बीज उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधियों की जांच हेतु निरीक्षण दल गठित

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में जारी खरीफ सीजन में कृषि आदानों की संधारण व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा कृषकों को मानक आदान सहित गुणवत्ता युक्त उर्वरक बीज एवं पौध संरक्षण औषधियाँ मुहैया कराने के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठित किये गये है। अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण भिण्ड ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण हेतु दो दल गठित किये गये है।  प्रथम दल विकास खण्ड भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद तथा द्वितीय दल अटेर, रोन एवं लहार क्षेत्रों का निरीक्षण करेगें। प्रथम दल के प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक कायम सिंह होगें। उनके साथ जयसिंह तोमर,देशराज सिंह कुशवाह, आनंद सिंह भदौरिया रहेगें। द्वितीय दल के प्रभारी सहायक संचालक बीएल चतुर्वेदी होगे। उनके साथ आरके त्रिपाठी, डा अनिल शर्मा, रमेश सिंह भदौरिया और प्रदीप त्रिपाठी रहेगें।

 

जिला पेंशनर फोरम समिति की बैठक 1 जुलाई को

जिला पेंशनर फोरम समिति की बैठक 1 जुलाई को

भिण्ड 29 जून 2010

       जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड वाय.एस भदौरिया ने बताया कि एक जुलाई को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पेंशनर फोरम समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस संबंध में जिले के सभी अधिकारियों से 1 जनवरी 2006 की स्थिति में कितने सेवानिवृत कर्मचारियों का वेतन निर्धारण पारित कराया जा चुका है। कितने कर्मचारियों के ऐरियर एवं समर्पित अवकाश के अंन्तर की राशि का भुगतान किया गया है। कितने कर्मचारियों के पेंशनर प्रकरणों को पुनरीक्षित कराया जा चुका है पुनरीक्षण के संबंध में कार्यालय में कितने प्रकरण लंबित है प्रकरणों के लंबित रहने के कारण सहित लंबित पेंशन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति विभागीय जांच एवं न्यायालयीन प्रकरणों की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने की अपील की गई है।

 

परिणाम मूलक बनाए आंगनबाडी केन्द्रों की गतिवधियाँ , मंगल दिवस का प्रभावी आयोजन हो

परिणाम मूलक बनाए आंगनबाडी केन्द्रों की गतिवधियाँ , मंगल दिवस का प्रभावी आयोजन हो 

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने जिले में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों से विभिन्न गतिविधियों को परिणाम मूलक बनाने प्रभारी अधिकारी को के निर्देश दिये है। उन्होंने मंगल दिवस के आयोजन को भी प्रभावी बनाने पर जोर दिया है। आंगनाडी केन्द्रों में पदस्थ आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका निर्धारित समय पर केन्द्र की गतिविधियाँ बेहतर ढंग से संचालित करें। इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। आंगनबाडी केन्द्रों की गतिविधियों तथा पदस्थ अमले की उपस्थिति निर्धारित समय तक सुनिश्चित कराने के लिए मैदान स्तरीय राजस्व अमले को निर्देश दिये गये है।

 

नल जल योजनाएं बेहतर एवं विस्तारित होगी जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गये निर्णय

नल जल योजनाएं बेहतर एवं विस्तारित होगी  जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लिए गये निर्णय 

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की सम्पन्न बैठक में जिले की स्पाट लेवल पर शुरू हुई नल जल योजनाओं को बेहतर एवं विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। जिले में स्थापित 108 नल जल योजनाओं में से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा वर्तमान में 51 नल जल योजनाओं को स्पाट सोर्स तक शुरू किया गया है। इस सभी 51 नल जल योजनाओं को बेहतर बनाने पाईप लाईन विस्तारित करने मरम्मत एवं संधारण कार्य हेतु जनसंख्या के मान से राशि उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया। राज्य शासन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 31 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्जुन सिंह डाबर, कार्यपालन यंत्री पीएचई बीके सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राकेश शर्मा सहित समिति के संबंधित अधिकारी उपस्थित हुये।

       समिति द्वारा वाटर रीचार्ज मद में प्राप्त 10.25 लाख रूपये की राशि में से जल संवर्द्वन डिमॉसट्रेशन प्लान मेहगांव में बनाने तथा गोहद नगर पालिका एवं नगर पंचायत मेहगांव सीमा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रीचार्ज वाटरपिट्स बनाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु शहरी क्षेत्रीय के पानी को नाली निर्माण के जरिए व्यवस्थित रूप से निकासी कराने में मदद मिलेगी।

 

छात्रो पर पुस्तके क्रय करने का दबाव नही बनाए, शिकायत मिलने पर आईपीसी धाराओं में होगी कार्यवाही

छात्रो पर पुस्तके क्रय करने का दबाव नही बनाए, शिकायत मिलने पर आईपीसी धाराओं में होगी कार्यवाही

दर्ज होगी शिकायत

भिण्ड 29 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि जिले में संचालित निजी शालाओं के संचालक छात्रों पर पुस्तके क्रय करने के लिए अनावश्यक दबाव नही बना सकेगें। यदि निजी शाला के संचालक छात्रों तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावको पर किसी भी तरह से मानसिक, शारीरिक या सम्पतिक एवं प्रतिष्ठा पर दबाव बनाकर किसी अमुक स्थान के अमुक पुस्तक विक्रेता से अनाप शनाप पुस्तके खरीदे जाने के लिए दबाव बनाते है और इस संबंध में छात्र सहित अभिभावकों द्वारा शिकायत की जाती है तो शाला संचालक के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिता की धारा 383, 384, 385 की सहपठित सेक्शन 44 के तहत वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाऐगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा निजी शालाओं के संचालकों को उक्त संबंध में सूचना पत्र भेजने का निर्णय लिया गया है।

 

जगनणना अभिलेख पोस्ट आफिस को सुर्पुद

जगनणना अभिलेख पोस्ट आफिस को सुर्पुद

भिण्ड 29 जून 2010

       डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल ने बताया कि प्रदेश व्यापी अभियान के तहत भिण्ड जिले में भी 7 मई से 22 जून तक प्रथम चरण में सम्पन्न मकान सूचीकरण एवं मकान की जनगणना के समस्त अभिलेख एवं सामग्रियॉ सोमबार 28 जून को पोस्ट मास्टर्स को सुपुर्द्व की गई। जिसके जरिए उक्त अभिलेख भोपाल प्रेषित किये जाएगे।

 

मेले में वितरित होगी गणवेश व्यापारीगण पंजीयन कराए, 4 जुलाई से होगे मेले

मेले में वितरित होगी गणवेश व्यापारीगण पंजीयन कराए, 4 जुलाई से होगे मेले

भिण्ड 29 जून 2010

       कक्षा एक से आठ तक शासकीय शालाओं में अध्ययन कराने वाली छात्राओं को नि:शुल्क गणवेश प्रदाय करने के लिए 4 से 10 जुलाई तक मेले आयोजित किए जाएगें। व्यापारियों से पंजीयन कराने की अपील की गई है। दस अगस्त तक गणवेश वितरण कार्यवाही सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए है। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रति छात्रा 200 रूपये के मान से भिण्ड जिले की शाला स्थित कोष में राशि भेजी गई है। प्राथमिक शाला के लिए शर्ट एवं टयूनिट सेट या स्कर्ट एवं ब्लाउज सेट काटन युक्त एक जोडा गणवेश दी जाएगी।