गुरुवार, जुलाई 01, 2010

म.प्र. खनिज निगम के अध्यक्ष का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज

.प्र. खनिज निगम के अध्यक्ष का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज

भिण्ड 29 जून 2010

.प्र. खनिज निगम के अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया का भिण्ड जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम एक जुलाई से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री नरवरिया एक जुलाई को भिण्ड से प्रात: मेहगांव और मेहगांव से गोरमी के लिए प्रस्थान करेगें। रात्रि विश्राम के लिए भिण्ड आयेगें। श्री नरवरिया दो जुलाई को भिण्ड के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें। वे तीन जुलाई को भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।

 

संस्कृत बोर्ड परीक्षा में 17 नकल प्रकरण दर्ज

संस्कृत बोर्ड परीक्षा में 17 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 29 जून 2010

       भिण्ड जिले में संस्कृत बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन 30 जून बुधवार को अटेर एवं भिण्ड में 17 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। एसडीएम अटेर ने बताया कि संस्कृत बोर्ड कक्षा 10 वीं में 9 तथा कक्षा 12 वीं में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया। एसडीएम भिण्ड ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में कुल सात नकल प्रकरण बनाए गये है।

 

प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजे प्रवेश उत्सव के रूप में मनाए स्कूल चलें अभियान

प्रत्येक बच्चों को स्कूल भेजे प्रवेश उत्सव के रूप में मनाए स्कूल चलें अभियान

भिण्ड  :30 जून, 2010

कलेक्टर भिण्ड ने जिले के नागरिकों,अभिभावकों एवं माता-पिता से शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चों को अभिभावकों एवं माता पिता से स्कूल भेजने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से शुरू होने वाला शैक्षणिक सत्र में जिले के सभी पडने जाने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल चलें हम अभियान के रूप में स्कूल भेजे। एक जुलाई को प्रवेश उत्सव के रूप में मनाए। जिले के प्रत्येक नागरिक, जनप्रतिनिधि समाज सेवा से जुडे व्यक्ति स्कूल जाने योग्य हर बच्चे को स्कूल भेजने के लिये सहयोग करने करें।

कलेक्टर  ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह हम सभी का सामाजिक दायित्व भी है कि अपने मोहल्ले, कस्बे, गांव और शहर में ऐसे बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करें जिनकी आयु स्कूल जाने योग्य हो गई है।

कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में स्कूल चलें अभियान का पहला चरण इस वर्ष 1 से 15 अप्रैल तक पूरा किया गया। दूसरे चरण में 23 जून से जनजागृति के प्रयास शुरू किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मंत्री परिषद के सदस्य भी ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षण सत्र के पहले दिन गुरूवार, एक जुलाई से आगामी 14 जुलाई तक की अवधि में कम से कम तीन दिन विभिन्न जिलों में जायेंगे और बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी अभियान में सहयोग देगें।