शनिवार, जुलाई 03, 2010

इदुर्खी एवं जमुहा शिविर में लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

इदुर्खी एवं जमुहा शिविर में लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

 

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने जिले के ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा संचालित कार्यक्रमों में लोगों की सहभागिता जोडने और मनरेगा कार्यक्रम में मजदूरों को कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रौन ब्लॉक के ग्राम इदुर्खी एवं लहार ब्लॉक के जमुंहा ग्राम में शुक्रवार को सम्पन्न सूचना सह जागरूकता शिविर में आपसी संबाद के जरिए जागरूक किया। शिविर में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय विहीन एपीएल परिवारों के यहाँ अभियान के रूप में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने लोगों को प्रेरित करने की जानकारी दी गई। शिविर में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डाबर, एसडीएम लहार रिंकेश बैश्य सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मजदूरी कराने हेतु करेगें प्रोत्साहित

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने ग्रामीणों को मनरेगा कार्य में कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रेरित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति श्रमिकों को कार्य करने के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करेगें वे मेट्स कहलाएगें। जाबकार्ड धारी परिवार को एक वर्ष में 100 दिवस की मजदूरी अनिवार्य रूप से दी जाएगी। जो श्रमिक मनरेगा में कार्य करेगें उन्हें प्रति दिन 100 रूपये की मजदूरी दी जाएगी। जो भी  मेट्स किसी कार्य में 30 मजदूरों को मजदूरी करने के लिए प्रेरित करेगा उसे एक मजदूर दिवस की मजदूरी फ्री में मिलेगी। 300 लोगों को मजदूरी करने के लिए प्रेरित करने वाले मेट्स को दस दिवस की मजदूरी फ्री में दी जाएगी। यदि कोई मेट्स तीन हजार मजदूरों को मजदूरी करने के लिए प्रेरित करेगा तो ऐसे मजदूर को 100 दिवस की मजदूरी फ्री में दी जाएगी। कलेक्टर ने सचिवों से मजदूरी भुगतान के लिए बैंकों में खोले जा रहे खाते की जानकारी देते हुये निर्देश दिये कि सभी श्रमिकों के खाते तत्काल खोले जाए।

हौसला थमे नही, शौचालय बनवाने प्रेरित करें

       कलेक्टर ने ग्राम इदुर्खी एवं जमुंहा के ग्रामीणों को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत एपीएल परिवार के यहाँ व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति एपीएल परिवार के यहाँ शौचालय बनवाने के लिए मुखिया सहित उस परिवार को प्रेरित करेगें उसे प्रति शौचालय 100 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कलेक्टर ने ग्राम के जागरूक लोगों का आव्हान किया कि हौसला थमे नही शौचालय बनवाने के लिए शौचालय विहीन परिवारों को सतत प्रेरित करें। एक शौचालय के निर्माण पर केवल 2500 रूपये की राशि व्यय होती है। शौचालय का निर्माण कराना परिवार के स्वास्थ और सम्मान का प्रतीक है। परिवार के मुखिया घर की बेटी एवं बहुओं की इज्जत एवं मान मर्यादा का ख्याल रखे और परिवार के मान सम्मान के लिए सबसे पहले घर पर ही शौचालय का निर्माण कराये।

सामाजिक सुरक्षा और विकलांग पेंशन की जानकारी दी गई

       शिविर में ग्रामीणजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और विकलांग पेंशन की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि बीपीएल परिवार के वे व्यक्ति जिनकी उम्र 65 वर्ष या अधिक है और जिन्हें वर्तमान में पेंशन नही मिल रही है। उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। इसीतरह बीपीएल परिवार की ऐसी विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 40 वर्ष से लेकर 64 वर्ष की है और जिन्हें विधवा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है वे लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकती है। कलेक्टर ने सचिवों को ग्राम के ऐसे व्यक्ति जिन्हें पेंशन नही मिल रही है को लाभ दिलाने के लिए सत्यापन करने तथा ऐसे व्यक्तियों के नाम जनपद पंचायत कार्यालय को भेजने की सलाह दी गई।

 

सहायक संचालक मत्स्योद्योग का प्रभार ग्रहण

सहायक संचालक मत्स्योद्योग का प्रभार ग्रहण

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       सहायक संचालक मत्स्योद्योग मुरैना के व्ही.के.श्रीवास्तव ने एक जुलाई को भिण्ड जिले के प्रभारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग का प्रभार ग्रहण कर लिया है।

 

भवन संनिर्माण पंजीयन शिविरों में 422 श्रमिकों का पंजीयन

भवन संनिर्माण पंजीयन शिविरों में 422 श्रमिकों का पंजीयन

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनान्तर्गत हितग्राहियों का पंजीयन कराने तथा उन्हें संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन में भिण्ड जिले के विभिन्न तहसीलों में हाल ही में सम्पन्न एक दिवसीय शिविरों में 422 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। जिसके तहत मालनपुर में 89, गोहद में 66, मेहगांव में 51, भिण्ड में 22 लहार में 44 तथा मिहोना में 150 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। शिविर में श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाकर उनका लाभ लेने की अपील की गई।

 

अलाभकारी संस्थाओं के लेखों के सर्वेक्षण हेतु प्रभारी नियुक्त

अलाभकारी संस्थाओं के लेखों के सर्वेक्षण हेतु प्रभारी नियुक्त

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       भारत सरकार के सांख्यिकी एव कार्यक्रम कार्यान्वयक मंत्रालय केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन दिल्ली द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार भिण्ड जिले में पंजीकृत अलाभकारी संस्थाओं के लेखों का सर्वेक्षण कार्य हेतु  कलेक्टर भिण्ड द्वारा म.प्र. जनअभियान परिषद के जिला एवं विकास खण्ड के समन्वयकों को सर्वेक्षण कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है। जिसके तहत घनश्याम दयाल रायपुरिया को भिण्ड जिले का और शैलेन्द्र रिटोरिया को अटेर, ब्रम्हादेव शर्मा को गोहद, अनिल मोदी को मेहगांव, सुनील चतुर्वेदी को रौन, नरेन्द्र सिंह राठौर को लहार तथा लहार ब्लॉक और आरसी दोहरे को सहायक सांख्यकी अधिकारी जिला योजना कार्यालय भिण्ड का दायित्व सौपा गया है।

 

खेरिया सिध की खाद्यान्न दुकान शील्ड ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

खेरिया सिध की खाद्यान्न दुकान शील्ड ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने शुक्रवार को मेहगांव तहसील के ग्राम खेरिया सिंध में संचालित सेवा सहकारी समिति की दुकान को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में बंद पाये जाने से शील्ड कराया गया। कलेक्टर  एवं सीईओ जिला  पंचायत भिण्ड अर्जुन सिंह डाबर को ग्रामीणों द्वारा सेवा सहकारी समिति के नही खुलने और राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नही करने की शिकायत की गई। कलेक्टर द्वारा आकस्मिक रूप से ग्राम का भ्रमण कर खाद्यान्न दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें दुकान बंद पाई जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से शील्ड कराया गया और क्षेत्रीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अनुमति के बिना खाद्यान्न दुकान को नही खोलने के निर्देश दिये गये।

 

आर.बी.सी योजना में एक लाख की सहायता राशि वितरित

आर.बी.सी योजना में एक लाख की सहायता राशि वितरित

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       तहसीलदार मेहगांव संतोष तिवारी ने बताया कि तहसील के मेहगांव ग्राम मुस्तरा निवासी श्रीमती उर्मिला पत्नी रमेश की तेज आंधी में मकान की दीवार पर पेड गिरने से हुई प्राकृतिक मौत के कारण उसे एक लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई। स्वीकृत राशि क्षेत्रीय विधायक राकेश शुक्ला द्वारा मृतिका उर्मिला के पति रमेश को चैक के द्वारा प्रदान की गई।

 

मतदान एजेन्ट नियुक्त करने के निर्देश

मतदान एजेन्ट नियुक्त करने के निर्देश

भिण्ड 2 जुलाई 2010

       उप निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्षों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन नामावली 2010 के संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत फोटो निर्वाचन नामावली 2010 का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 20 जुलाई को किया जावेगा एवं दिनांक 4 अगस्त तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त किये जावेगें। इस दौरान दिनांक 25 जुलाई एव  1 अगस्त को वूथ लेविल एजेन्ट के साथ विशेष अभियान दिवस में दावे तथा आपत्ति प्राप्त किये जावेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों से आग्रह किया कि जिले के समस्त मतदान केन्द्रो पर बूथ लेविल एजेन्ट नियुक्त करके इसकी सूची इस कार्यालय एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मेहगांव, गोहद, अटेर,लहार तथा भिण्ड को 5 जुलाई तक उपलब्ध करा दे।

 

भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने प्रत्येक नागरिक पौधे लगाये कलेक्टर की अपील

भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने प्रत्येक नागरिक पौधे लगाये कलेक्टर की अपील

भिण्ड : 2 जुलाई, 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने अपील की है कि वन संरक्षण और विकास की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी करते हुए वन महोत्सव के अवसर पर जिले के प्रत्येक नागरिक पौधे लगाये।

       कलेक्टर ने कहा है कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के साथ ही वन आर्थिक विकास का मुख्य आधार स्तम्भ है। मध्यप्रदेश शासन ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश की दिशा में आगे बढ़ने के लिए जो नींव रखी है, उसमें वनों के संवहनीय विकास के साथ वनवासियों को वनोपज पर आधारित रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया है। इस दिशा में अनेक कई योजनायें प्रारंभ की गई हैं। प्रदेश में वर्ष 2010 को बांस वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। बांस वर्ष 2010 में पांच करोड़ बांस लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि वे पौधारोपण के लिए उपयुक्त पौधे निकटतम वन रोपणी से प्राप्त कर सकते हैं।

       कलेक्टर भिण्ड ने कहा है कि जन समुदाय में वन तथा प्रकृति के प्रति चेतना जागृत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष वन महोत्सव मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में वनों को आराध्य देव माना गया है। हमें पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने की इस परम्परा को बनाए रखना होगा, तभी हम भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे पायेंगे।

       उन्होंने कहा है कि प्रदेश को समृध्द बनाने के लिये वन संसाधनों का बेहतर प्रबंधन आवश्यक है। वन विभाग द्वारा विभिन्न वानिकी विकास योजनाओं के माध्यम से वन विस्तार के साथ ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं की सफलता में प्रदेश के सभी नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है।