रविवार, जुलाई 04, 2010

कोटवारों को मिलेगा मानदेय शासन ने लिया निर्णय

कोटवारों को मिलेगा मानदेय शासन ने लिया निर्णय

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       पंचायत चुनाव 2010 में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किये गये कोटवारों को मानदेय दिया जायेगा। हाल ही में राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार आगामी सभी चुनावों में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किये जाने वाले कोटवारों को मानदेय दिया जायेगा। यह मानदेय मतदान दल में शामिल चर्तुत  श्रेणी कर्मचारियों के समान राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर पर किया जायेगा। मानदेय का भुगतान मतदान डयूटी के लिए जिला मुख्यालय एवं वितरण केन्द्र से रवानगी से लेकर जिला मुख्यालय तथा संग्रहण केन्द्र पर बापसी की अवधि के लिए किया जायेगा।

 

जारी माह में 7 लोक कल्याण शिविरों का आयोजन शेरपुर गोहद में लगेगा जिला स्तरीय शिविर

जारी माह में 7 लोक कल्याण शिविरों का आयोजन शेरपुर गोहद में लगेगा जिला स्तरीय शिविर

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की स्थानीय समस्याओं का तत्परता से निराकरण कराने, उन्हें विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जारी जुलाई माह में एक जिला स्तरीय सहित 6 खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन होगा।

       कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि गोहद ब्लॉक के ग्राम शेरपुर में 23 जुलाई को जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया गया है। इसके अलावा 16 जुलाई को लहार ब्लॉक के ग्राम महुआ तथा रौन ब्लॉक के ग्राम असनेहट में 23 जुलाई को मेहगांव ब्लॉक के ग्राम खेरिया तौर ओर गोहद ब्लॉक  के ग्राम शेरपुर तथा 28 जुलाई को भिण्ड ब्लॉक के ग्राम सगरा और अटेर ब्लॉक के ग्राम परा में खण्ड स्तरीय शिविर आयोजित किये गये है।

 

काउसलिंग में अजजा उम्मीदवार चयनित- 9 पद अब भी रिक्त

काउसलिंग में अजजा उम्मीदवार चयनित- 9 पद अब भी रिक्त

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड अर्जुन सिंह डाबर ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के रिक्त पद पर संबिदा शाला शिक्षक श्रेणी-2 हेतु एक जुलाई को सम्पन्न काउसलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों में से मैरिट के आधार पर अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थी राजेश शिवराम सौलंकी का चयन किया गया है। जिला पंचायत भिण्ड में अब भी 9 पद रिक्त है।

 

पंचायत निर्वाचन के अभ्यर्थी निक्षेप राशि प्राप्त करें

पंचायत निर्वाचन के अभ्यर्थी निक्षेप राशि प्राप्त करें

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       जनवरी 2010 में सम्पन्न पंचायत आम निर्वाचन के जिला पंचायत सदस्य पद के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने निक्षेप राशि प्राप्त नही की है। वे 6 जुलाई को शाम 5 बजे तक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड से आवेदन पत्र एवं रसीद प्रस्तुत करते हुये निक्षेप राशि वापस प्राप्त कर सकेगें।

       इसके अलावा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के सदस्य पद के अभ्यर्थी निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने की तिथि से 6 माह के भीतर संबधित तहसीलदार एवं रिटर्निग अधिकारी से निक्षेप राशि प्राप्त कर सकेगें। म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन परिणामों की घोषणा की तिथि से 6 माह के बाद जमा निक्षेप राशि राज्य सरकार को सम्पहृत की जाएगी।

 

कार्यशालाओं का आयोजन 5 से 10 जुलाई तक

कार्यशालाओं का आयोजन 5 से 10 जुलाई तक

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       स्कूल चले हम अभियान के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुरूप भिण्ड जिले में भी 5 से 10 जुलाई तक जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई को ग्राम स्तर पर आयोजित शिक्षा सभा को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। स्कूल चले हम अभियान राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के एक अप्रैल 2010 से प्रभावशील होने से 6 से 14 वर्ष तक उम्र के बच्चों को शाला भेजने सर्वे करते हुये उनका रिकार्ड तैयार करने शाला जाने योग्य बच्चों को चिन्हित करने तथा विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये है। स्कूल चलें हम अभियान को मुख्यमंत्री द्वारा जन आंदौलन के रूप में क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये है। इस अभियान का जायजा लेने के लिए 15 जुलाई तक जिले वार नियुक्त किये गये प्रभारी सचिव द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया जाएगा।

 

शिविर में 171 लोगों को हुआ पंजीयन हाथ ठेला, रिक्शा चालक, घरेलू कामकाजी महिलाओं को मिलेगा लाभ

शिविर में 171 लोगों को हुआ पंजीयन हाथ ठेला, रिक्शा चालक, घरेलू कामकाजी महिलाओं को मिलेगा लाभ

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       नगरीय निकायों में हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक तथा  घरेलू कामकाजी महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने और उनका पंजीयन कराने के लिए भिण्ड जिले की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कलेक्टर के निर्देश पर सम्पन्न हुये शिविर में 171 लोगों का पंजीयन किया गया। जिसमें हाथ ठेला योजना अन्तर्गत 40, रिक्सा चालक योजना में 48 तथा घरेलू कामकाजी महिलाओं 83 के पंजीयन किये गये तथा हितग्राहियों के बीमा भी कराये गये।

 

4 शस्त्र लायसेंस निरस्त

4 शस्त्र लायसेंस निरस्त

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के उपरांत शस्त्र लायसेंस का दुरूपयोग होने से 4 लायसेंसी शस्त्र को जन शांति एवं जन सुरक्षा के मद्देनजर निरस्त किया है। उन्होंने आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) बी में निहित प्रावधान अनुसार सहपाल सिंह पुत्र जगमोहन सिंह भदौरिया निवासी चौम्हों थाना अटेर, भोला उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र दलजीत सिंह राजावत निवासी मधूपुरा, हरगोविन्द पुत्र बालादीन ब्राम्हण निवासी छिवावली थाना लहार तथा सुकचेन सिंह पुत्र निन्दर सिंह निवासी चक कनी पुरा थाना गोहद चौराहा के लायसेसी शस्त्र अन्य आदेश होने तक निलंबित किया है तथा शस्त्र एवं एम्यूनेशन और शस्त्र लायसेंस को तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गये है।

 

युक्ति युक्त करण एवं रिक्त पदों पर काउसलिंग 5 को

युक्ति युक्त करण एवं रिक्त पदों पर काउसलिंग 5 को

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी भिण्ड ने बताया कि शिक्षकों के युक्ति युक्त करण एवं रिक्त पदों के लिए डायट भवन भिण्ड में 5 जुलाई को काउसलिंग की जाएगी।

 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 7 को

राजस्व अधिकारियों की बैठक 7 को

भिण्ड 3 जुलाई  2010

       कलेक्टर भिण्ड जिले के राजस्व अधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों  से 7 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात:11 बजे से आयोजित बैठक में समीक्षा करेगें। बैठक में लंबित बैंक ऋणों की बसूली की समीक्षा की जाएगी इस हेतु ऐसे प्रकरण जिसमें कुर्की बारंट जारी किये गये है की जानकारी प्रकरण बार उपस्थित लेकर रहने के निर्देश दिये गये है।

 

डा दुबे 5 को रौन एवं लहार क्षेत्र का भ्रमण करेगें

डा दुबे 5 को रौन एवं लहार क्षेत्र का भ्रमण करेगें

      भिण्ड 3 जुलाई 2010

       म.प्र. शासन के गृह सचिव एवं स्कूल चलें हम अभियान 2010 की द्वितीय चरण की समीक्षा हेतु नियुक्त किये गये भिण्ड जिले के प्रभारी डा चन्द्रहास दुबे 5 जुलाई को रौन एवं लहार विकास खण्ड में संचालित शालाओं का निरीक्षण करेगें। वे 6 एवं 7 जुलाई को भी भिण्ड जिले के भ्रमण में विभिन्न विकास खण्डों में संचालित शालाओ में स्कूल चलों अभियान की जानकारी के लिए भ्रमण करेगें।

 

गुणवत्तायुक्त ड्रेस दिलाने कलेक्टर ने की पहल 4 सदस्यीय समिति गठित

गुणवत्तायुक्त ड्रेस दिलाने कलेक्टर ने की पहल 4 सदस्यीय समिति गठित

उल्लंघन पर सप्लायर पीटीएस अध्यक्ष एवं सचिव पर होगी कार्यवाही

भिण्ड 3 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने नि:शुल्क गणवेश वितरण व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने तथा गुणवत्तायुक्त गणवेश दिलाने के लिए जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को दिशा निर्देश देते हुये चार सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये है। शालाओं में कक्षा 1 से 8 तक की सभी बालिकाओं को पावर लूभ सर्विस सेन्टर वुराहनपुर से प्राप्त मानक प्रमाण पत्र के आधार पर गुणवत्तायुक्त गणवेश क्रय कर वितरित कराई जाएगी। इस हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार संभागीय स्तर पर समिति गठित की गई है। जिसके पालन में ऐसे विक्रेता जिन्होने पावर लूब सर्विस सेन्टर बुराहनपुर से गुणवत्ता परीक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है वे आयोजित होने वाले गणवेश मेले में अपना पंजीयन करायेगें। गणवेश मेले का आयोजन 4 से 10 जुलाई तक विकास खण्ड स्तर पर किया जाएगा।

       कलेक्टर ने बताया कि बुराहनपुर सैम्पल की गणवेश वितरित कराने के लिए प्रत्येक शाला में पीटीएस अध्यक्ष एवं सचिव, सप्लायर और सीएससी प्रभारी की उपस्थिति में एक समिति गठित की गई है। यह समिति निर्धारित मानक युक्त ड्रेस प्रदाय कराने का दायित्व निभायेगी। यदि सप्लायर द्वारा मानक प्रमाण के विपरीत गणवेश प्रदाय की जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। समिति के सदस्य प्रदाय की गई गणवेश के कपडे की गुणवत्ता की जॉच कर उसे सत्यापित करेगे। यदि गणवेश वितरण में यह पाया जाता है कि गणवेश निर्धारित मानक की वितरित नही की गई है तो पीटीए अध्यक्ष सचिव तथा सीएससी प्रभारी के खिलाफ भी कार्यवाही करायी जायेगी।