रविवार, जुलाई 18, 2010

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 20 से

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 20 से

भिण्ड 17 जुलाई 2010

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड एके चांदिल ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य 20 जुलाई से शुरू होगा। यह कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेगा। जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र भिण्ड,अटेर, लहार, मेहगांव, एवं गोहद को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किये गये संशोधित पुनरीक्षित कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। संशोधित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार 20 जुलाई को निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशित होगा। इसीदिन से 4अगस्त तक दावे एवं आपत्ति प्राप्त किये जाएगे। 25 जुलाई रविवार से एक अगस्त तक नियत स्थानों पर दावे एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान चलेगा। फोटो ग्राफी से शेष रहे एवं नवीन मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य 20 जुलाई से 7 अगस्त तक होगा। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 16 अगस्त तक किया जाएगा। 17 अगस्त से 10 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियों के आधार पर नाम जोडने, निरस्त करने एवं संशोधन फोटो ग्राफ्स को डाटावेस में सम्मिलित करने के उपरांत पूरक सूचियों के मुद्रण की कार्यवाही की जाएगी। फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन बुधवार 15 सितम्बर को होगा।  20 सितम्बर सोमबार को वेवसाइट पर पीडीएफ एवं सीडी स्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी।

 

दो नकल प्रकरण दर्ज

दो नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 17 जुलाई 2010

        माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कूल पूरक परीक्षा में शनिवार 17 जून को दो नकल प्रकरण दर्ज किये गये। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड को जानकारी के अनुसार कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान विषय में आईपीएस एवं शासकीय कन्या उमावि क्रमांक एक पर एक-एक नकल प्रकरण सहित कुल दो नकल प्रकरण दर्ज किये गये।

 

कृषकों को मिलेगा 3ऽ ब्याज पर फसल ऋण भिण्ड जिले के 1एक 14 हजार कृषक होगें लाभान्वित

कृषकों को मिलेगा 3 ब्याज पर फसल ऋण भिण्ड जिले के 1एक 14 हजार कृषक होगें लाभान्वित

भिण्ड 17 जुलाई 2010

       महाप्रबंधक केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक बाय के सिंह ने बताया कि अल्पावधि ऋण के अन्तर्गत  अब किसानों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में सहकारिता विभाग द्वारा कृषकों को 5  व्याज पर फसल ऋण मुहैया कराया जाता था।

भिण्ड जिले में वर्तमान में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से सम्बद 168 सेवा सहकारी समितियों के एक लाख 14 हजार सदस्य इन सदस्यों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण राशि प्राप्ति का लाभ मिलेगा। यह कार्यवाही यथाशीघ्र शुरू होगी।  जो कृषक सदस्य कालातीत या डिफाल्टर घोषित हो चुके है उन्हें 3 प्रतिशत दर पर मिलने वाली राशि का लाभ नही मिलेगो। ऐसे सदस्यों से अपील है कि वे अपना कालातीत ऋण जमा करें और नवीन घोषित की गई 3 प्रतिशत दर पर ऋण प्राप्त करने  का लाभ ले। सहकारी समितियों के कृषक सदस्य जो लगातार निर्धारित समय पर (खरीफ फसल हेतु 15 मार्च और रबी फसल हेतु 15 जून ) जो ली गई ऋण राशि चुकता करेगें तो उन्हें एक प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज की छूट का लाभ मिलेगा।

 

जारी मानसून में 97.6 मि.मी वर्षा दर्ज

जारी मानसून में 97.6 मि.मी  वर्षा दर्ज

भिण्ड 17 जुलाई 2010

       जारी मानसून सत्र में एक जून से 16 जुलाई तक भिण्ड जिले में औसत रूप से 97.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त के अनुसार तहसील भिण्ड ने 104.2 अटेर में 96, मेहगांव में 143, गोहद में 80, लहार मे 80.8 तथा रौन में 80 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई। भिण्ड जिले की सामान्य वार्षिक वर्षा 668.3 मिली मीटर है। जिले में गत वर्ष 589 मिली मीटर वर्षा हुई थी। जिले की जुलाई माह की औसत वर्षा 282.5 मि.मी. है। अर्थात लगभग साढे ग्यारह  इंच वर्षा जुलाई माह में होती है। गत वर्ष जुलाई माह में 113.5 मिली मीटर वर्षा हुई थी।

 

खाद बीज उपलब्धता की समीक्षा हो , अल्प वर्षा के चलत, कृषको को दे तकनीकी सलाह

खाद बीज उपलब्धता की समीक्षा हो , अल्प वर्षा के चलत, कृषको को दे तकनीकी सलाह

भिण् 16 जुलाई 2010

       मुख्यमंत्री ने खरीफ सीजन के लिए जिले में खाद बीज उपलब्धता की समीक्षा की। आपने जिलो के कलेक्टर से चर्चा करते हुये किए उपलब्ध फर्टी लाईजर की जानकारी प्राप्त ली। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अल्प वर्षा के चलते कृषकों को लगातार तकनीकी परामर्श एवं सलाह दिया की । आपने केन्द्रीय सहायता प्राप्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्राप्त राशि का सौ फीसदी उपयोग करने के निर्देश भी दिए।