मंगलवार, जुलाई 20, 2010

64 सेवा सहकारी समितियों को नोटिस , खाद का उठाव नही करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

64 सेवा सहकारी समितियों को नोटि, खाद का उठाव नही करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

भिण्ड 19 जुलाई 2010

        कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा सोमबार को  खाद उठाव की समीक्षा बैठक में पाया गया कि भिण्ड जिले की 168 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में से 64 संस्थाओं के समिति प्रबंधकों ने दिये गये लक्ष्य एवं पखवाडे की मांग के अनुसार खाद का उठाव नही किया गया । जिसके चलते कलेक्टर ने  इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुये संबंधित सहकारी संमितियों के विरूद्व कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।

       ऐसी संस्थाएं जिनके समिति प्रबंधकों ने जिले की खाद का रिलीज ऑडर जारी होने के  बाद भी खाद का उठाव नही किया है। उनमें सेवा सहकारी संस्था जेतपुरामडी, पिडौरा, खेरिया सिंन्ध, लहारा, मेहरा, चरथर, बाराकला, नुन्हाटा, अचलपुरा, मिहोना, काथा, दबोहा, मिहोनी, परा, पुर, बरथरा, चम्हेडी, पिपरसाना, बिरखडी, पाली शामिल है।  इसके अतिरिक्त ऐसी संस्थाएं जिनके द्वारा रिलीज ऑडर भी नही कटवाये गये और न ही खाद का उठाव किया गया है उनके नाम सेवा सहकारी संस्था लपवाहा, बिजौरा, मडोरी, केशवगड, लहरोली, बिलाव, किन्नोठा, पुलावली, बरौआ, नरोल, मुरावली, अमहा, जाखोली, टीकरी कला, भारोली खुर्द, नहारा, हीरालाल का पुरा, अकोडा, मीसा, लहचूरा, मेहगांव, गितौर, बरहद, धनौली, सायना, बिरगवां, पचेरा, पडकोली, बरासो, अजनौधा, सौधा, गिजोरा, बबेडी, दीनपुरा, जवासा, एतहार, एनो, एण्डोरी, सुहांस, नयागांव, खरिका, टेहनुगर, ऊमरी एवं कोट इन संस्थाओं के समिति प्रबंधकों को शाखा प्रबंधकों के माध्यम से नोटिस भेजकर उनका जबाव 26 जुलाई तक जबाव देने के निर्देश जारी किये गये है।

 

जारी मानसून में 101 मि.मी. वर्षा दर्ज

जारी मानसून में 101 मि.मी.  वर्षा दर्ज

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       जारी मानसून सत्र में एक जून से 19 जुलाई तक भिण्ड जिले में औसत रूप से 101-1मिमी मीटर वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त के अनुसार तहसील भिण्ड ने 104.2 अटेर में 9105 मेहगांव में 155 गोहद में 80, लहार मे 82 तथा रौन/मिहोना में 80 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई। जारी मानसून सत्र में सबसे अधिक वर्षा मेहगांव में और सबसे कम वर्षा  गोहद एवं रौन मिहोना में हुई।

 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन भिण्ड जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 21 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में प्रात: 11 बजे से बैठक लेगें। जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड मेहगांव,गोहद, अटेर एंव लहार को निर्धारित तिथि पर बैठक में निर्धारित पत्रक में जानकारी लेकर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

 

जिला स्तरीय जनसुनवाई आज

जिला स्तरीय जनसुनवाई आज

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       कार्यालय कलेक्टर परिसर भिण्ड में जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रात:11 बजे से शुरू होगी जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागवार काउन्टर लगाकर संबंधित शाखा प्रभारी लिपिक सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

 

हाईस्कूल परीक्षा में 4 नकल प्रकरण

हाईस्कूल परीक्षा में 4 नकल प्रकरण

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       हाईस्कूल पूरक परीक्षा में सोमबार को हिन्दी एंव अग्रेजी विषय की परीक्षा में  04 नकलची छात्रों के नकल प्रकरण बनाए गये। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बताया गया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 4 नकल प्रकरण दर्ज किये गये।

 

पोषण पुनर्वास में लहार अव्वल कलेक्टर ने की समीक्षा

पोषण पुनर्वास में लहार अव्वल कलेक्टर ने की समीक्षा

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा भिण्ड जिले के कुपोषित बच्चों को पोषित बनाने के लिए की जा रही गतिविधियों की सतत समीक्षा की जा रही है। कलेक्टर द्वारा जिले के कुपोषण पुनर्वास केन्द्रों में पोषित बनाने के लिए शुरू की गई दो साप्ताहिक समीक्षा में अनुविभाग लहार में पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपलब्ध वेड संख्या के विरूद्व भर्ती कराये गये बच्चों की संख्या 100 फीसदी रही है। इस हेतु अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रिंकेश बैश्य को कलेक्टर द्वारा बधाई देते हुये इस उपलब्धि को सतत बनाये रखने पर जोर दिया गया है। जबकि जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड, अटेर एवं मेहगांव को साप्ताहिक समीक्षा में वेट संख्या के विरूद्व भर्ती बच्चों की संख्या की प्रगति न्यूनतम होने से प्रगति लाने के लिए कडे निर्देश दिये गये है तथा इस संबंध में विशेष प्रयास करने पर जोर दिया गया है।

 

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी , हितग्राहियों के खाते में 9.45 लाख रूपये की राशि जमा

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी , हितग्राहियों के खाते में 9.45 लाख रूपये की राशि जमा

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       जिला पंचायत भिण्ड द्वारा जनपद पंचायत रौन के 42 हितग्राहियों के बैंक खाते में इदिरा आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में 9 लाख 45 हजार की राशि जमा कराई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों में सियाराम, घसीटे जादौन,जयनारायण, नारायण दास, संतोष सिंह, फूसूरामसहाय, बहादुर रामचरण, रामखिलोनो, दुआवाज, मिसुरी खां, रामशंकर, गंगाराम, श्रीमती सुधनी देवी, श्रीमती छोटीबाई, श्रीमती लोंगश्री, राजबहादुर, मेहबूब, रायसिंह, सियाराम, हजूरी, रबुदे, प्रेमबाबू, बच्चू, रमेश, भोपे, चेतराम, रामकुमार, जालिम,मम्मू, रामसनेही, गनपत, श्रीमती शिवकुमारी, श्रीमती बेबा, रामकुमार, रामप्रकाश, रामधनी, नन्नेखां, श्रीमती मुन्नीबाई, कप्तान, जुलाहल, ईशव खॉ और मनफूल को प्रथम किश्त के रूप में 22 हजार  500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। लाभान्वितों में अनुसूचित जाति के 28 तथा अन्य वर्ग के 14 हितग्राही शामिल है।

 

परामर्श दात्री समिति की बैठक शनिवार को

परामर्श दात्री समिति की बैठक शनिवार को

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       शासकीय कर्मचारियों के हितों से जुडी जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक शनिवार 24 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में जिले के सभी कार्यालय प्रमुख को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।