बुधवार, जुलाई 21, 2010

मुरैना में 30 घण्‍टे की अनियंत्रित पावर शट डाउन हुयी

मुरैना में 30 घण्‍टे की अनियंत्रित पावर शट डाउन हुयी

मुरैना 21 जुलाई 10 कल दोपहर 2 बजे गयी बिजली जब दोबारा शाम को नहीं आयी तो शहर सकते में आ गया । संववाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मुरैना शहर पॉवर हाउस का मुख्‍य ट्रान्सफार्मर कल अचानक जल गया । जिसके कारण पूरे शहर की बिजली सप्‍लाई अचानक पूरी तरह ठप्‍प हो गयी ।

विद्युत महकमे ने इस दरम्‍यान टुकड़ों में शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों को बिजली देने की कोशिश की लेकिन यह प्रयास कारगर सिद्ध न हो सका । और कल पूरे दिन भर के बाद पूरी रात और आज दिन भर शहर में पॉवर शट डाउन रहा जिसके कारण सबसे अधिक मुसीबत लोगों को पीने के पानी के लिये झेलनी पड़ी । करीब 30 घण्‍टे से ठप्‍प शहर की बिजली सप्‍लाई पर अधिकारी मौन थे , बिजली घर पर भारी पुलिस बल तैनात था । हजारों लोग रात भर बिजलीघर को घेरे खड़े रहे ।   

 

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

मुरैना 21 जुलाई 10 कल शाम से गड़बड़ाया एयरटेल का नेटवर्क आज पूरी तरह डम्‍प हो कर पिछले चार घण्‍टे से गायब हो गया है जिससे अंचल में एयरटेल की मोबाइल और इण्‍ठरनेट सेवाये जो कल शाम से गड़बड़ा रहीं थी । आज पूरी तरह ठप्‍प हो गयीं । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्‍त तक एयरटेल का नेटवर्क अंचल से पूरी तरह गायब था ।

 

अंतिम दिन 18 नकल प्रकरण बने हाईस्कूल परीक्षा समाप्त

अंतिम दिन 18 नकल प्रकरण बने हाईस्कूल परीक्षा समाप्त

भिण्ड 20 जुलाई 2010

       हाईस्कूल परीक्षा के अंतिम दिन मंगलवार 20 जुलाई को सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में 18 नकल प्रकरण दर्ज किये गये।जिसके तहत  आईपीएस में सर्वाधिक 8, तथा शासकीय उमावि क्र एक, क्र दो, तथा राजेन्द्र कॉन्वेन्ट में दो-दो गल्स हाईस्कूल में तीन तथा बिहारी बाल मंदिर में एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया। 

 

19 जुलाई को भिण्ड एवं लहार में दो-दो इंच वर्षा दर्ज अब तक हुई 147.8 मिमी वर्षा

19 जुलाई को भिण्ड एवं लहार में दो-दो इंच वर्षा दर्ज अब तक हुई 147.8 मिमी वर्षा

भिण्ड 20 जुलाई 2010

       जारी मानसून सत्र में 19 जुलाई की प्रात:8 बजे से लेकर 20 जुलाई की प्रात:8 बजे तक भिण्ड जिले में औसत रूप से 46.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र भिण्ड में 80 लहार में 81.5, मेहगांव में 56, रौन मिहोना में 53, गोहद में 5 तथा अटेर में 4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसे मिलाकर भिण्ड जिले में जारी मानसून सत्र में एक जून से 20 जुलाई तक औसत रूप से 147.8 मिमी वर्षा हो चुकी है।इस अवधि में सर्वाधिक 211 मिमी वर्षा मेहगांव में और सबसे कम 85 मिमी वर्षा गोहद में दर्ज की गई। जबकि भिण्ड में 184.2 अटेर में 109 रौन मिहोना में 133 और लहार में 164.3  मिमी वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में भिण्ड जिले मे औसत रूप से 87.8 वर्षा हुई थी। इस तरह से जारी मानसून सत्र में गत वर्ष की तुलना में 60 मिमी वर्षा अधिक हुई है।

 

खाद विक्रय पर नियंत्रण के निर्देश प्रमुख सचिव किसान कल्याण ने जारी किये दिशा निर्देश

खाद विक्रय पर नियंत्रण के निर्देश प्रमुख सचिव किसान कल्याण ने जारी किये दिशा निर्देश

भिण्ड 20 जुलाई 2010

        प्रदेश के प्रमुख सचिव किसान कल्याण एवं कृषि विकास भोपाल मदनमोहन उपाध्याय ने समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों को प्रेषित पत्र में फर्टीलाईजर कन्ट्रोल ऑडर के तहत रासायनिक खाद के विक्रय पर नियंत्रण के आदेश जारी किये है। जिसके तहत उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत प्रसारित निर्देशानुसार रासायनिक खाद के विक्रय पर नियंत्रण लगाने की कार्यवाही पर जोर दिया गया है।

प्रसारित निर्देश में कहा गया है कि रासायनिक खाद की उपलब्धता पर नियंत्रण की दृष्टि से समय समय पर उर्वरक के नमूने लिये जाए और संबंधित प्रयोग शालाओं में लिये गये नमूने जॉच के लिए भेजे जाए। उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी इस संबंध में सतत निगरानी रखे और उर्वरक की गुणवत्ता में अमानक रिपोर्ट प्राप्त होने पर फर्टीलाईजर कन्ट्रोल आदेश तथा आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही करें। जिले में प्राप्त होने वाले उर्वरक तत्परता से सहकारी समितियों एवं निजी लायसेंस धारियों के विक्रय केन्द्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये है।

जिले में उपलब्ध कराये जा रहे रासायनिक खाद के वितरण में किसी प्रकार की कालाबाजारी नही हो और ही इन खादों का अन्य प्रयोग के लिए उपयोग किया जाए इस हेतु विशेष निगरानी रखी जाए। कालाबाजारी रोकने के लिए निरक्षकों एवं अन्य तंत्रों के माध्यम से निगरानी कराई जाकर नियमित रूप से लायसेंस धारियों की जांच पडताल कराई जाए। लायसेंस धारी द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद विक्रय किया जाना पाया जाता है तो उसके विरूद्व आपराधिक कार्यवाही की जाए।