शुक्रवार, जुलाई 23, 2010

फर्टीलाईजर उठाव की जॉच के निर्देश

फर्टीलाईजर उठाव की जॉच के निर्देश

       कलेक्टर ने जिले के मैदानी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सहकारी समिति द्वारा फर्टीलाईजर का उठाव किया जा रहा है या नही की जॉच सतत रूप से करें और समिति के सचिव से नियमित रूप से सम्पर्क में रहे तथा प्रतिदिन होने वाले उठाव की जानकारी प्राप्त करें। इसीतरह खाद बिना लायसेंस के खाद एवं बीज का विक्रय करने वाले दुकानदारों की धरपकड करें और ओवर नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु के तहत रासायानिक खाद के विक्रय पर नियंत्रण लगाये।

 

ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनों की धरपकड करें कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश

ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनों की धरपकड करें कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने जिले के राजस्व अधिकारियों को ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनों की धरपकड करने बस एवं सवारी वाहन मालिक एवं चालकों पर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि  जो बस एवं जीप ओव्हर लोडिंग सवारी करते पाई जाती है उनके खिलाफ प्राथमिकता से कार्यवाही करें।

 

ऑन लाईन जनसुनवाई के 6 केन्द्र स्थापित ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु हुआ सुविधा का विस्तार

ऑन लाईन जनसुनवाई के 6 केन्द्र स्थापित ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु हुआ सुविधा का विस्तार

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों के आम लोगो की शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निदान के लिए खण्ड स्तरों पर ऑन लाईन जनसुनवाई  के तहत आईसेक्ट के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्रो को स्थापित कराया गया है। इस सुविधा के उपलब्ध होने से आम ग्रामीणजन विभिन्न प्रकार की समस्याओं को खण्ड स्तर पर आई सेक्टर नागरिक सुविधा केन्द्र के द्वारा ऑन लाईन करा सकेगें। कलेक्टर की पहल पर ग्रामीण अंचलों की शिकायत निवारण हेतु जनसुनवाई केन्द्रों का विस्तार होने से समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी। ब्लॉक भिण्ड के लिए आईसैक्ट नागरिक सुविधा केन्द्र आर्शीवाद मोटर्स ग्वालियर रोड पर स्थापित किया गया है। केन्द्र का दूरभाष क्रमांक 07534-240954 तथा मोबाईल नम्बर 9826214768 है, मेहगांव में नागरिक सुविधा केन्द्र शारदा कम्प्यूटर कॉलेज गांधी रोड पर स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07527-255955 और मोबाईल क्र 9826221886 है। गोहद के जोशी कम्प्यूटर सेंन्टर में नागरिक सुविधा केन्द्र बनाया गया है जिसका दूरभाष 07539-210600 तथा मोबाईल क्र 9926261215 है। ब्लॉक अटेर के ग्राम सुरपुरा में बनाए गये नागरिक सुविधा केन्द्र का नम्बर 07534-287456 है। मिहोना के वार्ड नम्बर 6 में स्थापित केन्द्र का मोबाईल नम्बर 9926661874 और लहार के सुविधा केन्द्र को गुर्जर इन्टरनेट डेनिडा भवन रोड पर बनाया गया है जिसका दूरभाष 07529-253740 है।

 

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी हितग्राहियों के खाते में 6.30 लाख रूपये की राशि जमा

इंदिरा आवास की प्रथम किश्त जारी हितग्राहियों के खाते में 6.30 लाख रूपये की राशि जमा

भिण्ड 19 जुलाई 2010

       जिला पंचायत भिण्ड द्वारा जनपद पंचायत अटेर के 28  हितग्राहियों के बैंक खाते में इदिरा आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में 6 लाख 30 हजार की राशि जमा कराई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि लाभान्वित हितग्राहियों में श्रीमती गीता देवी, लाखराम, गोविन्द, आशाराम, शिवचरण, नरेश, रामलोटन, सुरेश, बुद्वेलाल, संजू, सत्यनारायण, भूरेलाल, उम्मेदी शाह, श्रीमती उर्मिला, सुखपाल, नरेश, जसवंत, ईद खां, राजेश, बहीद खॉ, श्रीमती उर्मिला, श्रीमती शारदा देवी, अजय कुमार, वीरेन्द्रसिंह, रामदेवी, मुकेश, गोमतीबाई, रामबाबू को प्रथम किश्त के रूप में राशि स्वीकृत की गई है।

 

मृतक होमगार्डस को 20 हजार की सहायता

मृतक होमगार्डस को 20 हजार की सहायता

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड के.के नारोलिया ने बस दुघर्टना में मृतक होमगार्डस सैनिक रामनरेश शर्मा की पत्नी श्रीमती मीनी देवी को गुरूवार को वीस हजार रूप्ये की सहायता राशि का चैक प्रदान किया। विगत हो कि सैनिक रामनरेश शर्मा की गत वर्ष गोहद चौराहे के निकट एक बस दुघर्टना में आकस्मिक मृत्यु हुई थी। होमगार्डस मुख्यालय भोपाल द्वारा मृतक को बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।

 

जनसंख्या स्थिरता हेतु लाभप्रद है प्रेरणा योजना बीपीएल प्रेरणा दम्पत्ति को 19 हजार तक का लाभ

जनसंख्या स्थिरता हेतु लाभप्रद है प्रेरणा योजना बीपीएल प्रेरणा दम्पत्ति को 19 हजार तक का लाभ

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डा राकेश शर्मा ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कभ्याण द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए लाभप्रद प्रेरणा योजना लागू की गई है। प्रेरणा दम्पत्ति को 5 हजार से लेकर 19 हजार तक के किसान विकास पत्र प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते है। उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य बढती जनसंख्या को स्थर करना  है। प्रदेश में बीते  अप्रैल माह से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेरणा योजना की शुरू की जाकर 22 हितग्राही परिवारों को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर भिण्ड द्वारा प्रेरणा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जनपद एवं ग्राम स्तर सहित नगरीय निकायों में व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर देने और गरीबी रेखा कार्ड धारी विवाहित महिलाओं को पात्रता अनुसार लाभान्वित कराने के निर्देश दिये है।

19 वर्ष में विवाह हो

       महिला का विवाह 19 वर्ष या इससे अधिक उम्र मे होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है। प्रथम संतान विवाह के दो वर्ष पश्चात अर्थात महिला की उम्र 21 वर्ष अथवा इससे अधिक होने पर, संतान बेटी होने पर 7 हजार रूपये एवं बेटा होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है।

द्वितीय संतान पर आपरेशन जरूरी

द्वितीय संतान प्रथम संतान के जन्म के तीन वर्ष पश्चात होना चाहिए। साथ द्वितीय संतान के जन्म के एक वर्ष कें अंदर परिवार कल्याण आपरेशन कराना होगा। द्वितीय  संतान में बेटी होने पर 7 हजार रूपये एवं बेटा होने पर 5 हजार रूपये का किसान विकास पत्र दिया जाता है। इस प्रकार ऐसे दम्पत्ति जो प्रेरणा योजना के मापदंड को पूरा करते है, उन्हें रूपये 5 हजार से रूपये 19 हजार तक राशि के किसान विकास पत्र प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किये जाते है।