मंगलवार, अगस्त 17, 2010

दक्षता संबर्द्वन मूल्यांकन कार्य आज से

दक्षता संबर्द्वन मूल्यांकन कार्य आज से

भिण्ड 16 अगस्त 2010

       जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड डा बाबू ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में 17 से 28 अगस्त तक दक्षता संबर्द्वन के संबंध में वाहृय मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2008-09 और 2009-10 में कक्षा दो से कक्षा पॉच तक हिन्दी गणित एवं अग्रेजी विषय में ऐसे छात्र छात्राएं जिन्होंने ए ग्रेड प्राप्त किया है। उनका बाहृय मूल्यांकन किया जाएगा। संबंधित शालाओं के शिक्षक जनशिक्षक,जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और छात्र छात्राओं को उपस्थित कराने के निर्देश दिये गये है।

 

मानपुरा भोज में शामिल हुये कलेक्टर

मानपुरा भोज में शामिल हुये कलेक्टर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले की सभी शासकीय एवं शासन द्वारा अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन, सीईओ जिला पंचायत अर्जुन सिंह डाबर एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर के नीखरा, डीपीसी डा बाबू, मानपुरा प्राथमिक विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुये और छात्रों के साथ विशेष भोज खाया। इस अवसर पर खीर-पूडी सब्जी एवं लड्डू परोसे गये। शालाओं की छात्राओं ने स्वादिष्ट भोजन मिलने पर अपार प्रशंसा व्यक्त की।

 

स्वतंत्रता दिवस: 63 वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनी स्वतंत्रता सैनानी,मीसाबंदी, शहीद सैनानी परिवार हुये सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस: 63 वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनी स्वतंत्रता सैनानी,मीसाबंदी, शहीद सैनानी परिवार हुये सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

भिण्ड 16 अगस्त 2010

       भिण्ड जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 63 वीं वर्षगांठ राष्ट्रीय एकता एवं भाई चारे की भावना से समारोह पूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ का ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और अपर कलेक्टर छोटे सिंह तथा एडीशनल एसपी मनोज कुमार श्रीवास्तव के साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के सदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति दूत कपोत और रंगारंग गुब्बारे नील गगन में छोडे गये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई   स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,शहीद सैनानियों के परिवारों एवं मीसा तथा डीआईआर में निरूद्व व्यक्तियों का सम्मान किया गया तथा शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। समारोह में  छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उत्कृष्ट परेड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यायाम प्रदर्शन के दलों को पुरस्कृत किया गया।

ध्वजारोहण होते ही गूज उठा राष्ट्रगान

       मुख्य अतिथि कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के स्वतंत्रता दिवस का ध्वज फहराने के साथ ही प्रांगण में राष्ट्रगान जनगणमन अधिनायक जय हो की गूंज से गुजायमान हो उठा। उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन करते हुये जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाए देते हुये कहा कि शहीदों के बलिदान और देश वासियों के त्याग से हमने स्वतंत्रता प्राप्त की है। मै स्वतंत्रता संग्राम के सभी वीर सपूतों को नमन करता हूं। स्वतंत्रता की वर्षगांठ अतीत से सीख लेकर वर्तमान को सवारने और सुखद भविष्य के निर्माण की सकल्पना का अवसर है। देश की स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ गुलामी से आजाद होना नही बल्कि सामाजिक, आर्थिक और नैतिक विकास के रास्ते पर निर्बाध रूप से आगे बढते रहना है। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मध्यप्रदेश में प्रजा और तंत्र के रिश्ते को मजबूती तथा लोगों की तरक्की और खुशहाली के कामों को निरंतरता मिली है। हमने जनता की सामूहिक शक्ति को प्रदेश के विकास में लगाने और प्रदेश को समृद्वशील बनाने की कोशिश जारी रखी है। एक नवम्बर 2009 से शुरू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में सरकार के साथ समाज को जोडा गया है।

स्वर्णिम मध्यप्रदेश को साकार करने 70 सूत्रीय संकल्प पारित कर नये कार्यक्रमों और योजनाओं का क्रियान्वयन  शुरू किया गया है। कुशल वित्तीय प्रबंधन से प्रदेश की आर्थिक विकास दल 8.67 प्रतिशत रही। मध्यप्रदेश सहकारी कृषि ऋणों की ब्याज दर को 3 प्रतिशत करने वाला देश का पहला राज्य है। आदिवासी बहुल्य क्षेत्रों में कोदो-कुदकी के उत्पादन को बढाकर विपणन को बैहतर किया जा रहा है। किसानों की सब्सिडी सीधे उनके खाते में जमा कराई जा रही है। चिन्हित विकास खण्डों चलित पशु चिकित्सालय शुरू करने के साथ ही संभागीय पशु औषधालयों को पालीक्लीनिक का रूप दिया जा रहा है।

नर्मदा जल के उपयोग की समयबद्व योजना तैयार की जा रही है। देश की 13 प्रतिशत वन सम्पदा मध्यप्रदेश में है। तेदू पत्ता संग्रहण दर बढाकर 650 रूपया प्रति  वोरा की गई। गत 6 वर्षो में मध्यप्रदेश में 3162 मेगावाट विद्युत उत्पादित की गई। प्रदेश के राजगढ जिले में प्रथम सौर ऊर्जा पार्क स्थापित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री पेयजल योजना लागू की गई। तीन वर्षो में भवन विहीन पंचायतों को भवन बनाए जाएगें। पिछले वर्षो में 60 हजार किलो  मीटर  लम्बाई की सडके बनाई गई। संभागीय मुख्यालय कों 4 लेन और जिला मुख्यालय को 2 लेन सडकों से जोडा जा रहा है। शहरी गरीबों के लिए आवास बनाए जा रहे है। इन्दौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन का सर्वे शुरू होगा। नई उद्योग संबर्धन नीति 2010 का प्रारूप जारी किया गया है। प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में सृजित रोजगार में 50 प्रतिशत रोजगार प्रदेश वासियों को उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। गरीबों को स्थल पर सहायता उपलब्ध कराने गरीब मेलों का आयोजन किये जाएगें। अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन्य निवासी अधिनियम में 1लाख 24हजार अधिकार पत्र बाटे गये। कुपोषण के कलंक को मिटाने के लिए अटलबाल आरोग्य पोषण मिशन गठित होगा। प्रदेश के एक करोड छात्रों को इस वर्ष नि:शुल्क पाठयपुस्तकें दी गई तथा दो लाख छात्राओं को नि:शुल्क सायकिले बांटी गई। जल और साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को बढावा देने नई नीति बनाई गई। गैस पीडित विधवा बहनो के लिए जीवन पर्यन्त पेंशन योजना शुरू की गई। भू माफियाओं, अवैध वन कटाई और अवैध खनिज उत्खनन के विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही जारी है। जबाव देयक और संवेदनशील प्रशासन के लिए लोक सेवा प्रबंधन विभाग की स्थापना का निर्णय लिया गया।

तालबद्व व्यायाम प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शालाओं के छात्रों द्वारा नये एवं तालबद्व व्यायाम की सामूहिक प्रस्तुति की गई।

परेड प्रस्तुति के विजेता

स्वतंत्रता दिवस समारोह में एसएएफ की तुकडी सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम रही। जिला पुलिस बल को द्वितीय और होमगार्ड को तृतीय स्थान मिला। शाला श्रेणी में आईपीएस स्कूल को प्रथम, राजेन्द्र कान्वेट को द्वितीय और सिटी सेन्टर को तृतीय स्थान मिला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता

राष्ट्रीय समारोह में 6 शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति में बिहारी बाल मंदिर प्रथम राजेन्द्र कान्वेन्ट द्वितीय और शासकीय महारानी कन्या लक्ष्मीबाई उच्चतर विद्यालय को तृतीय स्थान मिला। शासकीय उत्कृत उच्चतर माध्यमिक, केडीआर विद्यालय तथा स्वरूप विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार मिला। समारोह में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मानित हुये।