बुधवार, अगस्त 18, 2010

शस्त्र लायसेंस निरस्त

शस्त्र लायसेंस निरस्त

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड ने रिंकू उर्फ बलभद्रसिंह पुत्र भान सिंह राजपूत निवासी मौ हाल अमायन के आर्म्स लायसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने के आदेश जारी किये है। आदेश जारी करते हुये शस्त्र को जमा कराने तथा लायसेंस पंजी में लायसेंसी शस्त्र को निरस्त किये जाने का उल्लेख करने का आदेश प्रसारित किया है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा फरार लायसेंसी द्वारा शस्त्र का दुरूपयोग होने का प्रतिवेदन दिये जाने से लायसेंसी शस्त्र को निरस्त किया गया है।

 

विकास प्रदर्शनी से लाभान्वित हुये नगर वासी अनेक लोगों ने जानी लाभकारी योजनाएं

विकास प्रदर्शनी से लाभान्वित हुये नगर वासी अनेक लोगों ने जानी लाभकारी योजनाएं

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 63 वीं वर्षगांठ पर लश्कर रोड भिण्ड नगर पालिका के पास लगी विकास प्रदर्शनी से शहर के अनेक लोग लाभान्वित हुये है। प्रदर्शनी को निहारने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। प्रदर्शनी को कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुन सिंह डाबर सहित अनेक मीडिया प्रतिनिधियों ने निहारा। अनेक लोगों ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्यक्ष रूप से जाना, समझा और प्रचार साहित्य प्राप्त किया। एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी में बताया गया कि अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत प्रदेश में 60 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे है। उन्हे तीन रूपये किलो गेहूं और साढे चार रूपये किलो की दर से मिलने वाले चावल मिल रहा है। आओ बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत,ग्राम को स्वच्छ रखने, जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत, शहरों में संस्थागत प्रस्रव में 72 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई 40 प्रतिशत वृद्वि को अनेक लोगों ने निहारा।

       इसीतरह दीनयाल उपचार योजना में 14 लाख से अधिक मरीजों को नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलने म.प्र. निर्माण के लिए स्वास्थ, स्वच्छता, शिक्षा,नशा मुक्ति,  ार्यावरण  और जल संरक्षण  के  लिए सक्रिय भागीदारी निभाने, भूमिगत जल के गिरते स्तर को बढाने के लिए जलाभिषेक अभियान तथा नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने, मुख्यमंत्री मजदूर योजना में अब तक हुये 14 लाख मजदूर श्रमिकों के पंजीयन, मृतक श्रमिक के परिवार को एक लाख रूपये की सहायता, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 38 लाख परिवारों को मिले 1600 करोड तथा मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित परिवारों की जानकारी का प्रदर्शन किया गया। इसी तरह सर्व शिक्षा अभियान, स्कूल चले हम, प्रदेश में उद्योगों का बदलता परिदृश्य, म.प्र. को स्वर्णिम बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का नागरिकों से आव्हान और प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक हजार आदिवासियों को मिलेगे पट्टे तथा 2005 तक काबिज आदिवासियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत दिये गये पट्टे, अपने घर परिवार को स्वच्छ रखने, नशे से दूर रहने, स्वस्थ रहने के लिए घरों के आसपास की साफ सफाई, लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक लाभान्वित हो चुकी 4 लाख बालिकाओं, प्रदेश में वर्ष 2013 तक प्रत्येक गांव को पक्की सडकों से जोडने तथा बीते 6 वर्षो में प्रदेश में बनी लगभग 60 हजार किमी नवीन सडके, प्रदेश में हरियाली बनाए रखने नागरिकों से एक-एक पौधा लगाने, अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत 25 हजार पदों पर की गई नियुक्ति, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए निर्मित कराये गये 1379 छात्रावास, प्रदेश में गोवध पर लगाये गये प्रतिबंध समाधान ऑन लाईन जैसे प्रयास से बढ रहे जन विश्वास, नागरिकों के अब तक निराकृत हो चुके एक लाख 83 हजार प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सरकारी खर्च पर एक लाख से अधिक कन्याओं के सम्पन्न हुये विवाह, बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए लागू की गई नि:शुल्क सायकिल एवं गणवेश तथा नि:शुल्क पाठयपुस्तक योजना से लाभान्वित छात्र छात्राओं, खेती को लाभ का धंन्धा बनाने के लिए तीन प्रतिशत की दर से सहकारिता ऋण उपलब्ध करानेकी छाया प्रदर्शनी को नागरिकों ने उत्साह से निहारा और अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में प्रश्न पूछे तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार साहित्य प्राप्त किये।

 

इन्डक्शन प्रशिक्षण 7 सितम्बर से

इन्डक्शन प्रशिक्षण 7 सितम्बर से

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       इन्डक्शन प्रशिक्षण अब परिवर्तित तिथि अनुसार 7 से 21 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य डाइट भिण्ड ने बताया कि आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन्डक्शन तिथि में परिवर्तन किया गया है।

 

एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

एक लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       लहार तहसील के मौजा तेजपुरा के मृतक छोटे सिंह पुत्र किशनलाल जाटव निवासी उदोद पुरा की आकाशीय बिजली गिरने से मत्यु होने के कारण आरबीसी 6-4 योजना अन्तर्गत एक लाख रूपये का ऑथक सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया है। उक्त राशि उसके वेल वारिसान पिता किशनलाल सरमन जाटव को वितरित की जाएगी।

 

कृषि कार्य में उन्नत लाभ ले

कृषि कार्य में उन्नत लाभ ले

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       कृषि उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने खरीफ फसल हेतु किसानों को सलाह दी है कि खरीफ फसल में उन्नतशील तकनीकी विधि को अपनाकर खेती करें। इससे अधिक उत्पादन तो मिलेगा साथ ही खेती की लागत भी कम होगी। भूमि का सुधार भी हो सकेगा किसानों रासायनिक उर्वरक प्रयोग के साथ साथ खेतों सनई ढेचा की फसल में फूल आने से पहले उसे हल से खेतों में पलट दे। इससे खेतों की प्राकृतिक उर्वरा शक्ति बढेगी इसके अलावा वायो गैस स्लरी, नाडेप कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद आदि का उपयोग करना चाहिए तथा उर्वरकों और रासायनिक खादों की मात्रा आधी कर देना चाहिए।

       किसानों को खेती में फसल चक्र अपनाना चाहिए इसके लिए एक ही खेती में फसल चक्र अपनाना चाहिए। इसके लिए अपने खेतों में लगातार एक जैसी फसले पैदा करने से फसलों में उत्पादन कम मिलता है साथ ही फसल में रोग-कीटो एवं खरपतवारों का प्रकोप अधिक होता है। इसलिए किसानों को चाहिए कि बाद दलहनी फसले लेना चाहिए इससे उर्वरक शक्ति का क्षरण कम होता है। किसानों को अपने खेतों की मेढ बंदी की देखाभाली भलीभांति करते रहे जिससे कि वर्षा के पानी से खेतों में कटाव न होने पाये यदि वर्षा के पानी से खेत में कटाव हो गया तो खेतों की उपजाऊ मिट्टी वह जावेगी। किसान भाई खरीफ में बोनी करने जा रहे है वह उन्नत शील बीजों की प्रजातियों को बोये। किसानों को चाहिए कि दलहनी फसलो में राजेवियम, पी एसवी कल्चर का प्रयोग करें। धान आदि की फसल में एजोवेक्टर, पीएसवी कल्चर प्रयोग करे। किसानों को अपनी खरीफ फसलों की बोनी, कनारों से करे। खरीफ में किसान भाई वर्षा के कारण छिटका बोनी करते है इससे बीज सही न ही जमते साथ ही नीद नियंत्रण में परेशानी होती है तथा खाद उर्वरक बीज से हटकर गिरने से उत्पादन भी कम होता है। अत: तिल,उडद, सोयाबीन 30 से मी कतार में तथा ज्वार, अरहर 40 से.मी और धान 15 से 20 से.मी की दूरी पर कतारों में बोनी करना चाहिए। बीजों को 3 से 4 से.मी से अधिक गहरा नही वोना चाहिए। फसलों में नीदा नियंत्रण करना जरूरी है, यदि किसान भाई नींदा नियंत्रण करते है तो खाद एवं उर्वरकों का भरपूर लाभ फसल को मिलता है।

       उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ फसलों में एकीकृत पौध संरक्षण का प्रयोग करने के लिए फसल से रोग ग्रस्त पौधों को खेतों से निकाल कर फैक देना चाहिए तथा फसल की सुरक्षा हेतु नीम निवोली आदि के पोल का छिडकाव धान आदि की फसल में करें तथा एनपीव्ही वायरस ड्राइकोडरमा कार्ड लाइट ट्रेप फोरोमोन ट्रेप का प्रयोग कीट नियंत्रण हेतु तथा ट्राइकोडरमा का प्रयोग करना चाहिए।

 

स्थाई समिति की बैठक 19 को

स्थाई समिति की बैठक 19 को

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       जिला पंचायत की स्वास्थ एवं महिला बाल कल्याण विभाग की स्थाई समिति की बैठक 19 अगस्त को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में समिति के सभापति एवं सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई है। बैठक में निर्धारित एजेडे पर चर्चा की जाएगी।

 

विधायक स्वेच्छा अनुदान में 25 हजार की स्वीकृति

विधायक स्वेच्छा अनुदान में 25 हजार की स्वीकृति

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       विधानसभा क्षेत्र लहार के विधायक डा गोविन्द सिंह ने विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि योजना में 10 हितग्राहियों को उपचार के लिए 25 हजार रूपये स्वीकृति किये जाने की अनुशंसा की है। कलेक्टर भिण्ड द्वारा विधायक गोविन्द सिंह की अनुशंसा पर हितग्राहियों को स्वीकृति राशि आहरित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

 

कटे होठ एवं तालू का नि:शुल्क उपचार सभी जांच होगी नि:शुल्क, मुफ्त मिलेगी दवा

कटे होठ एवं तालू का नि:शुल्क उपचार सभी जांच होगी नि:शुल्क, मुफ्त मिलेगी दवा

वर्ष भर होता है नि:शुल्क आपरेशन

भिण्ड 17 अगस्त 2010

       सीएचएल अपोलो हॉस्पीटल इन्दौर द्वारा कटे होठ,कटे मसूडे एवं तालू के आपरेशन नि:शुल्क किये जा रहे है। उक्त संस्था विगत चार वर्षो से कटे होठ,कटे मसूडे एवं तालू से पीडित बच्चों के नियमित आपरेशन में सतत रूप से जुटी है। यदि कटे होठ,तालू या मसूडे का पूर्व ऑपरेशन हो चुका है और कोई त्रुटि रह गई है तो उसका भी नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। संस्था द्वारा चार वर्षो में लगभग 2 हजार रोगियों को अब तक लाभान्वित किया गया है।

       चिकित्सालय के डायरेक्टर एवं कन्सलटेल सर्जन डा जयदीप चौहान ने बताया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीज का अस्पताल में रहना, खाना,पीना सभी प्रकार की जांच ऑपरेशन एवं दवाईयाँ नि:शुल्क होती है। उनके चिकित्सालय में कटे होठ एवं तालू का उपचार प्रत्येक दिन किया जाता है। भिण्ड जिले के जन्म से कटे होठ, कटे मसूडे एवं तालू रोग से पीडित बच्चें के माता पिता से नि:शुल्क उपचार योजना का लाभ लेने की अपील की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए रोगी बच्चें एवं उनके परिजन को सीएचएल अपोलो अस्पताल इन्दौर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए रोगी के परिजन डा जयदीप सिंह चौहान के मोबाईल क्रमांक 9300001455 पर सम्पर्क कर सकते है। इसीतरह लेडलाईन दूरभाष क्रमांक 0731-4072550 और फैक्स क्रमांक 0731-2549095 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

       चिकित्सालय में उपलब्ध 24 घण्टे हेल्पलाईन पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 0731-2547676 नम्बर है। ईमेल- त्दढदृऋड़ण्थ्ण्दृद्मद्रत्द्यठ्ठथ्द्म.ड़दृ_ और बेवसाईट  .ड़ण्थ्ण्दृद्मद्रत्द्यठ्ठथ्द्म.ड़दृ_ पर सम्पर्क किया जा सकेगा। जिले के इच्छुक माता पिता एवं अभिभावक जो उक्त योजना का लाभ लेना चाहते है वे 07534-245555 और 245655 नम्बर पर रोगी का नाम, पिता का नाम , ग्राम पंचायत एव नगर का नाम सम्पर्क पता एवं मोबाईल या दूरभाष क्रमांक की जानकारी दे सकेगें।