मंगलवार, फ़रवरी 14, 2012

हम कहाँ थे,हम कहाँ जा रहे हैं - रजनी छाबड़ा


हम कहाँ थे,हम कहाँ जा रहे हैं

रजनी छाबड़ा
सुहाग के जोड़े,कुमकुम सने पग और
मेहँदी रचे हाथों से सजी संवरी दुल्हनिया
घोड़े पर सवार,सेहरे से सजे,
शाही शान से आते  दुल्हे  राजा
क्या ख्वाबों की बात हो जायेंगे
औत चटक,जनक जननी के जज़्बात जायेंगे
 
अपने जिगर के टुकड़े को
निगाहों से दूर बसने देना
क्या उन्हें मनमानी का परमिट दे गया
और अभिभावक क्या
उनका जीवन साथी सुझाने में
इतने अक्षम हो गए कि
नयी पौध द्वारा,वैवाहिक जीवन से पहले ही
खुद को आजमाना ज़रूरी हो गया
 
रिश्ते न हुए,
हो गयी मिठाई
चख लौ,भायी तो भायी
वरना  ठुकराई
आदम और हव्वा की
वर्जित फल खाने की  
 कहानी का दोहरान
आधुनिक पीड़ी चढ़ती जायेगी
दिशाहीनता की एक और सोपान
 
मृगतृष्णा सी तलाश
भटकन की राह दिखती है
तन मन की बेताबी बडाती  है
जीवंत  विश्वास,संस्कार और परम्पराएँ
क्यों न हम यही आजमाई राह अपनाये
 
कानून की कलम से लिखा
लिव इन का फैसला
सर पर सवार होने  न पाए
भारतीयता का परिवेश बदलने न पाए
हम भारतीय हैं,भारतीय रहेंगे
तपस्वनी धरा का यही औचित्य
सारी दुनिया को दिखलायें
 








शुक्रवार, फ़रवरी 10, 2012

भाजपा के मुरैना सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षत्रिय महासभा ने चुनावों में विरोध की चेतावनी दी

भाजपा के मुरैना सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का क्षत्रिय महासभा ने चुनावों में विरोध की चेतावनी दी
ए.बी.वी.पी नेता विमल तोमर की कथित हत्या से क्षुब्ध है क्षत्रिय महासभा
ग्वालियर / मुरैना 10 फरवरी 12 , कल तक भाजपा नेता और मुरैना सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर का साथ दे रहा और नरेन्द्र सिंह तोमर को पहले विधायक और फिर सांसद बनवाने वाला ग्वालियर चम्बल का क्षत्रिय समाज अब भाजपा नेता के खिलाफ मुखर विरोध में खड़ा हो गया है,  क्षत्रियों का एक प्रमुख संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सुर बदल गये हैं और ग्वालियर चम्बल के क्षत्रिय राजपूतों ने नरेन्द्र सिंह तोमर का म.प्र. में होने वाले सन 2013 के चुनावों में खुलकर विरोध करने की घोषणा कर दी है महासभा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  अखिल भारतीय क्षत्रिय  महासभा के  मीडिया प्रभारी रामराज सिंह राजावत ने बताया कि  विमल तोमर जी के मृत्यु को लेकर  भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव नरेन्द्र सिंह  तोमर को  एक   चेतावनी पत्र देगी  यदि आपने  विमल तोमर जी कि म्रत्यु  के कारणों के  सी  बी  आई  जांच नहीं  करायी  तो हम आपका  2013  के चुनावों में विरोध करेगे  क्योकि  विमल तोमर जी  क्षत्रिय  सामाज के  एक  ऊर्जावान कार्यकर्ता थे और  उन जैसा  व्यक्ति  आत्महत्या  कर ही नहीं सकता हैं  इसके  अलावा  हमें  संदेह हैं कि उनकी गर्दन पर जो  निसान हैं  वो गर्दन  के नीछे  के हिस्से में हैं  मतलब साफ़ हैं  कि उनकी हत्या हुई हैं  इसके लिए हम सी बी आई  जांच के मांग करते  हैं