शुक्रवार, अक्तूबर 19, 2012

फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का कमिश्नर ने मतदान केन्द्रों पर जाकर लिया जायजा

जिले में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का चंबल संभाग के कमिश्नर श्री अशोक शिवहरे ने आज विभिन्न मतदान केन्द्रों पर जाकर जायजा लिया और बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुद्धता के साथ निष्पादित करने के कड़े निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शिवहरे ने मेहगांव जनपदीय अंचल के ग्राम परोसा के मतदान केन्द्रों और गोरमी के मतदान केन्द्रों का आज अचानक दौरा कर फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।  
    कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव एवं तहसीलदार मेहगांव को निर्देश दिए कि वे बीएलओ को घर-घर पहुंचाकर मतदाताओं का सर्वे कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस दिन बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे, उसके बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर मतदाताओं को सूचित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध बनाई जाए और उसमें कोई त्रुटि न छोड़ी जाए। उन्होंने घर-घर जाकर सर्वे कार्य करने में बीएलओ को सहयोग देने के लिए एक बीएलओ के साथ एक पटवारी तैनात करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव को निर्देश दिए।
    कमिश्नर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे जब भी घर-घर जाकर भ्रमण करें, तो यह ध्यान रखें कि अगर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में गलत अंकित हो गया है, तो उसका नाम सही करें। अगर किसी मतदाता की आयु गलत दर्ज हो गई है, तो आयु को सही करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है, तो उसको नोट कर लें और उस मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने हेतु तहसीलदार को प्रस्ताव भेजें। कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 18 वर्ष आयु के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस आयु वर्ग का कोई मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटने पाए।
    कमिश्नर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि मतदाताओं द्वारा बीएलओ को जो भी आवेदन फार्म प्रस्तुत किए जाए, उसकी उनको पावती अवश्य दी जाए। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि किसी मतदाता का नाम दो जगह की मतदाता सूची में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे मतदाताओं को समझाएं कि दो जगह मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने वाले मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसलिए यह उनके हित में है कि वे एक जगह की मतदाता सूची से अपना नाम विलोपित करा दें।
    कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि वे सही मतदाता सूची बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक करें। इसके लिए वे जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यावसाईयों एवं शिक्षकों आदि की बैठक लेकर उन्हें सही मतदाता सूची बनाने में सहयोग देने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि वे बीएलओ को उनके कर्तव्यों से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि वे सुचारू रूप से अपने कार्य का निष्पादन कर सकें। कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि वे बीएलओ को उनके कर्तव्यों के प्रति प्रशिक्षित भी कराएं।
    कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि मतदाता सूची सही-सही बनाई जानी चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहाकि सही मतदाता सूची बनाने के लिए आम लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें समझाईश दी जाए कि अगर मतदाता सूची में किसी का नाम गलत अंकित हो गया है, अथवा आयु गलत लिख गई है अथवा किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है या किसी मतदाता के पिता या पति का नाम गलत दर्ज हो गया है अथवा फोटो गलत लग गया है, तो उसको दुरूस्त कराने हेतु वे शीघ्र आगे आए, ताकि सही मतदाता सूची बन सके। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए पूरी निष्ठा, मेहतन एवं लगन से कार्य करने के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और बीएलओ को निर्देश दिए।