सोमवार, फ़रवरी 20, 2017

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन


आंगनबाडी भवन का किया उदघाटन, यात्री प्रतिक्षालय की दी मंजूरी
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा गोहद की ग्राम पंचायत झांकरी के ग्राम मकाटा में 4 लाख रूपए की राशि से मेनरोड से मकाटा तक विधायक निधि से स्वीकृत की गई सीसी सडक का आज भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम मकाटा में 7.80 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत नवीन आंगनबाडी भवन का उदघाटन किया। राज्यमंत्री श्री आर्य ने मकाटा तिराहा पर एक लाख रूपए की लागत से यात्री प्रतिक्षालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
    इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी सर्वश्री हरनारायण सिंह कुशवाह,दशरथ सिंह गुर्जर, कैलाशनारायण कुशवाह, सोबरन पटेल, पप्पू यादव, नरेन्द्र सिंह राणा, मंगल सिंह राणा, रामस्वरूप परिहार, गुलाब सिंह परिहार, हाकिम जाटव, पंचम सिंह, उत्तम सिंह गुर्जर, महेश राणा, नारायण परिहार, जगदीश कुशवाह, फूल सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रणवीर सिंह राणा एवं राजेन्द्र, विभागीय अधिकारी, मैदानी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने ग्राम मकाटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही ग्रामों के चहुंमुखी विकास को आगे बढाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास के प्रयासों में ग्राम पंचायते अपनी महति भूमिका अदा कर रही है। इसलिए यहां आंगनबाडी भवन का निर्माण किया जाकर सीसी सडक बनाई जावेगी। साथ ही क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतिक्षालय बनाया जावेगा। इन सुविधाओं से ग्रामवासी लाभ उठाकर ग्राम विकास की अवधारणाओं में अपनी महति भूमिका निर्वहन कर ग्राम पंचायत के कार्यो में सहयोग करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत गांव के विकास को आगे बढाते हुए शासन की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में सहायक होगी।
ग्राम खरौआ में पीडित परिवार को बंधाया ढांढस
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालंसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा के ग्राम खरौआ में राजा भैया गुर्जर के पिताजी किलेदार सिंह का निधन होने पर पीडित परिवार को आज ढांढस बंधाया। साथ ही दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। राज्यमंत्री श्री आर्य ने पीडित परिवार को इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं: