शुक्रवार, फ़रवरी 10, 2017

आदर्श ग्राम सोनी ने पकड़ी की विकास की रफ्तार

आदर्श ग्राम सोनी ने पकड़ी की विकास की रफ्तार


-
भिण्ड | 10-फरवरी-2017
 
   केन्द्र सरकार की सांसद आदर्श ग्राम योजना के माध्यम से भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिले के विकास खण्ड मेहगांव की ग्राम पंचायत सोनी ने विकास की दिशा में रफ्तार पकड ली है। जिसके अन्तर्गत इस आदर्श ग्राम सोनी ने जिला प्रशासन के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए है।
   जिले के विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम सोनी को आदर्श ग्राम बनाने का सपना पूर्ण करने की दिशा में जिला प्रशासन के माध्यम से सडक, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में सुविधाऐं प्रदान करने की अनुकरणीय पहल की गई है। इन सुविधाओं से आदर्श ग्राम सोनी विकास की ओर अग्रसर होकर अन्य पंचायतो को भी सुविधाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत बन गया है।
   आदर्श ग्राम सोनी के विकास की दिशा में प्रशासन और विभिन्न विभागो के माध्यम से मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने की अनुकरणीय पहल की है। साथ ही ग्राम पंचायत सोनी द्वारा सर्वांगीण विकास की दिशा में ग्राम सोनी को आदर्श ग्राम बनाने की पहचान उपलब्ध कराई गई है। इस दिशा में क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद, विधायक मेहगांव चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी और कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी द्वारा अथक प्रयास किए जाकर सोनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में अथक प्रयास किए गए है।
   सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत सोनी ग्राम पंचायत के क्षेत्र में ग्रामीण विकास की दिशा में भव्य गेट का निर्माण कराया गया है। साथ ही संपूर्ण ग्राम में सीसी सडक बनाई जा चुकी है। इसीप्रकार पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और शासकीय हाईस्कूल की सौगात दी जा चुकी है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति जनजााति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही नशामुक्ति की दिशा में सभी ग्राम वासियों ने नशा छोड दिया है।
   आदर्श ग्राम सोनी में नवीन पंचायत भवन, आंगनबाडी केन्द्र, खेल मैदान, परकोलेशन टेंक, नाली निर्माण और सामुदायिक विकास की दिशा में कदम उठाए जाकर आदर्श ग्राम का दर्जा दिया जा चुका है। इसीप्रकार किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में कृषि विभाग के माध्यम से प्याज और अन्य किस्म की खेती का लाभकारी बनाने के प्रयास किए गए है। इस ग्राम में विधायक निधि से प्रतीक्षालय डिवायडर के लिए राशि मुहैया कराई जाकर कार्य पूर्ण करा दिया गया है। ग्राम पंचायत सोनी में आरचीटेक्ट के माध्यम से पूरी पंचायत का 4 करोड 93 लाख रूपए प्लान तैयार कराया जाकर मूलभूत सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। साथ ही बीपीएल कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन और खाद्यान्न की सुविधा पात्र व्यक्तियों को निरंतर प्रदान की जा रही है।
   आदर्श ग्राम सोनी में मध्यान्ह भोजन,प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल स्कूल में शिक्षको की व्यवस्था छात्रों की संख्या के मान से सुनिश्चित की जा चुकी है। इसीप्रकार ग्राम पंचायत के अन्दर आने वाले आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कांजी हाउस का भी निर्माण कराया जा चुका है। साथ ही गायों के लिए गऊशाला बनाने की पहल की है। इसीप्रकार गांव में पात्र व्यक्तियों के यहां 15 पशुसेट निर्माण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। आदर्श ग्राम सोनी के हर परिवार में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। साथ ही गांव में शांतिधाम का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिसमें विद्यार्थियों को अच्छे ग्राउण्ड में खेलने की सुविधा प्राप्त हो रही है। साथ ही कर्मकार मण्डल योजना के अन्तर्गत कारीगरो के श्रमिक कार्ड बनाए गए है। जिसमें 22 प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे है।
   सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत जिले के विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम सोनी को विकास की मुख्य धारा में जोडने की पहल पूर्ण की जा चुकी है। साथ ही प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना, विद्युतीकरण, पीएचई के माध्यम से पेयजल टंकी, हैण्डपंपो का विस्तार किया जा चुका है। स्वच्छता को सभी परिवारों ने अपनाने की पहल की है। साथ ही इस ग्राम के ग्रामीणों को आवागमन की दृष्टि से ग्वालियर-इटावा रेल लाईन से जोडा जाकर रेल्वे स्टेशन की भी सुविधा दी जाचुकी है। इसीप्रकार ग्वालियर-भिण्ड, मेहगांव और सोनी-मुरैना से जोडने की दिशा में सडको का जाल बिछाया जा चुका है। इन सभी ग्राम विकास की दिशा में किए गए कार्यो से अब ग्राम पंचायत सोनी आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो चुका है।

जेलो की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी-श्री मीणा एडीजीपी श्री मीणा ने किया जिला जेल भिण्ड का निरीक्षण

जेलो की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी-श्री मीणा


एडीजीपी श्री मीणा ने किया जिला जेल भिण्ड का निरीक्षण
भिण्ड | 10-फरवरी-2017
 
 
 
   अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक जेल श्री जीआर मीणा ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश की जेलो की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास जारी है। इस दिशा में जेलो का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाऐं और अधिक चुस्त एवं दुरूस्त बनाने की पहल जारी है। वे आज जिला जेल भिण्ड के कैम्पस और जेल की व्यवस्थाओं के सुधार की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में अधिकारियों और पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
    निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द दांगी, जेलर श्री ओपी पाण्डेय, विभागीय अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी उपस्थित थे।
    एडीजीपी जेल श्री जीआर मीणा ने कहा कि जेलो की दशा सुधारने की दिशा में बाउण्डरीवाल, केदियो की बेरिक व्यवस्था, भोजन, शौचालय, साफ-सफाई की दिशा में निरीक्षण के दौरान अवलोकन किया गया है। उन्होंने कहा कि नवीन जिला जेल भिण्ड का निर्माण कार्य जारी है। तब तक के लिए बर्तमान जेल में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उप जेल गोहद एवं मेहगांव का भी निरीक्षण किया गया है। इन तीनो जेलो में सीसीडी केमरा शीघ्र लगाने की पहल की जावेगी। साथ ही जेलो के कैम्पस और केदियो की बेरिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जावेगा। उन्होंने कहा कि जेल कर्मचारियों को रायफल का प्रशिक्षण देने की कार्यवाहियां जारी है।
    एडीजीपी जेल श्री मीणा ने कहा कि केदियो को उद्योग धन्धो के प्रति जागरूक करने के प्रयास प्रदेश की बडी जेलो में किए जा रहे है। जिला जेलो में भी इस व्यवस्था को लागू कराने की पहल की जावेगी। जिससे केदी बाहर निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा में जुड सके। नई जिला जेल भिण्ड में प्रारंभ होने पर इस व्यवस्था को लागू कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि जेल निरीक्षण में केदियों की आवश्यकता और कठिनाईयों को सुना जाकर उनके निदान की पहल की जावेगी। जिला जेल भिण्ड में दो केदी टीवी से ग्रसित पाए गए है। साथ ही गोहद जेल में एक केदी मानसिक रोगी मिला है। जिनको बेहतर इलाज देने के प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि केदियों को जेल प्रशासन के माध्यम से भोजन सामग्री और आवश्यक बस्तुऐं प्रदान की जा रही है। साथ ही जेलो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदियों से मुलाकात करने वाले परिजनो की बारीकी से जांच की जाकर जेल के भीतर सामग्री ले जाना प्रतिबंधित किया गया है।
     श्री मीणा ने कहा कि व्यवस्था के तौर पर जेलर श्री ओपी पाण्डेय को यहां ग्वालियर से तैनात किया था। जिनको शीघ्र वापिस किया जाकर नए जेलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। एडीजीपी श्री मीणा ने जिला जेल की बाउण्डरीवाल, शौचालय, साफ-सफाई, सीवर सिस्टम, कर्मचारियों के आवास, खिडकी दरवाजे और पेयजल की पाईप लाईन का जायजा लिया। साथ ही व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जेलर को निर्देश दिए कि नाईट राउण्ड लिया जावे। साथ ही अनुशासन की दिशा में कर्मचारियों की ड्यूटी को बेहतर बनाने के प्रयास किए जावे। उन्होंने मुलाकाती पंजी के अलावा अन्य प्रकार की पंजियों का अवलोकन कर केदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पुलिस लाईन के रक्षित निरीक्षक श्री अरविन्द दांगी को निर्देश दिए कि मुल्जिम पेशी के लिए केदियों को ले जाने के लिए भेजे जाने वाले गार्ड को सुरक्षा की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए जावे। साथ ही उनको न्यायालय में पेशी पर लाने और ले जाने के दौरान किसी भी प्रकार की बस्तु केदियों के परिजनो से प्राप्त नहीं की जावे। साथ ही किसी प्रलोभन में नहीं आवे। इस दिशा में सख्त हिदायत दी जानी चाहिए।
    जेल एडीजीपी श्री मीणा ने जिला जेल में 6 बैरिको में 249 केदियों के रखने की व्यवस्था देखी। साथ ही बीडियो कॉन्फ्रेस का अवलोकन किया। इसीप्रकार केदियों के लिए बनाई जा रही सब्जी, दाल, आलू, बेगन और रोटियों का अवलोकन किया। इसीप्रकार केदियों से चर्चा कर उनकी कठिनाईयां एवं समस्याऐं जानी और उनके निदान के निर्देश जेल प्रबंधन को दिए। साथ ही जिला जेल में पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की हकीकत जानी और सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश जेलर को दिए। उन्होंने जेलर को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चोबंद बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों की पूर्ति की दिशा में कदम उठाने की बात कही। उन्होंने जेल परिसर में केदियों के परिजनो की मुलाकात व्यवस्था और प्रहरी कक्ष का जायजा लिया।

कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का दौरा कार्यक्रम

कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का दौरा कार्यक्रम


-
भिण्ड | 10-फरवरी-2017
 
   किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भिण्ड जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 12 फरवरी 2017 रविवार को पधार रहे है।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री बिसेन 12 फरवरी को प्रातः 4 बजे ग्वालियर से कार द्वारा सर्किट हाउस भिण्ड पहुंचेंगे। कृषि मंत्री श्री बिसेन प्रातः 9 बजे भिण्ड जिले के मेहगांव, गोहद एवं भिण्ड विकास खण्ड के ओला प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलो का निरीक्षण करेंगे। कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन प्रातः 11 बजे ओला प्रभावित फसलो के निरीक्षण के उपरांत भिण्ड से कार द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कृषि श्री बिसेन किसानों की ओला प्रभावित फसलो का लेंगे जायजा

कृषि श्री बिसेन किसानों की ओला प्रभावित फसलो का लेंगे जायजा


कृषि उपज मण्डी मेहगांव के कार्यो का करेंगे निरीक्षण
भिण्ड | 10-फरवरी-2017
 
 
    प्रदेश के कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भिण्ड जिले के एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम 12 फरवरी 2017 के अन्तर्गत जिले भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद के क्षेत्र में किसानों की ओला प्रभावित फसलो का खेतो पर पहुचकर अवलोकन करेंगे। साथ ही कृषि उपज मण्डी मेहगांव के कार्यो का भी निरीक्षण करेंगे।
    कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन भिण्ड जिले में किसानों की ओले से प्रभावित फसलो का निरीक्षण कर भिण्ड, मेहगांव एवं गोहद क्षेत्र के किसानों के खेतो पर पहुंचकर सरसो, गेहूं, चना, मसूर आदि फसलो का अवलोकन करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा ओला प्रभावित किसानों की प्रभावित फसलो के सर्वे की जानकारी कलेक्टर जिला भिण्ड से प्राप्त करेंगे। साथ ही उनके बताए अनुसार जिले के विकास खण्ड भिण्ड, मेहगांव और गोहद के इलाके में भ्रमण कर फसलो की स्थिति का भी आंकलन किया जावेगा।