सोमवार, फ़रवरी 20, 2017

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन

राज्यमंत्री ने ग्राम मकाटा में किया सीसी सडक का भूमिपूजन


आंगनबाडी भवन का किया उदघाटन, यात्री प्रतिक्षालय की दी मंजूरी
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा गोहद की ग्राम पंचायत झांकरी के ग्राम मकाटा में 4 लाख रूपए की राशि से मेनरोड से मकाटा तक विधायक निधि से स्वीकृत की गई सीसी सडक का आज भूमिपूजन किया। साथ ही ग्राम मकाटा में 7.80 लाख रूपए की लागत से स्वीकृत नवीन आंगनबाडी भवन का उदघाटन किया। राज्यमंत्री श्री आर्य ने मकाटा तिराहा पर एक लाख रूपए की लागत से यात्री प्रतिक्षालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की।
    इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी सर्वश्री हरनारायण सिंह कुशवाह,दशरथ सिंह गुर्जर, कैलाशनारायण कुशवाह, सोबरन पटेल, पप्पू यादव, नरेन्द्र सिंह राणा, मंगल सिंह राणा, रामस्वरूप परिहार, गुलाब सिंह परिहार, हाकिम जाटव, पंचम सिंह, उत्तम सिंह गुर्जर, महेश राणा, नारायण परिहार, जगदीश कुशवाह, फूल सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रणवीर सिंह राणा एवं राजेन्द्र, विभागीय अधिकारी, मैदानी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने ग्राम मकाटा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही ग्रामों के चहुंमुखी विकास को आगे बढाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास के प्रयासों में ग्राम पंचायते अपनी महति भूमिका अदा कर रही है। इसलिए यहां आंगनबाडी भवन का निर्माण किया जाकर सीसी सडक बनाई जावेगी। साथ ही क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतिक्षालय बनाया जावेगा। इन सुविधाओं से ग्रामवासी लाभ उठाकर ग्राम विकास की अवधारणाओं में अपनी महति भूमिका निर्वहन कर ग्राम पंचायत के कार्यो में सहयोग करेंगे। साथ ही ग्राम पंचायत गांव के विकास को आगे बढाते हुए शासन की योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में सहायक होगी।
ग्राम खरौआ में पीडित परिवार को बंधाया ढांढस
    नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लालंसिंह आर्य ने जिले की विधानसभा के ग्राम खरौआ में राजा भैया गुर्जर के पिताजी किलेदार सिंह का निधन होने पर पीडित परिवार को आज ढांढस बंधाया। साथ ही दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। राज्यमंत्री श्री आर्य ने पीडित परिवार को इस दुख की घडी में धैर्य और संयम से काम लेने की सलाह दी।

स्कूल संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर

स्कूल संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर


बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल संचालको की बैठक आयोजित
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि आने वाला समाज ज्ञान के ऊपर निर्भर रहेगा। इसलिए सभी बोर्ड परीक्षाओं में वास्तविक परीक्षा अंक वाले विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर अपने समाज का नाम रोशन करें। इस दिशा में प्रायवेट हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संचालक नकल रोकने में प्रशासन का सहयोग करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, डीपीसी श्री डीपी शर्मा, बीआरसी भिण्ड श्री दशरथ सिंह कौरव सहित जिले के बीईओ एवं बीआरसी तथा शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के संचालक/प्राचार्य, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाऐं 1 मार्च 2017 से प्रारंभ होने जा रही है। विगत वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के समुचित प्रबंध किए गए थे। इस वर्ष भी  बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण विराम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्रायवेट विद्यालयों के संचालक नकल रोकने की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक तरह से समझते हुए अभी से अपने छात्रों को नकल नहीं करने की समझाईस दें।
    कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाईमटेबिल निर्धारित किया जा चुका है। यह परीक्षाऐं साफ-सुथरी होनी चाहिए। इस दिशा में सभी स्कूल संचालक/प्राचार्य परीक्षा केन्द्रों के बाहर किसी भी छात्र को परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी उपलब्ध नहंी करावे। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा होने से वास्तविक परीक्षार्थी अंक लाकर समाज में अपनी पहचान बनाने में सहायक होते है। साथ ही बुद्वि और कौशल से तरक्की की राह पकडने में आगे बढते है। उन्होंने कहा कि छात्रों को संस्कारवान बनाने एवं व्यवस्थित तरीके से क्लीन परीक्षा देने की भी पहल सभी प्रायवेट स्कूल संचालक सुनिश्चित करें।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बैठक में कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा नकल रोकने की दिशा में भरपूर सहयोग दिया जावेगा। साथ ही कोई भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी किसी भी प्रकार की अनियमितता परीक्षा के दौरान बरतता है, तब इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मोबाईल नम्बर पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए टीम बनाने में निजी विद्यालयो के संचालक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के रिश्तेदारों की ड्यूटी नहीं लगवाए। परीक्षा के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही परीक्षा के हॉल में केलकूलेटर ले जाने पर भी रोक रहेगी। पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जावेंगे।
    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा ने बैठक में कहा कि भिण्ड जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लिए 77 केन्द्र बनाए गए है। इन परीक्षाओं में प्रेक्षकों की तैनाती की जा रही है। साथ ही सीएस और एसीएस की ड्यूटी रेण्डमाईजेशन करकर  लगाई जावेगी। साथ ही परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रों पर नकल संबंधी चिट आदि के लिए सर्चिग टीम जांच करेगी। परीक्षाऐं शांतिपूर्वक कराने के प्रयास किए जावेंगे। बैठक में अशासकीय विद्यालयों के संचालको ने नकल रहित बोर्ड परीक्षाऐं कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी - कलेक्टर

बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी - कलेक्टर


परीक्षा में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, टीएल बैठक में दिए निर्देश
भिण्ड | 20-फरवरी-2017
  कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2017 के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। जिसके अन्तर्गत हायर सेकेण्डरी की 1 मार्च 2017 बुधवार एवं हाईस्कूल की 2 मार्च 2017 गुरूवार से आयोजित की जा रही है। इन दोनो बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरा से निगरानी कराई जावेगी। जिससे विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नकल पर पूर्ण विराम लगाया जा सके। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागर में टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
   बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा एवं डॉ. अनुज रोहतगी, एसडीएम भिण्ड श्री संतोष तिवारी, अटेर श्री यूएस सिकरवार एवं  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जिले के तहसीलदार, सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने कहा कि विगत वर्ष के दौरान 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत नकल को पूर्ण विराम लगाया गया था। इस वर्ष भी आगामी 1 मार्च 2017 से प्रारंभ होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां एक सप्ताह में पूर्ण की जावे। इस दिशा में सभी परीक्षा केन्द्रों का एसडीएम भ्रमण कर परीक्षा केन्द्र की खिडकियों पर जाली लगवाने की व्यवस्था करें। साथ ही केन्द्र पर आने जाने के लिए रास्ते ठीक कराए जावें। केन्द्र पर पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि दोनो वोर्ड परीक्षाओं के लिए सर्च टीम परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व प्रातः 7 बजे से छात्र-छात्राओं की नकल संबंधी तलाशी लेगी।
   कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाऐं प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जावेगी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तैयारियों की दिशा में परीक्षा केन्द्रों की बैठक आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी बोर्ड परीक्षा में अहम भूमिका है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 77 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। बोर्ड परीक्षाओं में हायर सेकेण्डरी में 26 हजार 732 एवं हाईस्कूल में 29 हजार 925 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन  परीक्षा में निगरानी के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर प्रायवेट बालेन्टियर तैनात किए जावेंगे। जो प्रशासन को परीक्षा की गतिविधियों से अवगत कराएंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर तक धारा 144 प्रभावशील रहेगी। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के लिए छात्र को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। जिससे डाउट की स्थिति में उसे सर्च किया जाकर फर्जी छात्र का पता लगाया जा सकेगा।
   बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केन्द्रों पर लगाए जावेंगे। जिनके माध्यम से नकल पर पूर्ण विराम लगाने के लिए निगरानी की जावेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इन परीक्षाओं के लिए सर्च टीम में रिजर्व में लगाए गए कर्मचारी भी परीक्षा केन्द्र के बाहर छात्रों की सर्चिंग में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रायवेट शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जावेगी। विभागीय अधिकारी और राजस्व अधिकारी परीक्षा केन्द्रों के शौचालयो का परीक्षा के पूर्व निरीक्षण करें। साथ ही नकल सामग्री मिलने पर संबंधितो के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की बाउण्डरीवाल को भी तहसीलदार, एसडीएम देखकर नकल रहित परीक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दिशा में परीक्षा के एक दिन पूर्व भ्रमण किया जावे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रौन क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र अधिक है, इसलिए भिण्ड के साथ रौन क्षेत्र में भी नकल विरोधी कार्यवाहियों को बढाया जावेगा। साथ ही गोरमी इलाके में भी समुचित प्रबंध किए जावेंगे।
   इसीप्रकार अटेर क्षेत्र पर भी विशेष फोकस किया जाकर गोहद और लहार क्षेत्र में नकल पर पूर्ण विराम लगाने की कार्यवाहियों को अंजाम दिया जावेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र अध्यक्ष एवं सहायक केन्द्र अध्यक्ष की ड्यूटी के लिए रेण्डमाईजेशन कराया जावेगा। इसीप्रकार बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्र पर तैनात की जाने वाली सर्च टीम के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम द्वारा पास जारी किए जावेंगे। जिससे परीक्षा केन्द्र पर अनावश्यक रूप से पहुंचने वाले व्यक्ति पर विराम लगेगा। कलेक्टर ने कहा कि कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत क्लास रूम के अन्दर का फोटो लेना प्रतिबंधित किया गया है। बल्कि पत्रकार परीक्षा केन्द्र के मेन द्वार (हॉल) से फोटो ले सकते है। जिसके लिए प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के जिला स्तरीय पदाधिकारी पर सहायक संचालक जनसंपर्क द्वारा जारी पास होना चाहिए।
   बोर्ड परीक्षाओं के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र पर इनवीजलेटर एवं अन्य कर्मचारी का मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा में सीएस के कार्यालय में मोबाईल जमा करा सकते है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर कोई भी संचालक/प्राचार्य छात्रों को डायरेक्शन नहीं देगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र की किसी भी गतिविधि से सीधे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जनपद पंचायत, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा नियुक्त ऑब्जर्वर को मोबाईल पर जानकारी दी जा सकती है।
जनसुनवाई एवं टीएल के आवेदनों की समीक्षा
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान आम जनता से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को स्वयं एवं फील्ड स्तर के अमले से एक सप्ताह में उनका निदान कराने के निर्देश दिए। इसीप्रकार टीएल से संबंधित आवेदनो पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर उनका निदान भी सप्ताह के भीतर करने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिससे आवेदनों से संबंधित व्यक्तियों को समय रहते राहत मिल सके।
सीएम हैल्पलाईन के प्रक्ररणों की विभागवार समीक्षा
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन में एल-1 से लेकर एल-4 तक की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह में किया जावे। जिससे प्रकरण से संबंधित व्यक्ति समय पर अपने आवेदन का लाभ उठा सके।
पीजीटीएल पर कार्यवाही
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में पीजीटीएल के प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रकरण वार सुझाव और मांग का निदान समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।