मंगलवार, फ़रवरी 28, 2017

ग्राम नाटोली में जागरूकता शिविर आयोजित

ग्राम नाटोली में जागरूकता शिविर आयोजित


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड मा.श्री तारकेश्वर सिंह के निर्देशन में एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार महिला एवं बच्चो की सुरक्षा की आवश्यकता एवं संरक्षण विषय पर जिले की शा.मावि. नाटोली पर जागरूकता शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया।
   शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भिण्ड श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, मजिस्ट्रेट श्री शरद जायसवाल, सुश्री रेनू खान, श्री संजय जैन, विधिक सहायता अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव, पैरालीगल, बालेटियर्स श्री फिरोज खांन, श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह, विद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी, छात्र-छात्राऐं तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
   न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ग्रामीण अंचल में वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्ष लगाकर बातावरण को स्वच्छ करने की दिशा में भी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अपने बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए नियमित विद्यालय भेजे। जिससे वे पढलिखकर आपके गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने में सहायक हो सके। उन्होंने कहा कि लिंग अनुपात में बढते हुए अन्तर को ध्यान में रखते हुए लडका और लडकी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को विधिक सहायता लेने की दिशा में विस्तार से जानकार दी । मजिस्ट्रेट श्री शरद जेसवाल एवं सुश्री रेनु खान द्वारा शिविर में बच्चों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यो के बारे में अवगत कराया।
   विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं के लिए भरण पोषण का प्रावधान एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के संबंध में अवगत कराया। इसीप्रकार बच्चो की शिक्षा के दिशा में प्रदत्त अधिकार, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी। शिविर का संचालन पीएलव्ही श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने किया। अंत में आभार ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा सभी के प्रति प्रकट किया।

ग्राम जामना में नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ग्राम जामना में नशा उन्मूलन पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
 
    जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा.श्री तारकेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन के तहत शामावि जामना भिण्ड पर नशा उन्मूलन के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है।
    शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन, सरपंच श्री जितेन्द्र यादव, सचिव श्रीमती डोली कुशवाह, अध्यापक श्री रामशरण गोयल एवं श्री अभिजीता, छात्र-छात्राऐं एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री संकर्षण पाण्डेय द्वारा नशा पीडितो को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के संबंध में बताया गया कि किसी प्रकार का नशा करने से अनेक प्रकार की बीमारियों का सामना करना पडता है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी कुप्रभाव पडता है। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत बच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव होते है तथा आप एक ऐसा सपना देखिए कि अच्छे भविष्य का सफल एवं उज्जवल बनाए तथा नशा से पडने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी विस्तार से जानकारी दी गई।
    जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री संजय जैन ने शिविर में बताया कि नशा मुक्ति हम सभी के लिए घातक सिद्व हो सकती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति और बच्चा उसका सेवन नहीं करे। साथ ही नशे जैसी बुराई से दूर रहे। क्योंकि नशा नाश की जड है। शिविर में नशा मुक्ति की दिशा में बच्चो को शपथ दिलाई। शिविर में अध्यापक श्री रामशरण गोयल ने नशा मुक्ति आधार पर कहानी सुनाई। कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री जितेन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

220 नागरिको के आवेदनों पर कार्यवाही
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख कक्ष पर किया गया। जिसमें दो दिव्यांगो को उपकरण प्रदान की गई साथ ही 220 आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान नागरिको के सभी आवेदन विभिन्न विभागो के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित किए गए। साथ ही दिव्यांग श्री अमन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी वार्ड क्र37 अटेर रोड भिण्ड एवं श्री राजकुमार पुत्र सीताराम सिंह निवासी किन्नोठा ग्राम पंचायत कनावर जनपद भिण्ड द्वारा प्रस्तुत की गई व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल की मांग पर तत्काल सुनवाई की जाकर उन्हें संबंधित उपकरण प्रदान किए गए।
    इस जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, आपूर्ति अधिकारी श्री सीआर कौशल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री आईएस नेगी, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री डीआर साहू एवं विभिन्न विभागो के जिला, अनुभाग, तहसील, विकास खण्ड और नगरीय निकाय के अधिकारी और जनसुनवाई में आए नागरिक उपस्थित थे।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने जनसुनवाई के दौरान बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, राशनकार्ड, बीमारी से पीडित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार हैण्डपंपो का संधारण, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, अविवादित नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, भूमि पर कब्जा, महिला/पुरूष के लडाई-झगडे-मारपीट, श्रमिक कार्ड, आदि के आवेदनो पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की गई

बालको के संरक्षण की दिशा में कार्यशाला आयोजित

बालको के संरक्षण की दिशा में कार्यशाला आयोजित


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानो पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल भिण्ड पर किया गया।
    कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. मनोज जैन ने बताया कि बच्चों के प्रति दिनो-दिन आपराधिक प्रवृत्तियॉ बढती जा रही है। बच्चे अपने प्रति होने वाली इन घटनाओं से अनजान रहते है। जिसका फायदा असामाजिक प्रवृत्ति वाले लोग उठाते है, ये लोग अधिकांशतः आपसी परिचितों में से ही होते है। इसलिए उन्होने बच्चों को समझाइस दी कि कोई भी असुरक्षित लगने वाली बात बच्चों द्वारा अपने माता-पिता या भरोसेमंद व्यक्ति को अवश्य बतानी चाहिए।   
     बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा ने भी बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श (गुड टच एण्ड बेड टच) की पहचान से बच्चों को अवगत कराया। साथ ही बच्चों को एनीमेटेड लघु फिल्म कोमल के माध्यम से भी समझाईस दी, जिसके प्रति बच्चों में काफी उत्साह था। इसीप्रकार बच्चों को पोक्सो एक्ट के अंतर्गत सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श (गुड टच एण्ड बेड टच) के विषय पर विस्तार से अवगत कराया।
    प्रशिक्षण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती राज खण्डेलवाल एवं जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री कुलदीप सिंह कुशवाह, परामर्शदाता श्री सतेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री ब्रह्मप्रकाश शर्मा, सुशील शर्मा एवं सुधीर शर्मा, प्रशिक्षणार्थी, विद्यालय के शिक्षक और बडी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

वेबपोर्टल निर्माण हेतु जानकारी अपडेट करने के निर्देश

वेबपोर्टल निर्माण हेतु जानकारी अपडेट करने के निर्देश


-
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुखों को जिले की नवीन जीआईजीडब्ल्यू गाईड लाईन पर आधारित वेबपोर्टल निर्माण के लिए जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।
   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलो की वेबसाइट को एकरूपता प्रदान करने की दिशा में पोर्टल विकसित किया गया है। भिण्ड जिले के समस्त विभागो की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए समस्त विभाग प्रमुखो को निर्देश जारी कर दिए गए है। यह जानकारी हार्ड कॉपी में ई-गवर्नेश कार्यालय कलेक्ट्रेट भिण्ड एवं सॉफ्ट कॉपी कार्यालय की ई मेल आईडी  degmbhind@gmail.com पर 21 फरवरी 2017 तक उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित प्रपत्र प्रेषित कर दिए गए है। अधिक जानकारी के लिए जिला ई-गवर्नेश प्रबंधक श्री सौरभ उपाध्याय के मो.नं.9893310941 एवं सहायक प्रबंधक सुश्री रितु यादव के मो.नं.8109871121 पर संपर्क किया जा सकता है।